दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और बुधवार को होने वाली नागरिक सुरक्षा से जुड़ी ‘मॉक ड्रिल’ से पहले गलत सूचना के प्रसार पर रोक लगाने के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच उभरे ‘नए और जटिल खतरों’ के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से बुधवार को ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित करने के लिए कहा है।
Published: 06 May 2025, 7:52 AM IST
गुजरात के सूरत शहर में मंगलवार शाम चार मंजिला एक निजी अस्पताल के भूतल पर आग लग गयी जिसके बाद सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अस्पताल के स्टोर रूम में लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है, लेकिन अग्निशमन कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद इस पर काबू पा लिया।
डीसीपी राकेश बारोट ने बताया, "अठवालाइन्स स्थित मिशन अस्पताल के भूतल पर स्टोर रूम में आग लग गई और धुआं अस्पताल के सभी हिस्सों में फैल गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।"
Published: 06 May 2025, 7:52 AM IST
AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने पंजाब-हरियाणा जल विवाद पर कहा, "समस्या है कि अभी गर्मियों की शुरुआत है और दिल्ली के कई इलाकों में पानी नहीं आ रहा है... दिल्ली में 2 नदियों से पानी आता है गंगा और यमुना। ये दोनों नदियां पंजाब से नहीं आती हैं... ये(दिल्ली सरकार) बहाने ढूंढ़ रहे हैं..."
Published: 06 May 2025, 7:52 AM IST
डोडा में अधिकारियों ने सार्वजनिक सुरक्षा, साइबर सुरक्षा के मद्देनजर वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि डोडा प्रशासन ने अभद्र भाषा, भड़काऊ बयानों और हिंसा भड़काने वाले कृत्यों के खिलाफ सख्त निषेधाज्ञा भी जारी की है।
डोडा के जिलाधिकारी हरविंदर सिंह द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारियों ने पाया है कि कुछ व्यक्ति और समूह साइबर प्रतिबंधों को दरकिनार करने और प्रतिबंधित ऐप, वेबसाइट और डिजिटल सामग्री तक पहुंचने के लिए वीपीएन का दुरुपयोग कर रहे हैं, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में पड़ रही है।
Published: 06 May 2025, 7:52 AM IST
बिहार के कटिहार जिले में मंगलवार तड़के एक कार और ट्रैक्टर के बीच टक्कर होने से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा समेली प्रखंड में उस दौरान हुआ जब कार सवार लोग एक शादी समारोह से सुपौल स्थित अपने घर लौट रहे थे।
कटिहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वैभव शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘समेली प्रखंड कार्यालय के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर कार की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति घायल हो गए।’’
उन्होंने बताया कि मरने वालों में सभी पुरुष थे।
शर्मा ने बताया कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हादसे के शिकार लोगों को नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
Published: 06 May 2025, 7:52 AM IST
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमले को 14 दिन हो चुके हैं। इस बीच हमारे नेताओं ने सरकार को 100% समर्थन देने की बात कही है। हमने बार-बार यह बात कही है कि आप पाकिस्तान और देशविरोधी ताकतों के खिलाफ कोई भी एक्शन लीजिए हम 100% आपके साथ खड़े हैं... सरकार ने खुद सर्वदलीय बैठक में सुरक्षा में भारी चूक को माना है..."
Published: 06 May 2025, 7:52 AM IST
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है। युद्ध की आशंका के बीच भारतीय वायुसेना भारत-पाक सीमा के दक्षिणी भाग पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले का अभ्यास करेगी। ये एयर एक्सरसाइज बुधवार और गुरुवार को होगा।
Published: 06 May 2025, 7:52 AM IST
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ यहां टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।
मुंबई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि गुजरात टाइटंस ने वाशिंगटन सुंदर की जगह अरशद खान को शुरुआती एकादश में मौका दिया है।
Published: 06 May 2025, 7:52 AM IST
निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों सहित विभिन्न हितधारकों के साथ व्यापक और नियमित संवाद पर जोर देने की पहल के तहत मंगलवार को यहां बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती के साथ बातचीत की।
इस मौके पर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और पार्टी कोषाध्यक्ष श्रीधर भी मौजूद थे।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी के साथ निर्वाचन सदन में बसपा नेतृत्व से बात की।
यह बैठक विभिन्न हितधारकों के साथ व्यापक और नियमित संवाद को बढ़ावा देने पर चुनाव आयोग के विचार के क्रम में है।
Published: 06 May 2025, 7:52 AM IST
राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू का नाम बदलकर ‘आबूराज तीर्थ’ करने और यहां मांसाहारी भोजन तथा शराब पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव का विरोध तेज हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे शहर की अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर पड़ेगा। स्वायत शासन विभाग की ओर से 25 अप्रैल को नगर परिषद आयुक्त को लिखे पत्र में माउंट आबू का नाम बदलकर 'आबूराज तीर्थ' करने तथा खुले में मांस-मदिरा पीने पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में आयुक्त से 'तथ्यात्मक टिप्पणी' मांगी गई है।
उल्लेखनीय है कि माउंट आबू के धार्मिक महत्व को देखते हुए पिछले साल अक्टूबर में नगर परिषद की बोर्ड बैठक में इसका नाम बदलकर 'आबूराज तीर्थ' करने का प्रस्ताव पारित किया गया था। यह प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया और अभी वहां लंबित है। इसके बाद राज्य में सत्ताधारी पार्टी के कई विधायकों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर माउंट आबू के धार्मिक महत्व को देखते हुए इसका नाम बदलने तथा खुले में मदिरापान व मांसाहार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
स्थानीय व्यापारियों की दलील है कि माउंट आबू को दुनियाभर में इसी नाम से जाना जाता है और नाम बदलने से भ्रम की स्थिति पैदा होगी। उनका कहना है कि साथ ही मांसाहारी भोजन व शराब पर प्रतिबंध लगाने से पर्यटकों की संख्या में भारी कमी आएगी। माउंट आबू होटल एसोसिएशन, लघु व्यापार संघ, सिंधी सेवा समाज, वाल्मीकि समाज, मुस्लिम औकाफ कमेटी, नक्की झील व्यापार संस्थान समेत 23 संगठनों ने सोमवार को उपखंड अधिकारी (एसडीएम) डॉ. अंशु प्रिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
अधिकारी ने बताया कि प्रस्ताव राज्य सरकार स्तर पर लंबित है। माउंट आबू होटल एसोसिएशन के सचिव सौरभ गंगाडिया ने बताया कि माउंट आबू में रोजाना करीब पांच से छह हजार पर्यटक आते हैं, जिनमें से ज्यादातर पड़ोसी राज्य गुजरात से होते हैं, जहां 'शराबबंदी' है। उन्होंने कहा, ‘‘माउंट आबू की पूरी अर्थव्यवस्था पर्यटन गतिविधियों पर आधारित है और माउंट आबू को 'तीर्थ' घोषित करने तथा शराब और मांस पर प्रतिबंध लगाने से अर्थव्यवस्था नष्ट हो जाएगी।" उन्होंने दावा किया कि माउंट आबू में पर्यटन संबंधी गतिविधियों से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से करीब 15000 लोग जुड़े हुए हैं और यदि पर्यटकों की संख्या में कमी आती है तो इससे उनकी आजीविका पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
Published: 06 May 2025, 7:52 AM IST
मथुरा स्थित कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मंगलवार को सुनवाई टाल दी और अगली तिथि 23 मई, 2025 निर्धारित की। इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्रा द्वारा की जा रही है। आज जब इस मामले में सुनवाई शुरू हुई, मुस्लिम पक्ष ने वाद संख्या 1 और 16 में संशोधित आवेदन के खिलाफ अतिरिक्त जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए समय मांगा।
अदालत को बताया गया कि विभिन्न आदेशों के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने उच्चतम न्यायालय के समक्ष याचिकाएं दायर कर रखी हैं जो लंबित हैं और उच्चतम न्यायालय द्वारा कोई आदेश पारित किए जाने तक इस मामले में सुनवाई टाली जाए। हिंदू पक्ष ने इसका विरोध किया। हालांकि अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि 23 मई निर्धारित की।
उल्लेखनीय है कि हिंदू पक्ष ने शाही ईदगाह ढांचा हटाने के बाद जमीन का कब्जा लेने और वहां मंदिर बहाल करने के लिए 18 मुकदमे दाखिल किए हैं। इससे पूर्व, एक अगस्त, 2024 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने हिंदू पक्षों द्वारा दायर इन मुकदमों की पोषणीयता (सुनवाई योग्य) को चुनौती देने वाली मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी थी।
Published: 06 May 2025, 7:52 AM IST
कन्हैया कुमार ने कहा पटना में छात्रों पर जो लाठीचार्ज हुआ है, हमारे लिए ये बेहद दुखद और चिंता का विषय है। हम उसकी कड़ी भर्त्सना करते हैं। हमारी मांग है- बिहार में लाठीचार्ज की घटना की निष्पक्ष और न्यायिक जांच हो और जो भी अधिकारी दोषी हों, उन पर कार्रवाई की जाए। बीपीएससी का ऑडिट हो, क्योंकि इस संस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं बिहार में पलायन, रोजगार और शिक्षा की स्थिति बहुत ही अहम मुद्दा है। कांग्रेस पार्टी छात्र हितों के लिए उनके साथ मजबूती से खड़ी है।
Published: 06 May 2025, 7:52 AM IST
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने पटना में शिक्षक अभ्यर्थियोंं पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि पटना से एक बहुत ही दुखद खबर आ रही है। बिहार के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने फिर से बर्बर लाठीचार्ज किया है। यह पहला मामला नहीं है। पहले भी कई बार अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया है। यह सब इसलिए भी हो रहा है, क्योंकि डबल इंजन की फर्जी सरकार अहंकार में है। बिहार में नौकरियों का अंबार होना चाहिए, लेकिन वहां लाठियों की बौछार है। प्रदेश में बेरोजगारी दर, देश के बेरोजगारी दर से ज़्यादा है और ग्रामीण क्षेत्र की बेरोजगारी तो और भी चिंताजनक है। प्रदेश में छात्र अपना भविष्य बेहतर बनाने के लिए बहुत ही अमानवीय स्थिति में रहते हैं और संघर्ष करते हैं, लेकिन जब नौकरी का नंबर आता है तो उनके साथ अन्याय होता है। बिहार में छात्रों की मांग को सुना तक नहीं जाता। उनके साथ BPSC द्वारा लगातार अन्याय होता है। बिहार में लगभग 4 लाख पद खाली हैं और 2 लाख पद अकेले शिक्षा के क्षेत्र में खाली हैं।
Published: 06 May 2025, 7:52 AM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज हरियाणा के करनाल पहुंचकर पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से की मुलाकात की। एक्स पर मुलाकात की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा, पहलगाम हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल जी के शोकाकुल परिवार से मिलकर उनका दुख बांटा, उन्हें सांत्वना दी। अपार दुख में भी उनका हौसला और साहस देश के लिए एक संदेश है - हमें एकजुट रहना है। पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है। सरकार को विपक्ष का पूरा समर्थन है - गुनहगारों को ऐसी सज़ा मिले कि कोई हिन्दुस्तान की ओर आंख उठाने की जुर्रत न करे। पीड़ित परिवारों के साथ पूरा देश आज इंसाफ का इंतजार कर रहा है।"
Published: 06 May 2025, 7:52 AM IST
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को पत्र लिखकर कहा कि पहलगाम हमले पर सुरक्षा एजेंसियों की प्रतिक्रिया ‘‘मनमानी कार्रवाई’’ प्रतीत होती है। उन्होंने सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिए जाने या कड़े सार्वजनिक सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किए जाने की ओर इशारा किया।
आगामी दिनों में अमरनाथ यात्रा शुरू होने का जिक्र करते हुए महबूबा ने गिरफ्तारी और दंडात्मक उपायों की नीति को समाप्त करने तथा निर्दोष लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सिन्हा से हस्तक्षेप करने का भी आग्रह किया। महबूबा ने पत्र में कहा, ‘‘विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की प्रतिक्रिया एक केंद्रित जांच की तुलना में मनमानी कार्रवाई की तरह अधिक प्रतीत होती है। 3,000 से अधिक गिरफ्तारियां और लगभग 100 लोगों को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिए जाने की सूचना मिली है।’’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या चिंताजनक है और यह न्याय नहीं बल्कि सामूहिक दंड को दर्शाती है। महबूबा ने कहा, ‘‘इस दृष्टिकोण से न केवल परिवारों और समुदायों के अलग-थलग पड़ने का खतरा है, बल्कि यह सवाल भी उठता है कि यह सब हमें कहां ले जाएगा? हालांकि हम सभी स्पष्ट रूप से न्याय के पक्ष में हैं, लेकिन वर्तमान में की जा रही कार्रवाई सामूहिक प्रतिशोध के समान है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी लोकतांत्रिक और जिम्मेदार समाज अपने लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार स्वीकार नहीं कर सकता है या नहीं करना चाहिए। मैं लंबे समय से कहती रही हूं कि कश्मीर के लोगों ने सद्भावना का हाथ बढ़ाया है।’’ पीडीपी प्रमुख ने कहा कि अब बाकी देश को भी उसी तरह जवाब देना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह अत्यंत निराशाजनक है कि कुछ आतंकवादियों की गतिविधियां अब यह तय कर रही हैं कि सुरक्षा एजेंसियां हालात पर किस प्रकार प्रतिक्रिया देंगी तथा निर्दोष नागरिकों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी रहेगा।’’
Published: 06 May 2025, 7:52 AM IST
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर बुधवार को होने वाली मॉक ड्रिल से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में दिन-रात गश्त बढ़ा दी है तथा पर्यटन एवं बाजार स्थलों पर खासतौर पर ध्यान दिया जा रहा है। कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, जनपथ, यशवंत पैलेस, गोल मार्केट और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों सहित प्रमुख क्षेत्रों को कवर करने के लिए विशेष गश्ती इकाइयों को तैनात किया गया है। पुलिस की एक टीम मंगलवार सुबह से कनॉट प्लेस की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रख रही है।
Published: 06 May 2025, 7:52 AM IST
झारखंड: संविधान बचाओ रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "खुफिया विफलता है, सरकार ने इसे स्वीकार किया है और वे इसे हल करेंगे। अगर उन्हें यह पता था, तो उन्होंने कुछ क्यों नहीं किया?...मुझे जानकारी मिली है कि हमले से 3 दिन पहले, पीएम मोदी को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी और इसलिए उन्होंने कश्मीर जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया, मैंने यह एक अखबार में भी पढ़ा..."
Published: 06 May 2025, 7:52 AM IST
कोटा
रावत-भाटा
अजमेर
अलवर
बाड़मेर
भरतपुर
बीकानेर
बूंदी
गंगानगर
हनुमानगढ़
जयपुर
जैसलमेर
जोधपुर
उदयपुर
सीकर
नाल
सूरतगढ़
आबू रोड
नसीराबाद (अजमेर)
भिवरी
फुलेरा (जयपुर)
नागौर (मेड़ता रोड)
जालोर
बेवर (अजमेर)
लालगढ़ (गंगानगर)
बुलन्दशहर (नरौरा)
आगरा
इलाहाबाद
बरेली
गाजियाबाद
गोरखपुर
झांसी
कानपुर
लखनऊ
मथुरा
मेरठ
मुरादाबाद
सहारनपुर
वाराणसी
बख्शी-का-तालाब
मुगलसराय
सरसावा
बागपत
मुजफ्फर नगर
अंबाला
हिसार
फरीदाबाद
गुड़गांव
पंचकूला
पानीपत
रोहतक
सिरसा
सोनीपत
यमुनानगर
झज्झर
सूरत
वडोदरा
अहमदाबाद
जामनगर
गांधीनगर
भावनगर
ककरापुर
कांडला
नलिया
अंकलेश्वर
ओखा
वडिनार
भरूच
दंग्स
कच्छ
मेहसाना
नर्मला
नवसारी
अनंतनाग
बडगाम
बारामूला
डोडा
जम्मू
कारगिल
कठुआ
कुपवाड़ा
लेह
पूंछ
राजौरी
श्रीनगर
उद्यमपुर
संबा
अखनूर
उरी
नौशेरा
सुंदरबनी
अवंतीपुर
पुलवामा
अमृतसर
भटिंडा
फिरोजपुर
गुरदासपुर
होशियारपुर
जालंधर
लुधियाना
पटियाला
पठानकोट
अजनामपुर
बरनाला
भाखड़ा-नांगल
हलवारा
कोठकापुर
बटाला
मोहाली (सासनगर)
अबोहर
फरीदपुर
रोपड़
संगरूर
तालचेर
बालासोर
कोरापुट
भुवनेश्वर
गोपालपुर
हीराकुंड
पारादीप
राउरकेला
भद्रक
ढेंकनाल
जगतसिंहपुर
केंद्रपाड़ा
भदरक
डेनकनाल
जगतसिंहपुर
बरौनी
कटिहार
पटना
पुर्णिया
बेगूसराय
बोंगाईगांव
डिब्रूगढ़
धुबरी
गोलपारा
जोरहाट
सिबसागर
तिनसुकिया
तेजपुर
डिगबोई
डिलियाजान
गुवाहाटी (डिसपुर)
रंगिया
नामरूप
नाजिरा
नॉर्थ-लखीमपुर
नुमालीगढ़
डारंग
गोलाघाट
बारबी-ग्लो-काकरा
बोकारो
गोमियो
गोड्डा
साहेबगंज
इटानगर
तवांग
हायूलिंग
बोंगईगांव
डिब्रुगढ़
डुबरी
गोलपारा
जोरहट
शिवसागर
तिनसुकिया
तेजपुर
डिगबोई
डिलियाजन
गुवाहाटी
रंगिया
नामरुप
नजिरा
नॉर्थ लक्ष्मीपुर
नुमालीगढ़
Published: 06 May 2025, 7:52 AM IST
एअर इंडिया ने सोमवार को घोषणा की कि तेल अवीव और भारत के बीच उसकी उड़ान सेवाएं आठ मई तक के निलंबित रहेंगी।
एयरलाइन ने रविवार को विमान सेवाओं को छह मई तक निलंबित करने का निर्णय लिया था। तब दिल्ली से तेल अवीव जा रही उसकी एक उड़ान को तेल अवीव में हवाईअड्डे के पास मिसाइल हमले के कारण अबू धाबी की ओर मोड़ना पड़ा था।
Published: 06 May 2025, 7:52 AM IST
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के घानी मेंढर इलाके में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक पैसेंजर बस अनियंत्रित होकर सांगरा के पास मानकोट क्षेत्र में गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 40 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Published: 06 May 2025, 7:52 AM IST
NSA अजित डोभाल से पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात खत्म हो गई है। दोनों ने अकेले में बैठक की है. यह बैठक करीब 40 मिनट चली।
Published: 06 May 2025, 7:52 AM IST
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान लगातार नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के कई सीमावर्ती इलाकों में बिना बात की गोलीबारी की। फायरिंग की यह घटना बीती रात सामने आई, जब पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर में गोलीबारी की। भारतीय सेना के अनुसार, लगातार 12वें दिन भी यह फायरिंग बिना किसी उकसावे के की गई थी। सीमा पर तैनात भारतीय जवानों ने संयमित और सटीक प्रतिक्रिया दी।
Published: 06 May 2025, 7:52 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 06 May 2025, 7:52 AM IST