ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि अभी तक जो आंकड़े सामने आए हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि ओमिक्रॉन एक हल्का संक्रमण है और इसके इलाज के लिए संभवत: ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने अपील की है कि लोग ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं आदि की जमाखोरी न करें। उन्होंने कहा कि हम पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर तरीके से तैयार हैं और कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने पर भी चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए तैयार हैं।
Published: 29 Dec 2021, 8:19 AM IST
अमेरिका पर कोरोना वायरस ने भयावह हमला बोला है। अमेरिका में 28 दिसंबर को एक ही दिन 3.81 लाख नए केस और 2494 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
Published: 29 Dec 2021, 8:19 AM IST
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कहर दिखने लगा है। राज्य में आज अकेले ओमिक्रॉन के 85 नए केस मिले हैं। वहीं राज्य में आज कोरोना के भी 3900 नए मामले मिले हैं, जबकि 20 लोगों की मौत भी हुई है।
Published: 29 Dec 2021, 8:19 AM IST
मशहूर अभिनेत्री के अपहरण मामले में आरोपी लोकप्रिय अभिनेता दिलीप को बुधवार को उस समय झटका लगा, जब पुलिस ने नए खुलासे के लिए मामले में आगे की जांच की मांग को लेकर निचली अदालत का दरवाजा खटखटाया। यह घटनाक्रम ऐसे समय में आया है, जब यहां की एक विशेष अदालत के समक्ष मामले की सुनवाई शीघ्र ही समाप्त होने वाली थी।
17 फरवरी, 2017 को कोच्चि में एक चलती कार में अभिनेत्री का अपहरण और मारपीट की गई थी और दिलीप को जमानत हासिल करने से पहले कई सप्ताह जेल में बिताने के मामले में जुलाई 2017 में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें 'बदले की भावना से अपराध' के आरोप में मामले में एक साजिशकर्ता के रूप में नामित किया गया है। पुलिस ने फिल्म निर्देशक बालचंद्र कुमार के उस खुलासे के बाद अदालत के समक्ष याचिका दायर की, जब उन्होंने कहा कि दिलीप के जमानत पर रिहा होने के तुरंत बाद, उन्होंने कार में अभिनेत्री पर किये गये हमले को देखा।
Published: 29 Dec 2021, 8:19 AM IST
नागालैंड में स्थानीय लोगों की हत्या की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने भारतीय सेना के 14 जवानों और कुछ स्थानीय लोगों से पूछताछ की। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्थानीय पुलिस और सेना के अधिकारियों वाली एसआईटी ने मृतक के रिश्तेदारों और गांव के प्रतिनिधियों के साथ कोन्याक यूनियन और कोन्याक स्टूडेंट्स यूनियन के साथ बैठक भी की।
टीम फोरेंसिक विवरण के लिए नागालैंड के ओटिंग गांव पहुंची, जहां यह घटना हुई थी।
Published: 29 Dec 2021, 8:19 AM IST
बिहार के गोपालगंज में एक व्यवसायी से धमकी वाला पत्र के जरिए 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है। दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने फायरिंग भी की। धमकी भरा जो पत्र भेजा गया है, उसपर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का नाम लिखा गया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र के व्यवसायी सोनू कुमार से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। बताया जाता है कि व्यवसायी बुधवार की दोपहर अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करने लगे। फायरिंग किये जाने से व्यवसायी का परिवार दहशत में आ गया।
अपराधियों के जाने के बाद दरवाजे पर एक पत्र फेंका हुआ मिला। पत्र में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, तिहाड़ जेल, दिल्ली का नाम लिखा गया है, जिसमें कहा गया है कि हमारे बारे में गुगल, यूट्यूब सर्च कर पताकर लेना कि हम कौन हैं। पत्र के माध्यम से 20 लाख रुपये की मांग की गई और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है।
Published: 29 Dec 2021, 8:19 AM IST
समाजवादी पार्टी (सपा) के पांच कार्यकर्ताओं को मंगलवार को कानपुर में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। एक प्राथमिकी के अनुसार, एक सपा कार्यकर्ता, जिसकी पहचान सचिन केसरवानी के रूप में हुई है, को गिरफ्तार किया गया है। सचिन केसरवानी समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता हैं।
गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में अंकुर पटेल, निकेश कुमार, शुकांत शर्मा और अभिषेक रावत शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले कानपुर में अशांति फैलाने की साजिश रची जा रही थी। पुलिस ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं ने एक कार में तोड़फोड़ की, जिसमें भाजपा के झंडे थे और पीएम मोदी का पोस्टर था। उन्होंने शहर में सड़क किनारे पीएम मोदी का पुतला भी फूंका।
Published: 29 Dec 2021, 8:19 AM IST
कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि 'देश नहीं बिकने देंगे' ये नारा देने वाली मोदी सरकार देश के फायदे में चल रही पीएसयू (सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम) कंपनियों को घाटे में बेच रही है। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बुधवार को केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि जिस कंपनी के पास 1562 ऑर्डर बुक हैं, उस कंपनी को बेचने की क्या जरूरत है। सरकार किस निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा कदम उठा रही है।
गौरतलब है कि सरकार ने नवंबर में सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (सीइएल) यानी सीईएल को नंदल फाइनेंस एंड लीजिंग को 210 करोड़ रुपये में बेचने की मंजूरी दे दी थी। चालू वित्त वर्ष में यह दूसरी स्ट्रैटेजिक डिसइन्वेस्टमेंट रही। हाल ही में सरकार ने एयर इंडिया के संचालन का जिम्मा टाटा को दिया है।
सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लि. साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री के अंतर्गत आने वाली सीईएल का गठन 1974 में हुआ था। कंपनी सौर फोटोवोल्टिक के क्षेत्र में अग्रणी है और उसने अपने स्वयं के रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रयासों के साथ टेक्नोलॉजी विकसित की है। कंपनी ने 'एक्सल काउंटर सिस्टम' भी विकसित किया है, जिसका उपयोग ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए रेलवे सिग्नल सिस्टम में किया जा रहा है।
इसी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बुधवार को आरोप लगाया कि एक कंपनी जो पिछले कई सालों से काम कर रही है। इसको केंद्र सरकार ने रद्द कर दिया।
Published: 29 Dec 2021, 8:19 AM IST
दिल्ली के कनॉट प्लेस में कपड़ा उद्योग व्यापारियों ने 12% GST के खिलाफ प्रदर्शन किया। एक व्यापारी ने बताया, "कपड़े पर 12% GST लगने जा रहा है। हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि कपड़े पर जो 12% GST लगेगा उसे बंद करें। इसके विरोध में कल दिल्ली के बाजारों में 1 लाख दुकानें बंद रहेंगी।"
Published: 29 Dec 2021, 8:19 AM IST
दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे।
Published: 29 Dec 2021, 8:19 AM IST
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि पिछले हफ्ते हम प्रति दिन 150 मामले दर्ज कर रहे थे, अब हम प्रति दिन लगभग 2000 मामले दर्ज कर रहे हैं। मुंबई आज 2000 प्रतिदिन के मामलों को पार कर सकती है।
Published: 29 Dec 2021, 8:19 AM IST
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज ऐलान किया कि उनकी सरकार ने राज्य में मोटर साइकिल और स्कूटर सवारों को प्रति लीटर पेट्रोल पर 25 रुपये की रियायत देने का फैसला किया है। इसे 26 जनवरी 2022 से लागू किया जाएगा।
Published: 29 Dec 2021, 8:19 AM IST
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि चुनावी रैलियों पर फैसला चुनाव आयोग करेगा। हम दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। बीजेपी वर्चुअल चुनावी रैलियों के लिए तैयार है, हमने पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान वर्चुअल चुनावी रैलियां की थीं।
Published: 29 Dec 2021, 8:19 AM IST
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “पीएम बताएं कि नोटबंदी के बावजूद यूपी में एक बिजनेसमैन के घर पर 180 करोड़ रुपये कैश कैसे मिल सकता है? पीएम को स्वीकार करना चाहिए कि उनके दिमाग की उपज विमुद्रीकरण पूरी तरह से विफल हो गया है और इसने लघु उद्योगों और नौकरियों को नष्ट कर दिया है।”
Published: 29 Dec 2021, 8:19 AM IST
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले और उनके पति कोविड संक्रमित पाए गए हैं।
Published: 29 Dec 2021, 8:19 AM IST
अभिनेता अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों क्वारनटाइन हो गए हैं और उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है।
Published: 29 Dec 2021, 8:19 AM IST
राजस्थान के जयपुर के CMHO डॉ. नरोत्तम शर्मा ने कहा, “वर्तमान समय में कोरोना के 420 मामले आए हैं और ओमिक्रोन के 36 मामले सामने आए हैं। जयपुर में 30 मामले पाए गए हैं। लोगों को हिदायत है कि वे लापरवाही न बरतें और 31 दिसंबर को घर पर ही रहें।”
Published: 29 Dec 2021, 8:19 AM IST
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “कल रिपोर्ट किए गए 496 नए मामलों के साथ कोविड 19 सकारात्मकता दर लगभग 1% है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के आने से मामले बढ़े हैं। ओमिइक्रॉन के एक भी मरीज को अब तक ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ी।”
उन्होंने कहा, “ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। हम दिल्ली में रोजाना 3 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए तैयार हैं। DDMA की बैठक में आगे के निर्णय लिए जाएंगे। जिन वैक्सीनेशन सेंटर में अब तक वैक्सीन दी गई है, उन्हीं सेंटर में बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी।”
Published: 29 Dec 2021, 8:19 AM IST
दिल्ली में कोविड मामले बढ़ने के बाद सरकार द्वारा सार्वजनिक परिवहन को 50% क्षमता के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है। एक बस ड्राइवर ने कहा, "भीड़ इतनी है कि गिनती में सवारियों को बिठाना मुश्किल है। गाड़ी में आगे ड्राइवर होता है, जिससे संक्रमण का ख़तरा उसे ही ज़्यादा है।"
Published: 29 Dec 2021, 8:19 AM IST
केरल के कोट्टयम में लॉकडाउन खत्म होने के बाद पर्यटन स्थल पर पर्यटक पहुंच रहे हैं। एक व्यवसायी ने बताया, "पर्यटक पर्याप्त संख्या में आ रहे हैं, फिलहाल अंतरराष्ट्रीय पर्यटक नहीं आ रहे हैं। कोविड और ओमिक्रोन को लेकर हम सरकारी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं।”
Published: 29 Dec 2021, 8:19 AM IST
राजधानी दिल्ली में कोविड मामले फिर से बढ़ने के बाद सरकार द्वारा सार्वजनिक परिवहन को 50% क्षमता के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है। मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने बताया, "मेट्रो के अंदर लाइन लगी हुई थी। थोड़ी दिक़्क़त तो हुई पर सरकार ने अच्छा निर्णय लिया है।"
Published: 29 Dec 2021, 8:19 AM IST
पतंग उत्सव से पहले गुजरात के सूरत में पतंग बनाने के कच्चे माल की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एक पतंग व्यापारी ने बताया, "पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष थोड़ा मुनाफा मिल रहा है। पतंग बनाने के सारे सामानों के दाम भी बढ़ गए हैं, इस कारण से पतंग की कीमत भी बढ़ी है।"
Published: 29 Dec 2021, 8:19 AM IST
राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड से बचने के लिए लोग कई जगह आग ताप रहे हैं तो कई जगह लोग चाय पीकर खुद को ठंड से बचा रहे हैं। एक व्यक्ति ने बताया, "जब से बारिश हुई है तब से ठंड काफी बढ़ गई है, हमे इससे काफी परेशानी हो रही है।"
Published: 29 Dec 2021, 8:19 AM IST
कोरोना संक्रमण के बढ़ते ममलों के बीच उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के साप्ताहिक मंगल बाजार में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे। डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर डिप्टी CMO ने बताया,"अब तक कोरोना के 4 मामले आए हैं लेकिन जिस प्रकार से लोग बाज़ार में भीड़ लगा रहे हैं उससे लग रहा है कि तीसरी लहर आ सकती है।"
Published: 29 Dec 2021, 8:19 AM IST
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर डीजीजीआई की छापेमारी खत्म हो गई है। डीजीजीआई के एडिशनल डायरेक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि हमें यहां से जो सोना मिला है उसे हमने डीआरआई को सौंप दिया है और बरामद 19 करोड़ रुपये कैश हमने एसबीआई में जमा किया है। आगे की जांच जारी है।
Published: 29 Dec 2021, 8:19 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 29 Dec 2021, 8:19 AM IST