घर, गोदाम और दफ्तर से करोड़ों रुपए की नकदी की बरामदगी के बाद इत्र कारोबारी पीयूष जैन को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि उसके घर से 200 करोड़ से ज्यादा नकदी और करोड़ों रूपए का सोना-चांदी बरामद हुआ है। जैन पर टैक्स चोरी समेत कई मामले दर्ज किए गए हैं।
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कानपुर मेट्रो परियोजना के नवनिर्मित सेक्शन का 28 दिसंबर को उद्घाटन करेंगे। वह बीना-पनकी बहुउद्देशीय पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे और आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया "शहरी क्षेत्रों में गतिशीलता को बढ़ावा देना प्रधानमंत्री के ध्यान दिए जाने वाले प्रमुख क्षेत्रों में से एक है और इस कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के नवनिर्मित सेक्शन का उद्घाटन इस दिशा में एक और कदम हैं। यह नौ किलोमीटर लंबा सेक्शन आईआईटी कानपुर से मोती झील तक है।"
इसमें बताया गया है "श्री मोदी कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का निरीक्षण करेंगे और आईआईटी मेट्रो रेल स्टेशन से गीता नगर तक सवारी करेंगे। इस पूरे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की लंबाई 32 किलोमीटर है और इसके निर्माण पर 11000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई है।"
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
अमेरिका में क्लीवलैंड क्लिनिक के 11 वैज्ञानिकों और इलाहाबाद विश्वविद्यालय (एयू) के एक शोधकर्ता की एक टीम ने एक ऐसा तरीका खोजा है, जिससे कैंसर कोशिकाओं को मारने के लिए कीमो और रेडिएशन थेरेपी की जरूरत नहीं होगी। क्लीवलैंड क्लिनिक में कैंसर जीवविज्ञान के प्रोफेसर यांग ली के नेतृत्व में टीम का काम और जैव रसायन विभाग, एयू में सहायक प्रोफेसर मुनीश पांडे की सहायता से प्रतिष्ठित पत्रिका 'ऑनकोजीन बाय नेचर' में प्रकाशित किया गया है।
यह शोध इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह काम ऐसे उपचार मुहैया कराएगा, जिससे कैंसर रोगियों को कीमो और रेडिएशन थेरेपी के दुष्प्रभावों से बचाया जा सकेगा।
पांडे ने कहा, "जो रोगी कीमोथेरेपी से गुजरते हैं, उन्हें यह अध्ययन कैंसर रोगी को राहत दे सकता है। कीमोथेरेपी में रेडिएशन और अन्य दवाओं का उपयोग होता है, जिनके कई दुष्प्रभाव होते हैं और इम्यून सिस्टम को उत्तेजित करते हैं, जो गंभीर दर्द और एलर्जी प्रतिक्रिया का कारण बनता है। टीम ने पहले एमआईआर -21 के लिए इसे यूएस (पीएनएएस) जर्नल के 'प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज' में प्रकाशित किया गया था। माइक्रोआरएनए -21 (छोटा गैर-कोडिंग आरएनए) स्तनधारी कोशिकाओं में सबसे प्रचुर मात्रा में माइक्रोआरएनए में से एक है जो एपोप्टोसिस (प्रोग्राम सेल डेथ) और ऑन्कोजेनिक प्रभाव को नियंत्रित करता है।"
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (आईएएनएस) के एक वरिष्ठ महामारी विशेषज्ञ ने रविवार को किशोरों के टीकाकरण के सरकार के फैसले को 'अवैज्ञानिक' बताया। डॉ. संजय के राय, जो एम्स में वयस्कों और बच्चों के लिए कोवैक्सिन परीक्षणों के प्रमुख अन्वेषक भी हैं, ने एक ट्वीट में कहा, "मैं राष्ट्र के लिए निस्वार्थ सेवा और सही निर्णय लेने के लिए पीएम मोदी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। लेकिन बच्चों के टीकाकरण पर उनके अवैज्ञानिक निर्णय से मैं पूरी तरह निराश हूं।"
डॉ. राय इंडियन पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि योजना को अमल में लाए जाने से पहले बच्चों के टीकाकरण पर अन्य देशों के डेटा का विश्लेषण किया जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में घोषणा की कि 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू होगा। उन्होंने फ्रंटलाइन और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 'एहतियाती' खुराक की भी घोषणा की।
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में जोरदार उछाल देखने को मिला है। राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 290 केस सामने आए हैं। इसी के साथ ही सरकार ने दिल्ली में कल से नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक बाहर निकलने पर पाबंदी होगी।
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
देश के अधिकांश केंद्रीय विश्वविद्यालयों में आगामी शैक्षणिक सत्र से दाखिले की प्रक्रिया बदल सकती है। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए अब सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूसीईटी आयोजित किए जाएंगे। इसी टेस्ट के जरिए सभी अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिला दिया जाएगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने इस संबंध में देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों को सूचित कर दिया है। यूजीसी से मिले आधिकारिक निदेशरें के बाद विश्वविद्यालयों ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है। दिल्ली विश्वविद्यालय समेत अनेक केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने 2022- 2023 शैक्षणिक सत्र के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट को अनिवार्य भी कर दिया है।
इन केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने बकायदा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट को लेकर विश्वविद्यालयों की एकेडमिक काउंसिल और एग्जिक्यूटिव काउंसिल में प्रस्ताव भी पास किए हैं। प्रमुख शिक्षाविद सीएस कांडपाल के मुताबिक यह एक नई व्यवस्था है जिसे अनुभव के आधार पर परखा जाएगा, अभी से इसके गुण दोषों पर टिप्पणी उचित नहीं है। शिक्षण संस्थानों को एक सकारात्मक बदलाव के तौर पर इसे देखना चाहिए। यह परीक्षा कई छात्रों के लिए नए द्वार खोलने में सक्षम है। यदि भविष्य में इन परीक्षाओं के आयोजन अथवा प्रक्रिया में कोई त्रुटि आती है तो उसे सुधारने की गुंजाइश है।
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
ग्रेटर चेन्नई पुलिस शहर भर के स्कूलों में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) जैसी इकाइयों का गठन कर रही है, जिन्हें स्टूडेंट इन रिस्पॉन्सिबल पुलिस इनिशिएटिव्स (एसआईआरपीआई) कहा जाता है। यह पहल, (जो पुलिस आयुक्त, शंकर जायसवाल का आइडिया है) शुरू में शहर भर के 100 स्कूलों में लागू की जाएगी। इस परियोजना का उद्देश्य किशोर अपराध के मुद्दे को संबोधित करना, कमजोर बच्चों की पहचान करना और उनका मार्गदर्शन करना है। ग्रेटर चेन्नई सिटी पुलिस आयुक्त के अनुसार, विचार 100 स्कूलों के 50 छात्रों की पहचान करना और उन्हें वर्दी और अन्य सुविधाएं प्रदान करना है।
कक्षा 8 और उससे ऊपर के कमजोर छात्रों की पहचान की जाएगी और उन्हें पुलिस के 'सिरपी विंग' में शामिल किया जाएगा।
शंकर जायसवाल ने आईएएनएस को बताया, "हम जनवरी के पहले सप्ताह तक अभियान शुरू कर देंगे और लगभग 5,000 छात्रों, लड़कों और लड़कियों दोनों को वर्दी मुहैया कराएंगे। 100 स्कूलों की पहचान पहले ही की जा चुकी है।"
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
मुंबई में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है, जहां रविवार 922 नए मरीज मिले हैं। मुंबई में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। एक दिन पहले ही महाराष्ट्र की राजधानी में 757 कोविड केस सामने आए थे। इस हिसाब से पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के केस में 21 फीसदी की बढ़ोतरी अकेले मुंबई में देखने को मिली है।
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
तमिलनाडु के चिदंबरम शहर में दक्षिण अफ्रीका से लौटा एक परिवार कोविड से संक्रमित पाया गया है। रिपोर्ट के बाद दंपति और उनके बच्चे के नमूने ओमिक्रॉन वैरिएंट की जांच के लिए भेजे गए हैं। परिवार 15 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका से आया था। उनका एक टेस्ट किया गया था जिसमें वे कोविड से संक्रमित नहीं थे। उसके बाद उन्हें आठ दिन के लिए होम क्वारंटीन में रहने को कहा गया था।
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
सेंचुरियन में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने नोबेल पुरस्कार विजेता आर्कबिशप डेसमंड टूटू की याद में काली पट्टी बांध उनको श्रद्धांजलि दी है, जिनका केप टाउन में 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। राष्ट्रगान से पहले, भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने स्टेडियम में सभी के साथ विश्व प्रसिद्ध राजनेता की याद में एक मिनट का मौन रखा। दक्षिण अफ्रीकी टीम के अलावा अंपायर मरैस इरास्मस और एड्रियन होल्डस्टॉक ने भी काली पट्टी बांधकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने ट्विटर पर आर्कबिशप के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "आर्कबिशप एमेरिटस डेसमंड टूटू का निधन दक्षिण अफ्रीकी पीढ़ी के लिए बहुत बड़ी क्षति है, जिन्होंने हमें एक मुक्त दक्षिण अफ्रीका दिया है।"
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को यहां कहा कि भारत किसी भी देश पर हमला करने के लिए ब्रह्मोस मिसाइल नहीं बना रहा है। लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल प्रोडक्शन यूनिट और डीआरडीओ लैब का शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा, "हम ब्रह्मोस बनाना चाहते हैं, ताकि भारत के पास ऐसी ताकत हो कि दुनिया का कोई भी देश हमें बुरी नजर से देखने की हिम्मत न करे।"
समारोह में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नई ब्रह्मोस मिसाइल उत्पादन इकाई से राज्य में रोजगार बढ़ेगा। नया भारत रक्षा क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को कहा कि उन्होंने धन शोधन रोकथाम (पीएमएलए) मामले में यूपी के भदोही से विधायक विजय मिश्रा से पूछताछ की। ईडी के कुलीन अधिकारियों की एक टीम आगरा जेल पहुंची, जहां विजय मिश्रा बंद है।
जानकारी के मुताबिक ईडी ने फरवरी में मिश्रा और उनके कथित सहयोगियों के खिलाफ पीएमएलए का मामला दर्ज किया था। प्रयागराज से ईडी कार्यालय की एक टीम मामले की जांच कर रही है।
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को एक ग्रेनेड हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों ने पुलवामा में मुख्य चौक में एक पुलिस दल पर ग्रेनेड फेंका।
सूत्रों ने कहा, "ग्रेनेड फट गया, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।"
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक हेड कांस्टेबल ने रविवार को छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे तेलंगाना के मुलुगु जिले के वेंकटपुरम में एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद आत्महत्या करने की कोशिश की। मुलुगु जिले के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ये घटना सुबह 8.30 बजे हुई। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, ड्यूटी रोस्टरिंग को लेकर हुए विवाद में कथित तौर पर हेड कांस्टेबल स्टीफन ने सब-इंस्पेक्टर उमेश चंद्र पर अपने स्वचालित हथियार से गोलियां चला दीं, जिनकी पेट और सिर में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ओमीक्रॉन वायरस के खतरे को नजरंदाज कर जिंदगियों से खिलवाड़ कर रही है। ‘‘बातें बनाने’’ व ‘‘टेलीविजन पर आने’’ से अपराधिक लापरवाही के ‘‘ज़ख्म’’ नहीं भरेंगे। उन्होंने पूछा कि मोदी सरकार को जवाब देना होगा कि देश के 47.95 करोड़ वयस्क भारतीयों को 59.40 करोड़ कोरोना वैक्सीन कब लगेगी?
सुरेजवाला ने कहा, “मोदी सरकार द्वारा जारी तथ्यों के मुताबिक, 36.50 करोड़ भारतीयों को अभी भी कोरोना का दूसरा वैक्सीन नहीं लग पाया है। यह देश की 18 साल से अधिक वाली जनसंख्या का 35% हिस्सा है।”
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “मोदी सरकार ने ‘जिम्मेदारी से पीछा छुड़ाने, कोरोना टीकाकरण की नीतियां बदलने’, कोरोना की रोकथाम के बजाय खुद के महिमामंडन, प्रांतों पर दोष मढ़ जिम्मेदारी से पीछा छुड़वाने जैसी अपराधिक लापरवाहियों से देशवासियों की जान से खिलवाड़ किया। अगर आप दुनिया का औसत देखें तो आज भी दूसरी डोज लगाने में भारत 19वें पायदान पर है। मगर नरेंद्र मोदी जी ने न इसका कोई रास्ता बताया, न कोई नीति और न कोई दृष्टि।”
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
दिल्ली में एलएनजेपी के एमडी डॉ. सुरेश कुमार ने कहा, “यहां कुल 51 ओमिक्रॉन मरीज भर्ती थे, जिनमें से 40 को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। अधिकांश रोगी स्पर्शोन्मुख थे और बिना किसी दवा के ठीक हो गए। किसी भी मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट, स्टेरॉयड या रेमडेसिविर नहीं दिया गया।”
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
विंग कमांडर हर्षित सिन्हा का पार्थिव शरीर लखनऊ में बैकुंठ धाम लाया गया, लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। राजस्थान के जैसलमेर में 24 दिसंबर को मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया था जिसमें विंग कमांडर हर्षित सिन्हा ने जान गंवा दी।
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
अभिनेता सलमान खान को उनके पनवेल फार्महाउस पर गैर विषैले सांप ने काट लिया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहा, इलाज के बाद उन्हें छुट्टी मिल गई।
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
कृषि कानूनों को दोबारा लाने वाले अपने संकेत पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, “मेरे शब्दों को गलत तरीके से प्रस्तुत करके उसकी गलत दिशा विकसित की जा रही है। मैंने ये कहा कि कृषि सुधार कानून की दृष्टि से हम पीछे हटे हैं, लेकिन किसान की भलाई के लिए भारत सरकार लगातार आगे बढ़ती रहेगी। कृषि सुधार कानून दोबारा से लाने का सरकार का कोई विचार नहीं है।”
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “वह (पीएम मोदी) हर दिन टी. वी. पर आते हैं लेकिन एक भी दिन संसद में नहीं आए। जब संसद की कार्यवाही नहीं हो रही थी तब वह संसद में आकर मामले को सुलझा सकते थे। इनका काम करने का तरीका अलग है। वह प्रचार के लिए ज़्यादा और समस्या को सुलझाने में कम काम करते हैं।”
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, “राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 148.37 करोड़ से डोज उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 17.90 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध हैं।”
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने कहा, “ओमिक्रॉन को फैलने से रोकने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई थी जिसमें कुछ फैसले लिए गए हैं। इनमें से एक फैसला नाइट कर्फ्यू का है। 28 दिसंबर से 10 दिनों तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। यह रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा।”
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, देश में कल कोरोना वायरस के लिए 9,45,455 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 67,19,97,082 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,987 नए मामले सामने आए, 7,091 रिकवरी हुईं और 162 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, “हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर डोज देने की मांग पूरी हुई है। 15-18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण को मान्यता मिलने का हम स्वागत करते हैं। जिन वरिष्ठ नागरिकों को कोमोरबिडिटी है उन्हें बूस्टर डोज़ देने के फैसले का भी हम स्वागत करते हैं।”
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज़ का मेरा सुझाव मान लिया है- ये एक सही क़दम है। देश के जन-जन तक वैक्सीन व बूस्टर की सुरक्षा पहुंचानी होगी।”
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
पंजाब के अमृतसर में आज सुबह घना कोहरा छाया दिखा। मौसम विभाग के मुताबिक अमृतसर में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
रात में 11 बजे से सुबह 5 बजे का कर्फ्यू लगने के बाद उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की। पुलिस अधिकारी राजेश सिंह ने बताया, "आज से लॉकडाउन लग गया है। हमे आदेश मिले हैं कि हम जनता को जागरूक करें। हम वाहनों की चेकिंग भी कर रहे हैं।"
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
दिल्ली की हवा एक बार फिर दम घोंटू हो गई है। राजधानी की हवा बेहद खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई हैं। एयर क्वालिटी इंडेक्स 430 पर पहुंच गया है।
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 26 Dec 2021, 8:06 AM IST