कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल रहे संदीप घोष पर उग्र भीड़ ने हमला बोल दिया। कोर्ट से बाहर निकलते समय एक व्यक्ति ने उनके सिर पर जोरदार थप्पड़ मार दिया।
Published: 03 Sep 2024, 7:41 AM IST
जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में फायरिंग की आवाज सुनाई दी है। खबर है कि पुलिस पार्टी पर राजौरी सेक्टर में फायरिंग हुई है। आधिकारिक जानकारी अभी आनी बाकी है।
Published: 03 Sep 2024, 7:41 AM IST
दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए आप के साथ गठबंधन पर, हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा, "आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन के बारे में बातचीत बहुत ही प्रारंभिक चरण में है। हम इस पर विचार कर रहे हैं। अगर अगले 2-3 दिनों में कोई और प्रगति होती है, तो हम आपको बताएंगे।"
Published: 03 Sep 2024, 7:41 AM IST
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में चल रही है। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा के AICC प्रभारी दीपक बाबरिया, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और अन्य मौजूद हैं।
Published: 03 Sep 2024, 7:41 AM IST
कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत सभी 4 आरोपियों को 8 दिन के लिए सीबीआई की रिमांड पर भेज दिया गया है। घोष समेत सभी चार आरोपियों को सीबीआई ने RG कर हॉस्पिटल में वित्तीय अनिमितताओं के मामले में सोमवार शाम को गिरफ्तार किया था।
Published: 03 Sep 2024, 7:41 AM IST
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बहराइच में आदमखोर भेड़िये के हमले की घटना पर कहा, "सरकार काम नहीं कर रही है इसलिए जानें (भेड़िये के कारण) जा रही हैं। जहां ऐसी घटनाएं हो रही हैं, वहां भी सरकार को काम करना चाहिए और अपना पूरा महकमा लगाकर परिवारों की जान बचानी चाहिए।"
Published: 03 Sep 2024, 7:41 AM IST
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम बिहार के हर जिले में जाएंगे, सबसे पहले कार्यकर्ता संवाद होगा, उसके बाद नवंबर-दिसंबर में हम जनता के साथ बिहार का दौरा करेंगे, चाहे वो जनसभा हो या पदयात्रा, लेकिन ये नवंबर-दिसंबर में होगा। मौजूदा दौरा पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद के लिए है।"
Published: 03 Sep 2024, 7:41 AM IST
पश्चिम बंगाल विधानसभा से एंटी रेप बिल पारित हो गया है। कई घंटों की चर्चा के बाद इस बिल को पारित कर दिया गय। इस बिल का आधिकारिक नाम अपराजिता महिला एवं बाल (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून संशोधन) 2024 है।
बंगाल विधानसभा में पेश एंटी रेप बिल पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार ने खुद कहा है कि कोलकाता देश का सबसे सुरक्षित शहर है।
Published: 03 Sep 2024, 7:41 AM IST
उत्तराखंड के चमोली जिले की नंदानगर तहसील में एक युवक द्वारा एक नाबालिग लड़की को कथित 'अश्लील इशारे' किए जाने को लेकर क्षेत्र में उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने निषेधाज्ञा जारी कर दी है ।
इस बीच, आरोपी युवक आरिफ खान को विशेष सत्र न्यायाधीश एवं जिला जज धर्म सिंह के समक्ष पेश किया गया। चमोली के विशेष लोक अभियोजक राकेश मोहन पंत ने बताया कि आरोपी को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है और उसे पुरसारी जिला जेल में रखा जाएग ।
चमोली के उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि सोमवार की शाम को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत नंदानगर तथा उसकी सीमा से 200 मीटर की परिधि के क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है ।
निषेधाज्ञा के तहत धरना—प्रदर्शन पर रोक के साथ ही पांच से अधिक व्यक्तियों के जमावड़े, हथियार और शस्त्रों के साथ आने—जाने तथा लोक शांति भंग करने से जुड़ी सामग्रियों के प्रेषण पर भी रोक लगा दी गयी है ।
Published: 03 Sep 2024, 7:41 AM IST
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "विपक्ष को चर्चा से भागना नहीं चाहिए... वेतन के मामले में मैं सदन में एक बयान दूंगा। ऐसा नहीं है कि किसी का वेतन रोका जा रहा है। सरकारी विभागों में सिस्टम को थोड़ा ठीक कर रहे हैं, आने वाले समय में उनका वेतन निकाल दिया जाएगा।"
Published: 03 Sep 2024, 7:41 AM IST
ममता बनर्जी सरकार की ओर से विधानसभा में पेश किए गए एंटी रेप बिल पर चर्चा हो रही है। बीजेपी इस बिल में कुछ संशोधन चाहती है, लेकिन ममता सरकार इस बिल को मौजूदा स्वरूप में ही पारित कराना चाहती है। इस गतिरोधके बीच बनर्जी ने कहा कि वह इस बिल पर विपक्ष के हर सवाल का जवाब देंगी।
Published: 03 Sep 2024, 7:41 AM IST
कोलकाता रेप-मर्डर के खिलाफ डॉक्टरों के प्रदर्शन के बीच पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के विशेष सत्र के आखिरी दिन एंटी रेप बिल पेश कर दिया है। बिल में दोषियो के लिए 10 दिन में फांसी का प्रावधान है।
Published: 03 Sep 2024, 7:41 AM IST
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात पर कहा, "राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ शिष्टाचार मुलाकात हुई। अब हम झारखंड विधानसभा चुनाव के बारे में चर्चा करेंगे। हम पूरी ताकत से सरकार चलाएंगे और भविष्य में चुनाव भी जीतेंगे।"
Published: 03 Sep 2024, 7:41 AM IST
कोलकाता में जूनियर डॉक्टर लालबाजार इलाके में धरना स्थल पर बैठे हैं। वे 9 अगस्त को आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।
Published: 03 Sep 2024, 7:41 AM IST
उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक जारी है। सोमवार देर रात भेड़ियों ने 5 साल की बच्ची को शिकार बनाया है। भेड़िये के ताजा हमले से स्थानीय लोग खौफजदा हो गए हैं।
भेड़िये ने इस बार ग्राम पंचायत पंडोहिया के गिरधरपुरवा में अनवर अली की 5 साल की बेटी अफसाना को निशाना बनाया। इस हमले में बच्ची घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए सीएचसी (महसी) भेजा गया है। भेड़िये के हमले में बच्ची आंशिक रूप से घायल हो गई। भेड़िये ने उसके गले पर हमला किया।
Published: 03 Sep 2024, 7:41 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 03 Sep 2024, 7:41 AM IST