हालात

बड़ी खबर LIVE: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में दो गाड़ियों की टक्कर में 10 की मौत, घायलों को अस्पताल भेजा गया

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर है। दो गाड़ियों की टक्कर में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पीएम मोदी का दावा- भारत न सिर्फ पेरिस समझौते के लक्ष्य को पाने, बल्कि पार करने के करीब

तमिलनाडु के धर्मपुरी थोप्पुर हाईवे पर ट्रक ने 10 गाड़ियों को रौंदा, 4 की मौत, कई घायल

असम में नागरिक समाज आंदोलन ने CAA के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में दो गाड़ियों की टक्कर में 10 की मौत, घायलों को अस्पताल भेजा गया

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर है। दो गाड़ियों की टक्कर में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Published: 12 Dec 2020, 8:08 AM IST

तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने आज पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

बीजेपी चुनाव में ममता बनर्जी को नहीं हरा सकी, तो हत्या करा सकती है, बंगाल के मंत्री का सनसनीखेज आरोप

पश्चिम बंगाल के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि अगर बीजेपी ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़कर नहीं जीतती है, तो वे लोगों को गुप्त रूप से भेजकर उनकी हत्या की साजिश रच सकते हैं।

Published: 12 Dec 2020, 8:08 AM IST

मलयालम लेखक यू ए खादेर का केरल के कोझिकोड में निधन

पश्चिम बंगाल में एक और बीजेपी वर्कर की मौत, टीएमसी पर पार्टी की संकल्प यात्रा पर हमले का आरोप

पश्चिम बंगाल में आज कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं से झड़प मे एक और बीजेपी वर्कर की मौत हो गई। आरोप है कि हलिसहर में बीजेपी की ‘संकल्प यात्रा’ के दौरान कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया जिसमें एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई।

Published: 12 Dec 2020, 8:08 AM IST

पंजाब में कोरोना के 482 नए केस, 654 मरीज ठीक हुए, 21 की मौत 

डायमंड हार्बर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर हमले में शामिल होने के आरोप में दक्षिण 24 परगना से 8 लोग गिरफ्तार : वरिष्ठ पुलिस अधिकारी

केरलः मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का ऐलान- राज्य में सभी को मिलेगी मुफ्त कोरोना वैक्सीन

गुजरात में कोरोना के 1204 नए केस, 12 की मौत

हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11 की मौत, 1008 नए केस 

तेलंगाना: सिकंदराबाद ESIC अस्पताल को देश के सबसे बेहतरीन सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का अवार्ड मिला 

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 14 दिसंबर से उत्तर बंगाल की 3 दिवसीय यात्रा पर रहेंगी

तेलंगाना, सिकंदराबाद ESIC अस्पताल को देश के सबसे बेहतरीन सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का अवार्ड मिला।महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4259 नए केस, 80 की मौत, 3949 मरीज ठीक हुए

मणिपुर में कोरोना के 177 नए केस, 116 मरीज ठीक हुए, 2 की मौत

जम्मू और कश्मीर: बारामूला में ग्रेनेड हमले में दो नागरिक घायल हुए, दोनों अस्पताल में शिफ्ट हो गए

उत्तराखंड में कोरोना के 728 नए केस, 10 की मौत

कर्नाटक में कोरोना के 1203 नए केस, 11 की मौत

तमलिनाडु में कोरोना के 1218 नए केस, 13 की मौत, 1296 लोग ठीक हुए

जम्मू-कश्मीर: बारामूला जिले के सोपोर इलाके में आज पुलिस पार्टी पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ के बालाकोट सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया

दिल्ली में कोरोना के 1935 नए केस, पिछले 24 घंटे में 47 की मौत

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 510 नए केस, राज्य में कुल 5078 मामले एक्टिव

केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5949 नए केस, 32 की मौत

रांचीः लालू प्रसाद यादव का इलाज करने वाले डॉक्टर बोले- उनकी किडनी कभी भी खराब हो सकती है

दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील कुमार मोदी ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली

उत्तर प्रदेश में कोरोना 1520 नए केस आए सामने, 32 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। प्रदेश में कोरोना के 1520 नए केस सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हो गई है।

Published: 12 Dec 2020, 8:08 AM IST

शरद पवार के जन्मदिन पर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने विपक्षी एकजुटता पर दिया जोर

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार के जन्मदिन पर कहा कि अगर पूरा विपक्ष एकजुट हो जाए, तो हम बदलाव ला सकते हैं। हमारी पार्टी का अधूरा सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि अगर पूरा महाराष्ट्र शरद पवार के पीछे खड़ा है, तो यह स्वाभाविक है कि कुछ अलग तस्वीर उभर सकती है।

Published: 12 Dec 2020, 8:08 AM IST

कर्नाटक में iPhone बनाने वाली फैक्ट्री में सैलरी नहीं मिलने पर कर्मचारियों का हंगामा, पुलिस बुलानी पड़ी

कर्नाटक के कोलार के नरसापुर औद्योगिक क्षेत्र में आईफोन बनाने वाली एक फैक्ट्री में सैलरी नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों द्वारा जमकर हंगामा करने की खबर है। जानकारी के मुताबिक फैक्ट्रीा के कर्मचारियों को कई महीने से वेतन नहीं मिला था, जिससे नाराज होकर उन्होंने जमकर उत्पात मचाया। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया और कुछ लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया है।

Published: 12 Dec 2020, 8:08 AM IST

पश्चिम बंगाल के 3 IPS केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तलब, नड्डा मामले पर ममता सरकार को झटका

पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और ममता सरकार ने तनातनी बढ़ती जा रही है। मामले पर राज्य से रिपोर्ट मांगने के बाद अब केंद्र ने नड्डा की सुरक्ष में हुई ढील को लेकर बंगाल के तीन आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुला लिया है।

Published: 12 Dec 2020, 8:08 AM IST

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इशारों-इशारों में फिर ममता सरकार पर हमला बोला

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर इशारों-इशारों में ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और हिंसा मुक्त चुनाव पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए मेरा आश्वासन है क्योंकि वे इसके हकदार हैं। हमें इसके लिए काम करना चाहिए। असली हितधारक मतदाता है और वे इसमें योगदान देंगे।

साथ ही धनखड़ ने कहा कि मैं इस बात को लेकर चिंतित हूं कि अनधिकृत लोग बिना कानूनी अधिकार के राजनीतिक सत्ता पर कब्जा कर लेते हैं। ऐसे में मैं अपील करता हूं, घुसपैठियों से सत्ता के गलियारों को पवित्र करता हूं। इस पर जो लोग राजनीति करते हैं, वह उनकी समस्या है, मेरी नहीं।

Published: 12 Dec 2020, 8:08 AM IST

हैदराबाद के बोलिराम के औद्योगिक विकास क्षेत्र में कंपनी में आग, 8 लोग झुलसे

हैदराबाद के बोलिराम के औद्योगिक विकास क्षेत्र में एक कंपनी में भीषण आग लग गई है। आठ लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

Published: 12 Dec 2020, 8:08 AM IST

रोहित शर्मा को नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने फिट घोषित किया

टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा को नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने फिट घोषित कर दिया है। इस बीच बीसीसीआई का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद भी रोहित का फिटनेस टेस्ट किया जाएगा। बीसीसीआई के अनुसार, इसके बाद ही उनके सीरीज के बाकी दो मैच खेलने पर फैसला किया जाएगा।

Published: 12 Dec 2020, 8:08 AM IST

AAP ने MCD पर खड़े किए सवाल, पूछा- कहां गए पैसे

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने कहा, “नॉर्थ एमसीडी बार-बार कहती है कि हमारे पास डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों को देने के लिए पैसा नहीं हैं, लेकिन नॉर्थ एमसीडी, साउथ एमसीडी का ढाई हजार करोड़ रुपये का बकाया माफ कर उसे जीरो कर सकती है। तो सवाल यह है कि ढाई हजार करोड़ रुपये गए कहां?”

Published: 12 Dec 2020, 8:08 AM IST

अभिनेता आर्य बनर्जी कोलकाता में अपने निवास पर मृत पाए गए

अभिनेता आर्य बनर्जी कोलकाता में अपने निवास पर मृत पाए गए। उनका घर अंदर से बंद था। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Published: 12 Dec 2020, 8:08 AM IST

पुडुचेरी में कोरोना के 38 नए केस आए सामने

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है। उन्होंने यह मुलाकात किसान आंदोलन के बीच की है। हरियाणा में बड़ी संख्या में किसान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत हैं। इससे दुष्यंत चौटाला की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं।

Published: 12 Dec 2020, 8:08 AM IST

पश्चिम बंगाल: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कोलकाता में संगठन के कार्यालय पहुंचे

राहुल गांधी ने NCP प्रमुख शरद पवार को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं

किसान आंदोलन में असामाजिक तत्व न घुसें, इसके लिए रखी जा रही नजर: यूपी के एडीजी कानून एवं व्यवस्था

यूपी के एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा, “हमने जांच करने के लिए सुरक्षा बल तैनात किया है कि कोई भी बदमाश प्रदर्शन में शामिल न हो। हम यह देखने के लिए उपाय कर रहे हैं कि सार्वजनिक आंदोलन प्रभावित न हो। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि असामाजिक तत्व, जो परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे निपटा जा रहा है।”

Published: 12 Dec 2020, 8:08 AM IST

उत्तराखंड: बद्रीनाथ में हुई ताजा बर्फबारी, मनमोहक तस्वीरें आईं सामने

किसान आंदोलन के बीच PM ने की कृषि में निजी क्षेत्र की वकालत, कहा- निजी क्षेत्र को कृषि में आने की जरूरत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि खेती में जितना निजी क्षेत्र के द्वारा निवेश किया जाना चाहिए था उतना निवेश नहीं किया गया। निजी क्षेत्र ने कृषि क्षेत्र को एक्सप्लोर नहीं किया। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में निजी कंपनियां अच्छा काम कर रही हैं, लेकिन उन्हें और भी अच्छा काम करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री फिक्की के कार्यक्रम में बोल रहे थे।

पीएम मोदी ने कहा, “कृषि क्षेत्र और इससे जुड़े अन्य सेक्टर के बीच की दीवारों को हटाया जा रहा है। इन रिफॉर्म्स के बाद किसानों को नए बाज़ार, नए विकल्प और तकनीक का ज़्यादा लाभ मिलेगा। इन सब से कृषि क्षेत्र में ज्यादा निवेश होगा और इसका सबसे ज्यादा फायदा देश के किसान को होगा।”

Published: 12 Dec 2020, 8:08 AM IST

उत्तराखंड में 15 दिसंबर से फिर से कॉलेज खोलने की तैयारी

उत्तराखंड सरकार के मंत्रिमंडल द्वारा उच्च शिक्षा संस्थानों को ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की अनुमति देने के बाद, कॉलेजों को 15 दिसंबर से राज्य में फिर से खोलने की तैयारी है। छात्रों को आरटी-पीसीआर परीक्षण और माता-पिता से अनुमति पत्र हासिल करने की आवश्यकता होगी।

Published: 12 Dec 2020, 8:08 AM IST

जम्मू-कश्मीरः उधमपुर के पटनीटाॅप में बर्फबारी हुई

मध्‍य प्रदेश: बालाघाट जिले के किरनापुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्‍सली मारे गए

आंदोलन के बीच अब तक 11 किसानों ने तोड़ा दम, राहुल गांधी ने पूछा, और कितनी आहुति देनी होगी?

कृषि कानूनों के खिलाफ 17 दिन से किसानों का आंदोलन जारी है। इस बीच अब तक 11 किसानों की मौत हो चुकी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों की मौत पर सरकार से सवाल पूछा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “कृषि कानूनों को हटाने के लिए हमारे किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी?”

Published: 12 Dec 2020, 8:08 AM IST

देश में कोरोना के 30,005 नए केस आए सामने, 442 लोगों की गई जान

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 30,005 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 98,26,775 हो गई है। 442 नई मौतों बाद कुल मौतों की संख्या 1,42,628 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 3,59,819 है। 33,494 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 93,24,328 हो गई।

Published: 12 Dec 2020, 8:08 AM IST

उत्तराखंड: देहरादून आईएमए में कैडेटों की पासिंग आउट परेड

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग जवाहर सुरंग पर बर्फ जमा होने के कारण बंद

यूपी के गाजियाबाद में बदला मौसम, हुई हल्की बारिश

यूपी के गाजियाबाद समेत कई इलाकों में अगले तीन घंटे में बारिश की संभावना

अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन ने कोरोना वैक्सीन की आपातकालीन इस्तेमाल के लिए इजाजत दी

अभिनेता रजनीकांत को उनके 70वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने शुभकामनाएं दीं

उत्तर प्रदेशः नोएडा में आज सुबह हल्की बारिश हुई

दिल्ली में आज सुबह हल्की बारिश हुई

पीएम मोदी ने NCP प्रमुख शरद पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

पीएम फिक्की की 93वीं वार्षिक आम बैठक, वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फिक्की की 93वीं वार्षिक आम बैठक और वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।

Published: 12 Dec 2020, 8:08 AM IST

मिजोरम में कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए

मिजोरम में कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 4,024 है, जिसमें 197 सक्रिय मामले, 3,820 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 7 मौतें शामिल हैं।

Published: 12 Dec 2020, 8:08 AM IST

उत्तर प्रदेश के एटा में बेखौफ बदमाशों का आतंक, युवक को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के एटा पिलुआ इलाके में स्कार्पियो सवार लोगों ने एक युवक की पिटाई करने के बाद गोली मार दी। घायल युवक को आरोपी कार में उठाकर ले गए और अवागढ़ क्षेत्र में स्कूल के पास छोड़कर फरार हो गए। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Published: 12 Dec 2020, 8:08 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 12 Dec 2020, 8:08 AM IST