दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई ने एक इवेंट के पूर्व सीईओ विजय नायर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। विजय नायर को मनीष सिसोदिया की करीबी बताया जा रहा है। इस मामले में सिसोदिया के घर भी छापा पड़ा था।
Published: 27 Sep 2022, 7:45 AM IST
पांच सदस्यीय संविधान पीठ बुधवार को नवंबर 2016 में 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।
जस्टिस एस अब्दुल नजीर की अध्यक्षता वाली पीठ में में बी.आर. गवई, ए.एस. बोपन्ना, वी. रामसुब्रमण्यम और बी.वी. नागरत्ना शामिल हैं। पीठ नोटबंदी के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई करेंगी। यह चौथी संविधान पीठ है जिसका गठन सर्वोच्च न्यायालय में किया गया है।
Published: 27 Sep 2022, 7:45 AM IST
फर्जी पासपोर्ट मामले में पूर्व अंडरवल्र्ड डॉन अबू सलेम को तीन साल जेल की सजा सुनाई गई है। सीबीआई की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट समृद्धि मिश्रा ने मंगलवार को यहां सजा सुनाई।
फर्जी पासपोर्ट मामले में अबू सलेम के अलावा एक अन्य दोषी परवेज आलम को भी सजा सुनाई गई है। अबू सलेम उर्फ अब्दुल कयूम अंसारी ने अपने सहयोगियों परवेज आलम और समीरा जुमानी के साथ 1993 में लखनऊ पासपोर्ट कार्यालय में अकील अहमद आजमी के नाम से पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था।
Published: 27 Sep 2022, 7:45 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जेल में बंद सामाजिक कार्यकर्ता गौतम नवलखा की याचिका पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने न्यायिक हिरसात के बजाय घर में नजरबंद करने की मांग की है। न्यायमूर्ति के.एम. जोसेफ और हृषिकेश रॉय ने एनआईए और महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा और मामले की सुनवाई 29 सितंबर को निर्धारित की।
Published: 27 Sep 2022, 7:45 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दाखिले और सरकारी नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लोगों को 10 फीसदी आरक्षण प्रदान करने वाले 103वें संविधान संशोधन की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।
मामले में मैराथन सुनवाई लगभग सात दिनों तक चली, जहां वरिष्ठ वकीलों ने याचिकाओं के लिए तर्क दिया और अटॉर्नी जनरल के. वेणुगोपाल और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मुख्य न्यायाधीश उदय उमेश ललित की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ के समक्ष ईडब्ल्यूएस कोटा का बचाव किया। पीठ में जस्टिस दिनेश माहेश्वरी, एस रवींद्र भट, बेला एम त्रिवेदी और जे.बी. परदीवाला शामिल थे।
Published: 27 Sep 2022, 7:45 AM IST
अंकिता हत्याकांड मामले में जिला अधिकारी द्वारा प्रारंभिक जांच आख्या के आधार पर राजस्व उपनिरीक्षक उदयपुर तहसील यमकेश्वर के वैभव प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति भी की गई है। जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि यमकेश्वर में दिनांक 26 सितंबर को प्रारंभिक जांच आख्या प्राप्त हुई, जिसके अनुसार ग्राम गंगा भोगपुर तल्ला तहसील यम्केश्वर अंतर्गत वंतरा रिजॉर्ट में अंकिता भंडारी हत्याकांड से स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों में अत्याधिक रोश उत्पन्न है, उक्त घटना कांड में राजस्व पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें प्रकरण को नियमित पुलिस को विवेचना के लिए हस्तांतरित कर दिया गया।
Published: 27 Sep 2022, 7:45 AM IST
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राजस्थान की भारत-पाकिस्तान सीमा से एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा है। ये घुसपैठिया पाकिस्तान के तहरीक-ए-लब्बैक संगठन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। बीएसएफ ने मंगलवार को ये जानकारी दी।
Published: 27 Sep 2022, 7:45 AM IST
बिहार में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में राजस्व, भूमि सुधार विभाग में 7595 पदों के अलावा विभिन्न पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 16 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने पत्रकारों को बताया कि बिहार विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त कार्यक्रम के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 7595 पदों पर नियुक्ति का प्रस्ताव स्वीकृत किया।
Published: 27 Sep 2022, 7:45 AM IST
कलकत्ता उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के विधायक और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीपीई) के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य को आज रात 8 बजे तक निजाम पैलेस कार्यालय में सीबीआई अधिकारियों के सामने पेश होने के निर्देश दिए हैं। न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय ने 2014 में पश्चिम बंगाल में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाओं में ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (ओएमआर) शीट से छेड़छाड़ और नष्ट करने का आरोप लगाने वाली याचिका पर यह आदेश पारित किया। इस आदेश को पारित करते हुए, न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय ने यदि भट्टाचार्य जांच प्रक्रिया में सहयोग नहीं करते हैं तो सीबीआई को भट्टाचार्य को गिरफ्तार करने की भी आजादी दी।
Published: 27 Sep 2022, 7:45 AM IST
अमेरिका में एक सड़क दुर्घटना में एक भारतीय महिला और उनकी दो बेटियों की मौत हो गई। रविवार को टेक्सस के वालर काउंटी के पास हुई दुर्घटना में तेलुगू एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (टाना) बोर्ड के सदस्य डॉ कोडाली नागेंद्र श्रीनिवास की पत्नी और दो बेटियों की मौत हो गई। श्रीनिवास की पत्नी वनिस्री अपनी बेटियों के साथ यात्रा कर रही थीं, तभी एक वैन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
Published: 27 Sep 2022, 7:45 AM IST
अंकिता मर्डर केस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “पुलिस ने सभी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। हमने SIT का गठन कर दिया है और DIG के नेतृत्व में एक टीम बना दी गई है जो सभी पहलुओं की जांच करेंगे। जल्दी सुनवाई के लिए हमने कोर्ट से फास्ट ट्रैक के लिए अनुरोध किया है।”
Published: 27 Sep 2022, 7:45 AM IST
उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि PFI एवं उसके अनुषांगिक संगठनों द्वारा देश के विभिन्न स्थानों पर कारित हिंसा एवं संगठन के सदस्यों की बढ़ती राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को देखते हुए पुलिस द्वारा, STF, ATS ने प्रदेश के 26 जनपदों में PFI के सदस्यों के ठिकानों पर रेड की गई।
Published: 27 Sep 2022, 7:45 AM IST
डॉलर के मुकाबले लगातार रुपये की गिरती कीमत को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। इस मुद्दे पर प्रेस से बात करते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “पिछले 8 साल में मोदीजी ने अपने हथकंडों और कारनामों से न सिर्फ अपनी बल्कि रुपए की साख को भी दो कौड़ी का बनाकर रख दिया है। इतिहास में पहली बार एक डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी से 82 को भी पार करने को उतारू है।
कांग्रेस के तथ्य:
सितंबर 2021 में, डॉलर के मुकाबले रुपया 73 पर था
आज रुपया 82 के करीब है
12 महीने में 12% प्रधानमंत्री की साख और आबरू गिरी है!
26 मई 2014 को जब नरेंद्र मोदी ने शपथ ली, तब 1 डॉलर का मूल्य 58.62 था
आज रुपया 82 के करीब है, मतलब 8 साल में रुपया की वैल्यू 42% क्रॉस हुई है
Published: 27 Sep 2022, 7:45 AM IST
बेंगलुरू में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था ने कहा कि 80 लोग हमारी हिरासत में हैं। कुछ और लोगों से पूछताछ चल रही है, पूछताछ के बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि इन्हें हिरासत में लिया जाए या छोड़ दिया जाए। इनमें से ज्यादातर या तो PFI के कार्यकर्ता हैं या PFI के ज़िला अध्यक्ष हैं।
Published: 27 Sep 2022, 7:45 AM IST
दिल्ली हाईकोर्ट ने दीवानी मानहानि के एक मुकदमे में एलजी वीके सक्सेना के पक्ष में अंतरिम निषेधाज्ञा पारित की। उन्होंने अदालत से आप और उसके नेताओं को सोशल मीडिया से कथित मानहानिकारक ट्वीट और अन्य पोस्ट हटाने का निर्देश देने का आग्रह किया था।
Published: 27 Sep 2022, 7:45 AM IST
उत्तराखंड अंकिता भंडारी हत्याकांड की एसआईटी प्रभारी डीआईजी पीआर देवी ने कहा, “हम सभी सबूतों का विश्लेषण कर रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिल गई है। हम रिजॉर्ट में काम करने वाली महिलाओं के बयान दर्ज करेंगे। अपराध में इस्तेमाल की गई 2 कारें बरामद की गई हैं। हम पूछताछ के लिए आरोपी के पुलिस कस्टडी के लिए आवेदन करेंगे।”
Published: 27 Sep 2022, 7:45 AM IST
असम पुलिस CPRO के मुताबिक, PFI के 25 कार्यकर्ताओं और नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। कामरूप ग्रामीण से 5, गोलपाड़ा से 10, करीमगंज से 1, उदलगुड़ी से 1, दरंग से 1, धुबरी से 3, बारपेटा से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।”
Published: 27 Sep 2022, 7:45 AM IST
मध्य प्रदेश के सागर के राहतगढ़ में 40 बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक बच्चे की मौत हो गई है। बाकी सभी बच्चे सुरक्षित हैं। यह जानकारी सागर के डीएम दीपक आर्य ने दी है।
Published: 27 Sep 2022, 7:45 AM IST
यूपी के मुरादाबाद के एडीएम ने बताया कि जनपद मुरादाबाद में शासन के निर्देश पर मदरसों का सर्वे चल रहा है। ब्लॉक और तहसील स्तर के अधिकारी सर्वे करके रिपोर्ट दे रहे हैं। 8 अक्टूबर तक हमें सर्वे रिपोर्ट शासन को भेजनी है। हम समय से पहले सर्वे पूरी कर लेंगे। सभी के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
Published: 27 Sep 2022, 7:45 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में जापानी PM फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। PM मोदी आज जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।
Published: 27 Sep 2022, 7:45 AM IST
मुंबई पुलिस अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी कारोबारी रियाज भाटी को रंगदारी मांगने से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि भाटी का अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंध बताया जाता है और वह वर्सोवा पुलिस थाने में दर्ज रंगदारी मामले में वांछित था। रियाज भाटी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Published: 27 Sep 2022, 7:45 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 27 Sep 2022, 7:45 AM IST