
तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू 12 जून को विजयवाड़ा में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
एन. चंद्रबाबू नायडू अपने सलाहकारों द्वारा तय शुभ समय सुबह 11.27 बजे शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह विजयवाड़ा में गन्नावरम एयरपोर्ट के पास केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित किया जाएगा। राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
Published: 07 Jun 2024, 7:58 AM IST
कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि संसद परिसर में महात्मा गांधी, बाबासाहेब आंबेडकर और छत्रपति शिवाजी की प्रतिमाओं को उनके मूल स्थानों से इसलिए हटाया गया है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव में हार की खीझ निकाली है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि सदनों के निकट संवैधानिक तरीके से कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हो।
Published: 07 Jun 2024, 7:58 AM IST
देश में मई में महसूस की गई लू अब तक के सबसे अधिक गर्म ग्रीष्म लहर से डेढ़ डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म थी। जलवायु वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के एक स्वतंत्र समूह द्वारा एक नए अध्ययन में इसकी जानकारी दी गयी है ।
‘क्लाइमामीटर’ के शोधकर्ताओं ने कहा कि मई में भारत में प्रचंड एवं लंबे समय तक चलने वाली गर्मी की लू प्राकृतिक रूप से होने वाली घटना अल नीनो प्रक्रिया का परिणाम थी।
शोधकर्ताओं ने विश्लेषण किया कि भारत की मई में उच्च तापमान जैसी घटनाएं अतीत (1979-2001) की तुलना में वर्तमान (2001-2023) में कैसे बदल गयी।
Published: 07 Jun 2024, 7:58 AM IST
नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। बताया जा रहा है कि मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
Published: 07 Jun 2024, 7:58 AM IST
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को सीआईएसएफ की एक महिला कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना पर किसान नेता राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया सामने आई है।
राकेश टिकैत ने महिला कॉन्स्टेबल का बचाव करते हुए कहा कि दोनों में बहस हुई थी, थप्पड़ नहीं मारा। महिला कॉन्स्टेबल कंगना के बयानों से आहत थी। हम सब उस परिवार और बेटी के साथ हैं। देश का किसान और किसान संगठन महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर और उनके परिवार के साथ है।
Published: 07 Jun 2024, 7:58 AM IST
पुणे की एक अदालत ने 19 मई के पोर्श दुर्घटना मामले में शुक्रवार को ससून अस्पताल के दो चिकित्सकों और एक कर्मचारी के साथ-साथ एक अन्य व्यक्ति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मध्यप्रदेश के रहने वाले दो आईटी पेशेवरों की उस दिन तड़के कल्याणी नगर में उस समय मौत हो गई जब उनकी मोटरसाइकिल को कथित तौर पर नशे में धुत्त एक नाबालिग लड़के द्वारा चलाई जा रही तेज रफ्तार पोर्श कार ने टक्कर मार दी।
Published: 07 Jun 2024, 7:58 AM IST
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक दलित सरपंच को कथित तौर पर एक पेड़ से बांधकर पीटा गया, जिससे उसे अपना पैतृक गांव छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। शिकायत के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Published: 07 Jun 2024, 7:58 AM IST
उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार सुबह बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर्णप्रयाग के निकट बोलेरो कार खाई में गिरने से उसमें सवार वाहन चालक समेत दोनों व्यक्तियों की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने यहां बताया कि हादसा देवलीबगड़ के पास बने पुल पर हुआ जब वाहन अचानक अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे जा गिरा। पुलिस ने बताया कि हादसे के समय वाहन में दो व्यक्ति सवार थे जिनकी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई।
Published: 07 Jun 2024, 7:58 AM IST
नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर कांग्रेस नेता उदित राज की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि नैतिकता के आधार पर उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहिए।
उदित राज ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “नैतिकता के आधार पर नरेंद्र मोदी को तो प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहिए। बीजेपी से ही अगर किसी को प्रधानमंत्री बनाना है, तो आठ लाख वोटों से शिवराज सिंह चौहान चुनाव जीते हैं। अमित शाह भी लगभग सात लाख वोटों से जीते हैं। वैसे तो बीजेपी ने चुनाव में नरेंद्र मोदी को मुख्य चेहरा बनाया था, लेकिन वो हारते-हारते बच गए।“
Published: 07 Jun 2024, 7:58 AM IST
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि संसद परिसर से महात्मा गांधी जी, छत्रपति शिवाजी महाराज जी और बाबासाहेब आंबेडकर जी की मूर्ति हटा दीं गईं। ये सब खीझ निकालने के लिए किया गया, क्योंकि जब नरेंद्र मोदी ने कहा कि गांधी फिल्म आने से पहले उन्हें कोई नहीं जानता था, लेकिन जनता ने जवाब दिया तो गांधी जी की प्रतिमा हटा दी। हमने चुनावों में संविधान को बचाने की मुहिम छेड़ी तो खीझ निकलने के लिए आंबेडकर जी की मूर्ति कहीं पीछे धकेल दिया। फिर जब महाराष्ट्र की जनता ने चुनावों में करारा जवाब दिया तो बदला लेने के लिए शिवाजी महाराज जी की मूर्ति हटा दी।
Published: 07 Jun 2024, 7:58 AM IST
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर कहा, "पहले 8 तारीख निर्धारित हुआ, फिर 9 तारीख निर्धारित हुआ। सवाल उठ रहे हैं कि कौनसा विभाग किसे देना है। अच्छी बात है कि वे शपथ लेंगे लेकिन अभी तो तय ही नहीं है कि वे (PM मोदी) शपथ लेंगे या नहीं।"
Published: 07 Jun 2024, 7:58 AM IST
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा, "हम महाविकास अघाड़ी को 31 सीटें देने के लिए महाराष्ट्र के लोगों के आभारी हैं। हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।"
Published: 07 Jun 2024, 7:58 AM IST
महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, "जैसे-जैसै बीजेपी के सांसद नीचे जा रहे थे वैसे-वैसे शेयर बाजार भी गिर रहा था। दो दिन में देश की जनता के करोड़ों रुपए लूटे गए हैं। प्रधानमंत्रीऔर अमित शाह ने इस बारे में पहले कहा था, तो राहुल गांधी ने सच बात कही है।"
Published: 07 Jun 2024, 7:58 AM IST
समाजवादी पार्टी नेता उदयवीर सिंह ने कहा, "सभी सांसद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से चर्चा करेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष से निर्देश लेंगे। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में हमेशा जनहित में फैसला लेती रही है और आगे भी लेगी। बीजेपी अपने सहयोगियों को ठगने का काम करती है। इसलिए जो भी सहयोगी दल बीजेपी के साथ रहा है उसके मूल मतदाता उसे छोड़कर चले गए।"
Published: 07 Jun 2024, 7:58 AM IST
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "2024 का चुनाव नरेंद्र मोदी के लिए 'प्रचंड हार' है। वे एक तिहाई प्रधानमंत्री हैं - नरेंद्र-नायडू-नीतीश। वे गठबंधन नहीं चला पाएंगे। वे (बीजेपी) डेमोक्रेसी में नहीं, बल्कि 'डेमो-कुर्सी' में विश्वास करते हैं।"
Published: 07 Jun 2024, 7:58 AM IST
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र और तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में कुछ स्थानों पर बारिश/आंधी-तूफान जारी रहने की संभावना।
Published: 07 Jun 2024, 7:58 AM IST
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "जनता ने फैसला सुना दिया है। उन्होंने यह दिखा दिया कि ताकत लोगों की है। यह बहुत बड़ी कामयाबी है। मैं समझता हूं कि एग्जिट पोल को बंद कर देना चाहिए। इस बार विपक्ष मजबूत होगा।"
Published: 07 Jun 2024, 7:58 AM IST
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा, "आज कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता प्रसन्न है, खुश है, गौरवान्वित महसूस कर रहा है कि आज उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी फिर से ताकतवर हुई है। मैं अपने कार्यकर्ता और INDIA गठबंधन के साथियों को धन्यवाद देना चाहूंगा।"
Published: 07 Jun 2024, 7:58 AM IST
एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि NEET परीक्षा में पेपर लीक और रिजल्ट में धांधली पर सरकार चुप है। NTA शक के घेरे में है, क्योंकि पेपर लीक की बात सामने आई थी। फिर परीक्षा में जो स्कोर संभव नहीं था, वे भी छात्रों को मिले।
यही नहीं, NEET का रिजल्ट जल्दबाजी में पहले ही रिलीज कर दिया गया, जिसके बारे में किसी को जानकारी नहीं दी गई। ये सारी बातें NTA पर कई सवाल खड़े करती हैं।
Published: 07 Jun 2024, 7:58 AM IST
कांग्रेस नेता कमलनाथ कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ से रवाना हुए। कमलनाथ ने कहा, "हमने मध्य प्रदेश और देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की। क्या हो रहा है और क्या होना चाहिए, हमने उस सब पर चर्चा की। हम देख रहे हैं कि चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार क्या करते हैं?
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह एन चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार से बात करेंगे पर कमलनाथ ने कहा, "मैं उनसे बात नहीं करूंगा। बीजेपी उनसे बात कर रही है। अगर बीजेपी सोचती है कि नीतीश और नायडू घर बैठ जाएंगे, तो ऐसा नहीं होने वाला है। यह मोदी सरकार नहीं है, यह एनडीए सरकार है। ये सभी एनडीए में एक साथ हैं, एनडीए में सबकी अपनी-अपनी हिस्सेदारी है।''
Published: 07 Jun 2024, 7:58 AM IST
पुराने संसद भवन में एनडी संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया। राजनाथ सिंह ने यह प्रस्ताव रखा। इस दौरान सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया। प्रस्ताव के दौरान टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद रहे।
Published: 07 Jun 2024, 7:58 AM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू संसदीय दल की बैठक पर गैंगस्टर से नेता बने आनंद मोहन ने कहा, "रेल मंत्रालय की मांग पक्की हो गई है। यह बिहार के हिस्से में रहा है... पिछड़े बिहार को रेल मंत्रालय की जरूरत है... सीएम ने पिछले 16 सालों में बिहार को 'जंगल-राज' से बाहर निकाला और विकासशील बिहार बनाया। अगर हम इसे पंख देना चाहते हैं, तो 'विशेष' राज्य की मांग पूरी होनी चाहिए..."
Published: 07 Jun 2024, 7:58 AM IST
पुणे पुलिस ने एक स्थानीय व्यापारी के बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने के एक अलग मामले में नाबालिग आरोपी (पुणे कार दुर्घटना मामले में शामिल) के पिता और दादा तथा तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला चंदननगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया।
Published: 07 Jun 2024, 7:58 AM IST
महाराष्ट्र के पुणे शहर के शनिपर इलाके में एक लड़की के पीजी आवास में कल रात हुई आग की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 42 अन्य को बचा लिया गया। मृतक की पहचान बिल्डिंग के चौकीदार के रूप में की गई है और बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर मौजूद लड़कियों को अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बचा लिया। आग पर काबू पा लिया गया।
Published: 07 Jun 2024, 7:58 AM IST
पंजाब में NIA ने भगोड़े गैंगस्टर गोल्डी बरार और उसके साथियों से जुड़े 9 ठिकानों पर छापेमारी की है। एनआईए ने जबरन वसूली और गोलीबारी के मामले से जुड़ी रेड में डिजिटल डिवाइस समेत आपत्तिजनक सामग्री जब्त की।
एनआईए ने यह कार्रवाई चंडीगढ़ में एक पीड़ित के घर पर जबरन वसूली और गोलीबारी से संबंधित मामले की। यह मामला स्थानीय पुलिस ने इस साल 20 जनवरी को दर्ज किया था और एनआईए ने 18 मार्च को जांच अपने हाथ में ले ली थी।
Published: 07 Jun 2024, 7:58 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 07 Jun 2024, 7:58 AM IST