
कांग्रेस ने रविवार को दावा किया कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत लगभग 23 लाख महिलाओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं, जिनमें से ज्यादातर 59 विधानसभा सीट से हैं, जहां 2020 के चुनावों में ‘‘कांटे की टक्कर’’ देखी गई थी।
Published: 05 Oct 2025, 8:00 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हुए विनाशकारी भूस्खलन पर गहरी चिंता व्यक्त की तथा केंद्र से प्रभावित राज्यों को राहत सहायता प्रदान करने का आग्रह किया।
रविवार को पश्चिम बंगाल के उत्तरी भाग में मिरिक और दार्जिलिंग पहाड़ियों में लगातार भारी बारिश के कारण हुईं भूस्खलन की घटनाओं में कई बच्चों सहित कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। इन घटनाओं में कई घर बह गए, सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और दूरदराज के कई गांवों का संपर्क टूट गया।
Published: 05 Oct 2025, 8:00 AM IST
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात पर कहा, "...इस समय सभी की हिस्सेदारी है और सभी की हिस्सेदारी के अनुसार हम काम करेंगे..."
Published: 05 Oct 2025, 8:00 AM IST
पूर्वी नेपाल में विभिन्न स्थानों पर कल रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ आई, जिसके कारण रविवार सुबह तक कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई।
सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के प्रवक्ता कालिदास धौवजी ने बताया कि पिछले दो दिनों में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण कोशी प्रांत में इल्लम जिले के विभिन्न स्थानों पर कम से कम 37 लोगों की मौत हुई है।
Published: 05 Oct 2025, 8:00 AM IST
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के कई क्षेत्रों में जलस्तर कम हुआ। पिछले दिनों आई भारी बारिश के बाद क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बनी हुई थी।
Published: 05 Oct 2025, 8:00 AM IST
बिहार में चुनाव की तैयारियों को लेकर चीफ इलेक्शन कमिश्नर (CEC) ज्ञानेश कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 22 नवंबर से पहले होंगे। चुनाव आयोग ने कहा कि चूंकि बिहार विधानसभा 22 नवंबर को भंग होने वाली है, इसलिए उससे पहले ही चुनाव होंगे।
Published: 05 Oct 2025, 8:00 AM IST
गुजगरात के पाटन जिले के राधनपुर के पास एक पिकअप वैन के ट्रक और दो मोटरसाइकिल से टकराने के बाद चार लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) वसंत नयी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 10 बजेमोती पिपली गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई।
Published: 05 Oct 2025, 8:00 AM IST
पूर्वी नेपाल के कोशी प्रांत में शनिवार रात से भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है।
Published: 05 Oct 2025, 8:00 AM IST
नेपाल और बांग्लादेश के बाद जॉर्जिया में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी में शनिवार को सरकार विरोधी हजारों प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन (ओर्बेलियानी पैलेस) पर धावा बोलने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी हिंसक झड़प हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन, पेपर स्प्रे और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़कर राष्ट्रपति भवन परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की। इसके बाद बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
देश में स्थानीय निकाय चुनाव के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन हो रहा है,जिनका अधिकांश विपक्षी दलों ने बहिष्कार किया, जो यूरोपीय संघ (EU) समर्थक हैं।
Published: 05 Oct 2025, 8:00 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 05 Oct 2025, 8:00 AM IST