
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ नगर निगम के अपर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने कहा कि अभी सूचना मिली है कि अलीगढ़ में कुछ घरों में दरारें आ गई हैं। हम अपनी टीम भेजेंगे और जांच की जाएगी कि ऐसा क्यों हुआ।
Published: 10 Jan 2023, 8:13 AM IST
कोलकाता में एक कलाकार, निजी कला शिक्षक ने अपने छोटे भाई और बड़ी बहन की हत्या करने के बाद मंगलवार को एक स्थानीय तालाब में डूबकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की दोपहर, कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके में कमरहाटी नगर पालिका के वार्ड नंबर 33 के तहत प्रियनाथ गुहा रोड के निवासियों ने सजल चौधरी का शव हाउसिंग सोसाइटी से सटे एक तालाब में पाया, जहां वह रुके थे। वह स्थानीय लोगों के बीच एक कलाकार के रूप में जाने जाते थे और स्थानीय पुलिस को ड्राइंग ट्यूशन भी दिया करते थे।
Published: 10 Jan 2023, 8:13 AM IST
उत्तरी दिल्ली के जगतपुर फ्लाईओवर के पास मंगलवार शाम एक हथियारबंद हमलावर ने एक कैश वैन के गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी और पैसे लूट लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को शाम करीब पांच बजे फायरिंग की घटना और कैश वैन लूट के संबंध में एक कॉल आई। जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।
अधिकारी ने कहा, शाम करीब 4.50 बजे, एक कैश वैन जगतपुर फ्लाईओवर के पास आईसीआईसीआई एटीएम में कैश जमा करने के लिए पहुंची थी। एक व्यक्ति पीछे से आया और कैश वैन के गार्ड पर फायरिंग कर दी और पैसे लेकर फरार हो गया।
Published: 10 Jan 2023, 8:13 AM IST
केंद्र ने गुवाहाटी उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति एन. कोटिश्वर सिंह की नियुक्ति को अधिसूचित किया है। कानून मंत्रालय के तहत न्याय विभाग ने अधिसूचना में कहा कि न्यायमूर्ति सिंह 12 जनवरी से पदभार ग्रहण करेंगे, जब मुख्य न्यायाधीश रश्मिन मनहरभाई छाया 11 जनवरी को पद छोड़ देंगे।
Published: 10 Jan 2023, 8:13 AM IST
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), इंफाल के एक शीर्ष अधिकारी के आवास के सामने सोमवार आधी रात को एक बड़ा बम विस्फोट हुआ, जिससे घर और आसपास के ढांचे को नुकसान पहुंचा है, पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि इंफाल पुलिस थाना क्षेत्र के नागमापाल कांगजबी लीकाई में हाथ से बने बम से विस्फोट किया गयाष हालांकि, धमाके के समय उस इलाके में कोई भी मौजूद नहीं होने के कारण कोई घायल नहीं हुआ।
Published: 10 Jan 2023, 8:13 AM IST
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में अमृतकाल चल रहा है। इस अमृतकाल में 604 भारतीय हर दिन देश छोड़ रहे हैं। इनमें से अधिकतर लोग ऐसे हैं, जिनकी सालाना आय 8 करोड़ रुपए से ज्यादा है। भारतीयों के अच्छे दिन देश से बाहर आए हैं।
Published: 10 Jan 2023, 8:13 AM IST
सुरेंद्रनगर पुलिस उन बाइक सवारों की तलाश कर रही है, जो राजमार्गों पर चल रहे ट्रकों से सामान चुराने में माहिर हैं। गत शनिवार की रात इन लुटेरों ने लिंबडी-राजकोट हाईवे पर चल रहे ट्रक से एक करोड़ रुपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट चोरी कर लिए। पुलिस उपाधीक्षक सीपी मुंधवा ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उनकी टीम ट्रक पर चढ़ने, ताला तोड़ने, ट्रक में घुसने और चलती गाड़ी से सामान चोरी करने वाले दो लोगों की तलाश कर रही है।
Published: 10 Jan 2023, 8:13 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को कर्नाटक के हुबली में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस पर उनके आदशरें, शिक्षाओं और योगदानों को सम्मान देने और संजोने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
Published: 10 Jan 2023, 8:13 AM IST
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को भोपाल में मंडल रेल प्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे के कार्यालय में कार्यरत एक अधीक्षक (सेटलमेंट सेक्शन) को व्यक्ति से 20,000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया। मुकेश कुमार भगत के खिलाफ रेलवे के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी से उनके लंबित पेंशन भुगतान के आदेश के लिए 25,000 रुपये का अनुचित लाभ मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।
Published: 10 Jan 2023, 8:13 AM IST
भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 373 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 113 रनों की पारी खेली। शुभमन और कप्तान रोहित ने भी अर्थशतक जड़े।
Published: 10 Jan 2023, 8:13 AM IST
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 45वां और घरेलू सरजमीं पर अपना 20वां वनडे शतक जड़कर घरेलू सरजमीं पर वनडे में सर्वाधिक शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की। वहीं टीम इंडिया ने 48 ओवर में 363 रन बना लिए हैं।
Published: 10 Jan 2023, 8:13 AM IST
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 45वां और घरेलू सरजमीं पर अपना 20वां वनडे शतक जड़कर घरेलू सरजमीं पर वनडे में सर्वाधिक शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की।
Published: 10 Jan 2023, 8:13 AM IST
राहुल गांधी ने अमृतसर पहुंचकर स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। इसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि गुरु के द्वारे, श्री हरमंदिर साहिब पहुंच कर मानवीय मूल्यों में विश्वास और भी गहरा हो जाता है। सत श्री अकाल।
Published: 10 Jan 2023, 8:13 AM IST
उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, “मैं जोशीमठ गया था। हमने मौके का जायजा लिया। वहां बहुत से कार्य हो रहे हैं। जो भी मकान खतरे में है उसे गिराया जा रहा है। पहले 603 थे अब 678 हो गए हैं। कुछ लोगों को स्थानांतरित किया गया है, 87 घरों के लोगों को शिफ्ट किया गया है।”
Published: 10 Jan 2023, 8:13 AM IST
उत्तर प्रदेश के मथुरा ग्रामीण के एसपी त्रिगुण विशेन ने बताया कि थाना मांट क्षेत्र में मांट टोल प्लाजा पर सुबह कोहरे के समय एक सड़क हादसा हुआ है। एक पर्यटकों की गाड़ी टैंकर से टकरा गई। गाड़ी में सवार 6 विदेशी लोग घायल हैं। इनका इलाज जारी है। मामले में अग्रीम कार्रवाई की जाएगी।
Published: 10 Jan 2023, 8:13 AM IST
कर्नाटक के बेंगलुरु में आउटर रिंग रोड के नागवारा के पास निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी बेंगलुरु ईस्ट के डीसीपी डॉ. भीमाशंकर एस गुलेड ने दी है।
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु मेट्रो का पिलर ढहने पर कहा कि यह '40 फीसदी कमीशन' सरकार का नतीजा है। विकास कार्यों में गुणवत्ता नहीं है।
Published: 10 Jan 2023, 8:13 AM IST
सुप्रीम कोर्ट जोशीमठ संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में 16 जनवरी को सुनवाई होगी। आपको बता दें, अविमुक्तेश्वरानंद ने कोर्ट में ये याचिका दाखिल की है।
Published: 10 Jan 2023, 8:13 AM IST
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी हरियाणा के बाद अपनी यात्रा को लेकर पंजाब जाएंगे। वहां वह स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने के बाद पदयात्रा का आगाज़ करेंगे। आज हरियाणा के अंबाला में अपनी यात्रा पूरी करेंगे। इसके बाद राहुल अमृतसर जाएंगे। वहां वह स्वर्ण मंदिर में माथा टेकेंगे।
Published: 10 Jan 2023, 8:13 AM IST
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर 'पठान' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। ट्रेलर में शाहरुख खान पठान के किरदार में हैं और सीक्रेट सोल्जर बने हैं, जो आतंकवाद से देश को बचाने में अपनी जी जान लगा देते हैं।
Published: 10 Jan 2023, 8:13 AM IST
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत अगले 14 दिनों के लिए बढ़ाई। आफताब पूनावाला ने पढ़ाई के लिए क़ानून की कुछ किताबों की मांग की है। कोर्ट ने अधिकारियों को आफताब को गर्म कपड़े मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है।
Published: 10 Jan 2023, 8:13 AM IST
यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट जार कर दी है। ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर टाइम टेबल चेक किया जा सकता है। बोर्ड एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित होंगे।
16 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित होंगी। सुबह 8 से लेकर 11 बजकर 15 मिनट तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा चलेगी। वहीं, कुछ पेपर दूसरे पाली में होंगे, जिसका समय दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजकर 15 मिनट तक होगा।
Published: 10 Jan 2023, 8:13 AM IST
उत्तराखंड के चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने कहा, “हमने असुरक्षित जोन घोषित किए हैं। वहां से लोगों को निकालने का सिलसिला जारी है, ज्यादातर लोगों को निकाल लिया गया है। सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट रुड़की की टीम यहां आ रही है। उनके दिशानिर्देश पर असुरक्षित घरों को ध्वस्त किया जाएगा।”
Published: 10 Jan 2023, 8:13 AM IST
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बढ़ती ठंड और कोहरे से लोगों को दिक़्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही है।
Published: 10 Jan 2023, 8:13 AM IST
जामनगर एयरपोर्ट के निदेशक ने एक बयान में कहा, “मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इसके बाद जांच में एनएसजी को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। फ्लाइट के जामनगर से गोवा के लिए संभवत: आज सुबह 10:30 से 11 बजे के बीच रवाना होने की उम्मीद है। सभी बैगों की अच्छी तरह से जांच की गई है।”
Published: 10 Jan 2023, 8:13 AM IST
दिल्ली में कोहरे की वजह से ट्रेनें देरी से चल रही हैं। तस्वीरें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की हैं। एक यात्री ने बताया, "हमारी ट्रेन का असल समय 5:50 था लेकिन अब 7:20 दिखा रहा है।"
एक अन्य यात्री ने बताया, "हम गोरखपुर जा रहे हैं। हमारी ट्रेन कोहरे की वजह से 9 घंटा देर से चल रही है।"
Published: 10 Jan 2023, 8:13 AM IST
उत्तराखंड के जोशीमठ में जिन होटलों और मकानों में अधिक दरारें हैं, उन्हें गिराने का काम आज से शुरू किया जाएगा। प्रशासन द्वारा असुरक्षित जोन घोषित क्षेत्रों को खाली करा लिया गया है।
Published: 10 Jan 2023, 8:13 AM IST
मॉस्को से गोवा आ रही चार्टर्ड फ्लाइट में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। रात में फ्लाइट की गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सभी 236 यात्रियों और 8 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित नीचे उतारा गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ता, गुजरात पुलिस ने फ्लाइट के अंदर जांच की। NSG की टीमों ने जामनगर एयरपोर्ट पर पहुंचकर प्लेन की जांच की। इस दौरान प्लेन में आपत्तिजनक सामान या बम नहीं मिला।
Published: 10 Jan 2023, 8:13 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 10 Jan 2023, 8:13 AM IST