भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी के एक छात्र ने शुक्रवार रात अपने छात्रावास के कमरे में आत्महत्या कर खुद की जिंदगी खत्म कर दी। छात्र केरल का रहने वाला था और यहां बी.टेक कर रहा था। छात्र के आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आईआईटी गुवाहाटी ब्रह्मपुत्र नदी के पार अमिनगांव क्षेत्र में स्थित है। कामरूप के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छात्र अपने छात्रावास के कमरे में लटका हुआ मिला। साथ ही कहा कि, शव को उसके कमरे से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Published: 17 Sep 2022, 8:16 AM IST
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आजादपुर मंडी शुक्रवार की रात एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी। मामला काम करने को लेकर शुरु हुआ और बढ़ते-बढ़ते हत्या तक पहुंच गया। कुछ दिन पहले काम को लेकर दो मजदूर आपस में भीड़ गए। जिसका ही बदला लेने के लिए शुक्रवार को एक मजदूर ने तमंचा निकाला और साथी मजदूर पर फायरिंग कर दी। शनिवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करने हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Published: 17 Sep 2022, 8:16 AM IST
जनता दल (युनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने शनिवार को साफ तौर पर कहा कि प्रशांत किशोर को जेडीयू से कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है। वे राजनीति व्यक्ति नहीं है, वे व्यापार करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर आजकल बीजेपी के लिए काम करते हैं। जेडीयू के नेता ललन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि किशोर राजनीतिक व्यक्ति नहीं हैं। वह एक व्यवसायी है और अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए मार्केटिंग करते हैं।
Published: 17 Sep 2022, 8:16 AM IST
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। धनखड़ के साथ उनकी पत्नी डॉ सुदेश धनखड़ भी मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर के साथ मुलाकात करने के लिए शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री के आवास पर पहुंचे। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के साथ मुलाकात के वीडियो को शेयर करते हुए उपराष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और डॉ सुदेश धनखड़ ने आज नई दिल्ली में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और गुरशरण कौर से उनके आवास पर मुलाकात की।
Published: 17 Sep 2022, 8:16 AM IST
चंपावत जिले में भारी बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क का एक हिस्सा बह गया है। जिससे ग्रामीण अंचल की 14 सड़कें बंद हो गई हैं। कल रात से हो रही बारिश की वजह से टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह जगह मलवा व पत्थर आने से खतरा बना हुआ है। एनएच फिलहाल पूरी तरह से बंद है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने टनकपुर के ककराली गेट व चमपावत में कोतवाली के समीप वाहनों को रोका है। एनएच को खोले जाने का कार्य लगातार जारी है। वहीं पिथौरागढ़ रोड पर भी कई जगह मलवा आया है। लगातार बारिश से जिले के अन्य कई मार्ग भी बंद पड़े हैं। जिन्हें खोले जाने का कार्य लगातार जारी है। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं राजस्व उपनिरीक्षकों आदि को अपने-अपने क्षेत्र में बने रहते हुए किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल मौके पर पंहुचकर राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए। सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि भारी वर्षा के कारण जो भवन खरते की जद में आ जाय तो तत्काल लोगों को सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट किया जाय।
Published: 17 Sep 2022, 8:16 AM IST
सीबीआई की एक विशेष अदालत ने शनिवार को केंद्रीय जांच एजेंसी को पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) की स्क्रीनिंग कमेटी के पूर्व संयोजक एसपी सिन्हा को 22 सितंबर तक अपनी हिरासत में लेने की अनुमति दे दी। डब्ल्यूबीएसएससी में करोड़ों रुपये के शिक्षक भर्ती घोटाले में कथित संलिप्तता के आरोप में सीबीआई द्वारा पिछले महीने गिरफ्तार किए गए सिन्हा फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
इसी अदालत ने शुक्रवार को राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को हिरासत में लेने की सीबीआई की याचिका को मंजूरी दे दी थी। इस साल जुलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद शिक्षक भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपी चटर्जी न्यायिक हिरासत में थे।
Published: 17 Sep 2022, 8:16 AM IST
भारत जोड़ो यात्रा कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोजगार को लेकर मोदी सरकार से सवाल किया है। उन्होंने ट्वीट कर सरकार से पूछा कि, '8 चीते तो आ गए, अब ये बताइए, 8 सालों में 16 करोड़ रोज़गार क्यों नहीं आए?' राहुल ने आगे लिखा, 'युवाओं की है ललकार, ले कर रहेंगे रोज़गार।'
Published: 17 Sep 2022, 8:16 AM IST
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने जुलाई से अगस्त 2022 के दौरान केरल और दिल्ली में पाए गए मंकीपॉक्स के मामलों के संपूर्ण जीनोम अनुक्रम का विश्लेषण किया है। आईसीएमआर-एनआईवी पुणे द्वारा किए गए अध्ययन की रिपोर्ट में बताया गया है कि इसने ए.2 वंश के बीच तीन उप समूह पाए हैं - पहला क्लस्टर केरल (एन5) और दिल्ली (एन2) यूएसए-2022 ओएन674051.1 के साथ संरेखित, जबकि दिल्ली का दूसरा (एन3) यूएसए-2022 ओएन675438.1 के साथ संरेखित है और तीसरे क्लस्टर में यूके, यूएस और थाईलैंड शामिल हैं।
अध्ययन के अनुसार, भारत से प्राप्त सभी टढश् अनुक्रम 90 से 99 प्रतिशत जीनोम को कवर करते हैं, क्लैड आईआईबी के ए.2 वंश के हैं।
Published: 17 Sep 2022, 8:16 AM IST
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में किसानों को लहसुन लागत से भी कम कीमत पर बेचना पड़ रहा है। एक किसान ने बताया, "इस बार पैदावार ज्यादा है और बाहर देशों में निर्यात नहीं हो रहा, इसलिए लहसुन की कीमत बहुत कम मिल रही है।"
Published: 17 Sep 2022, 8:16 AM IST
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने और भारत सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त करने के लिए लंदन, यूनाइटेड किंगडम के लिए विमान से रवाना हुईं।
Published: 17 Sep 2022, 8:16 AM IST
महाराष्ट्र एफडीए ने मुलुंड में राज्य में अपने एकमात्र संयंत्र से जॉनसन एंड जॉनसन (जे एंड जे) के बेबी टैल्कम पाउडर निर्माण लाइसेंस को रद्द कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
Published: 17 Sep 2022, 8:16 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज देशभर में भारतीय युवा कांग्रेस बेरोजगारी दिवस मना रही है। इस मौके पर प्रेस से बात करते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “देश का हर छठा ग्रेजुएट बेरोजगार है। 8 साल में 22 करोड़ लोगों ने केंद्र सरकार की नौकरी के लिए आवेदन किया। मोदी सरकार 1% लोगों को भी नौकरी नहीं दे पाई। अभी बेरोजगारी दर पिछले 1 साल के उच्च स्तर पर है। सिर्फ अगस्त महीने में ही 20 लाख रोजगार घट गए। देश की स्थिती भयावह है देश में 20-24 आयु वर्ग में 42% युवा बेरोजगार हैं।”
Published: 17 Sep 2022, 8:16 AM IST
राजस्थान सरकार ने एथलीटों के लिए सरकारी नौकरी में 2% आरक्षण की घोषणा की। 229 प्रतिभावान खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरी देने के साथ कोच और खिलाड़ियों के लिए पेंशन का भी प्रावधान किया है। सरकार ने अंतराष्ट्रीय पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशी को बढ़ाकर 3 करोड़ रुपये किया।
Published: 17 Sep 2022, 8:16 AM IST
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आज 10वां दिन है। केरल केपुथियाकावु जंक्शन में तिरंगे को सलामी देने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत पार्टी वरिष्ठ नेताओं यात्रा की शुरुआत की। हजारों की संख्या में लोग पदयात्रा से जुड़ रहे हैं। पदयात्रा में जनसैलाब उमड़ रहा है।
Published: 17 Sep 2022, 8:16 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 17 Sep 2022, 8:16 AM IST