महाराष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री बाला साहेब थोराट कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने यह जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा है कि उनमें कोई लक्षण नहीं है, लेकिन वे डॉक्टरों की सलाह से ट्रीटमेंट ले रहे हैं। उन्होंने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से अपना टेस्ट कराने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है।
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स के अध्यक्ष डॉ मनीष ने कहा कि हम चाहते हैं कि डॉक्टर अलग-अलग जगहों पर विरोध न करें. इसलिए सभी रेजिडेंट डॉक्टरों ने लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। हम अपने डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार और प्राथमिकी वापस लेने के लिए दिल्ली पुलिस से माफी चाहते हैं।
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन का कहना है कि प्राथमिकी और परामर्श मुद्दे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन के बाद इसके सदस्य "पूरी तरह से सेवाएं फिर से शुरू" कर रहे हैं।
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के डीएम पी उलगनाथन ने कहा कि विभिन्न राज्यों से गंगा सागर मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आरटीपीसीआर परीक्षण अनिवार्य है। क्षेत्र में सेनेटाइजेशन और टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है। तीर्थयात्री और साधु टीका लगवा सकते हैं। 30 लाख तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है।
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
चंडीगढ़ नगर निकाय चुनाव में झटके के बाद कांग्रेस ने कर्नाटक निकाय चुनाव में अच्छा परिणाम हासिल किया है। पार्टी का दावा है कि उसने 500 वार्ड जीते हैं, जो राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा से अधिक है। कांग्रेस ने कहा कि सरकार ने मतदाताओं का ध्रुवीकरण कर विभिन्न मुद्दों पर ध्यान भटकाने की कोशिश की, लेकिन जनता ने बैलेट के जरिए उसका जवाब दिया। पार्टी के प्रदेश प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "कांग्रेस ने 58 शहरी स्थानीय निकायों में बड़ी संख्या में सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है। इसने सत्तारूढ़ भाजपा के 435 के मुकाबले 500 वार्ड जीते हैं। जद (एस) की जीत केवल 45 वार्डो तक सीमित रही।"
उन्होंने कहा, "धर्मातरण विरोधी कानून और मंदिरों के प्रबंधन जैसे गढ़े हुए मुद्दे ऐसे नहीं हैं, जिन्हें लोग अपने मुद्दे मानते हों। प्रगतिशील कन्नडिगों को एहसास है कि ऐसे मुद्दे किसी और की नहीं, बल्कि विभाजनकारी ताकतों की सेवा के लिए हैं। झूठी और भ्रष्ट बोम्मई सरकार विकास और प्रगति के लिए अभिशाप है।"
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) के हिंदी विभाग में पीएचडी के छात्र मुन्ना खालिद ने चौथी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक हासिल किये हैं। खालिद ने एकल स्पर्धा में एक कांस्य पदक और सुरेश काडकी के साथ युगल स्पर्धा में दूसरा कांस्य पदक हासिल किया है।
दरअसल ओडिशा के पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा इस चैंपियनशिप का आयोजन 24 से 26 दिसंबर, 2021 के बीच भुवनेश्वर में हुआ था। वहीं खालिद किसी भी राष्ट्रीय स्तर की पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले दिल्ली के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
उनकी इस उपलब्धि के बाद जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने खालिद को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की भी कामना की।
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
राजस्थान के गंगानगर जिले के 11000 हेक्टेयर में कीनू की बागवानी होती है। अपने स्वाद व विशेष चमक के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध गंगानगर के ये कीनू विशेष ट्रेन के जरिये अब बांग्लादेश भेजे जाएंगे।
गंगानगर में कीनू के बागों के साथ-साथ इसकी ग्रेडिंग, वेक्सिंग व पैकिंग की दो दर्जन इकाइयां लगी हुई हैं। यहां के कीनू से लदी पहली मालगाड़ी गुरुवार शाम बांग्लादेश के लिए रवाना हुई।
गंगानगर के स्टेशन अधीक्षक दिनेश त्यागी के अनुसार गंगानगर से कीनू लेकर 15 बोगी की विशेष ट्रेन (मालगाड़ी) गुरुवार शाम रवाना हुई, जिसमें लगभग 345 टन कीनू लादा गया। इन्हें सीमावर्ती बनगांव स्टेशन (पश्चिम बंगाल) पर उतारा जाएगा। वहां से ट्रकों के जरिये बांग्लादेश की मंडियों में बिकने के लिए भेजा जाएगा।
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
बिहार के अररिया जिले में गुरुवार को खाद वितरण इकाई के बाहर भगदड़ के दौरान सात महिलाएं घायल हो गईं। घायलों को अररिया के अस्पतालों में ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। फोरबिसगंज रेंज के अनुमंडल पुलिस अधिकारी राम पुकार सिंह ने सुबह 10 बजे हुई घटना की पुष्टि की।
उन्होंने कहा कि जब वितरण केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में महिलाएं अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं, तब भगदड़ मच गई। उन्होंने कहा, "उन्हें चोटें आई हैं। हमने उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया है।"
खाद की कमी से बिहार के किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को अररिया जिले के किसानों को नरपतगंज शासकीय उच्च विद्यालय में खाद वितरण की जानकारी मिली तो वे बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
उत्तर प्रदेश में शिवसेना ने गुरुवार को चुनाव आयोग के उस बयान पर सवाल उठाया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की पूरी पात्र आबादी का समय पर टीकाकरण किया जाएगा।
शिवसेना सचिव विश्वजीत सिंह ने यहां जारी एक बयान में कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने गुरुवार को कहा कि राज्य की 50 फीसदी आबादी को टीका लगाया जा चुका है और चुनाव के समय 100 फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।
उन्होंने पूछा, "दो खुराक के बीच 90 दिनों का अंतर होना चाहिए, तो यह कैसे संभव है कि सभी को चुनाव के लिए समय पर टीका लगाया जाएगा?"
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग स्पष्ट रूप से चुनावों में जल्दबाजी कर रहा है और लाखों लोगों के जीवन के लिए एक बड़ा खतरा पैदा कर रहा है।
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने गुरुवार को आशा और मध्याह्न् भोजन (मिड-डे मील) कर्मियों को नए साल के तोहफे के रूप में 124.25 करोड़ रुपये का बोनस देने का ऐलान किया। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं के लिए पहले मिली प्रोत्साहन राशि के मुकाबले 2,500 रुपये का एक निश्चित मासिक भत्ता देने की घोषणा भी की। राज्य के खजाने की लागत 60 करोड़ रुपये है। इस कदम से लगभग 22,000 आशा कार्यकर्ताओं को फायदा होगा। वे अब 5 लाख रुपये तक की कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना की सुविधा के भी हकदार होंगे, जो राज्य द्वारा नि:शुल्क किया जाएगा, ताकि उन्हें अपने कर्तव्य का पालन करते हुए संक्रामक रोग की चपेट में आने पर संभावित जोखिम के खिलाफ कवर किया जा सके।
इसी तरह, 19,700 सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में काम करने वाले लगभग 42,500 मध्याह्न् भोजन कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए चन्नी ने उनके निर्धारित भत्ते को 2,200 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह करने की घोषणा की।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस बढ़ोतरी से राज्य के खजाने पर 64.25 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
पश्चिमी दिल्ली से आठ दिन पहले एक आईवीएफ डोनर और उसके सहयोगियों द्वारा अगवा की गई दो साल के बच्चे को पुलिस ने उनके चंगुल से छुड़ा लिया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। इस अपराध में 20 वर्षीय महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान तनु, विपिन, मोहम्मद सलमान और एक नाबालिग के रूप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम जिला) उर्वीजा गोयल ने कहा कि 22 दिसंबर को राजौरी गार्डन पुलिस स्टेशन में राजधानी कॉलेज, राजा गार्डन दिल्ली के पास एक फ्लाईओवर से एक लड़के के अपहरण के बारे में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने राजौरी गार्डन थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम का गठन किया गया जो मौके पर पहुंची।
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
महाराष्ट्र कांग्रेस ने संवेदनशील मालेगांव 2008 विस्फोट मामले में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में महा विकास अघाड़ी सरकार से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि इस मामले के गवाहों पर दबाव नहीं बनाया जाए,उन्हें धमकी या कोई लालच नहीं दिया जाए।
प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष आरिफ नसीम खान ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृह मंत्री दिलीप वल्से-पाटिल को लिखे पत्र में कहा कि आतंकी मामले में कई प्रमुख आरोपी हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, कर्नल पी.एस. पुरोहित, सेवानिवृत्त मेजर रमेश उपाध्याय, दयानंद पांडे और कई अन्य शामिल हैं।
खान ने कहा, मैंने महसूस किया है कि मालेगांव 2008 बम विस्फोट मामले में इन सभी आरोपियों को बचाने के लिए, कुछ संगठन और व्यक्ति गवाहों को अदालत के समक्ष 'अपने बयान से मुकरने' के लिए धमका रहे हैं, उन पर दबाव बना रहे हैं और लालच दे रहे हैं।
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई है वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुख व्यक्त किया है और प्रभावित परिवारों को उचित सहायता के निर्देश दिए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर बैतूल- इंदौर नेशनल हाईवे पर स्थित चिचोली से आगे जोगली शुगर मिल के पास एक कार अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई। इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। दोनों घायलों को चिचोली से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कार सवार एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
चिचोली थाना प्रभारी अजय सोनी ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि एक विवाह समारोह से लौट रहे लोगों की कार हादसे का शिकार हुई। इस हादसे में तीन पुरुष और एक महिला की मौत हुई है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस एवं 108 एंबुलेंस की सहायता से कार से मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया। तीन लोगों की मौके पर मौत हुई तो एक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
देश में मौजूदा वक्त में कोरोना के 82,000 एक्टिव केस हैं। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा केस मिले हैं। 33 दिन बाद एक दिन में इतने केस सामने आए। वहीं, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़ रहा है।
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में गुरुवार को यहां सुपरस्पोर्ट पार्क में भारत ने दक्षिण अफ्रीका 113 रनों से मात दी है। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। 305 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम पांचवें दिन 191 रनों पर ही सिमट गई। टीम की ओर से कप्तान डीन एल्गार (77) ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने बेहतरी गेदबाजी की। शमी और बुमराह ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। पांचवें दिन के पहले सत्र में प्रोटियाज ने 94/4 से आगे खेलते हुए जल्द ही लंच तक टीम ने 187/7 हो चुके थे, जिसमें कप्तान डीन एल्गर (77), डीकॉक (21) और मुलडर (1) रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान बुमराह, सिराज और शमी ने एक-एक विकेट लिया।
इसके बाद दूसरे सत्र में आते ही दक्षिण अफ्रीका की टीम 191 रनों पर ढेर हो गई। इस सत्र की शुरुआती ओवर में ही शमी ने जेनसेन (13) रनों पर आउट कर दिया, तो वहीं अश्विन ने अगले ओवर में कगिसो रबाडा (0) और लुंगी एनगिडी (0) को आउट कर सेंचुरियन टेस्ट में जीत हासिल कर ली।
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडे ने कहा, “वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत हमने 50 करोड़ पोर्टेबिलिटी ट्रांसजेक्शन का आंकडा पार किया। कोविड में हम करीब 43 करोड़ ट्रांसजेक्शन पार कर चुके हैं। इन ट्रांसजेक्शन के माध्यम से हमने करीब 34 हजार करोड़ की सब्सिडी लोगों को दी।”
उन्होंने कहा, “असम में करीब 34 हजार ई-पॉश मशीन में से करीब 13 हजार ई-पॉश मशीनें लग चुकी हैं। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में असम और छत्तीसगढ़ भी वन नेशन वन राशन कार्ड में शामिल हो जाएंगे।”
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
दिल्ली में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के निदेशक-प्रो. डॉ. नरेश गुप्ता ने कहा, “कथित तौर पर, 70% ओमिक्रॉन मरीज एसिम्टोमैटिक हैं और वैरिएंट की उच्च संप्रेषणीयता के साथ, यह समुदाय में एक बार आग की तरह फैलने वाला है, क्योंकि आपको पता नहीं चलेगा कि अगला व्यक्ति संक्रमित है या नहीं।”
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्र सरकार ने 8 राज्यों के 14 शहरों में कोरोना के मामले में अचानक आई तेजी का मुद्दा उठाते हुए राज्यों को चिट्ठी लिखी है और त्वरित उपाय करने की अपीली की है। बड़े शहरों और उसके आसपास ज्यादा संक्रामक वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में भी वृद्धि हो रही है।
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “नागरिक उड्डयन मंत्रालय क्या करता है ये देखना होगा क्योंकि यूके से आने वाली फ्लाइट में कोरोना के ज्यादा मामले देखे जा रहे हैं। केंद्र सरकार की ये जिम्मेदारी है कि जिन देशों से कोरोना के मामले ज्यादा आ रहे है उसके मद्देनजर पाबंदियां लगाएं।”
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमेठी में दलित बच्ची की पिटाई करने वालों की वह गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। उन्हें पुलिस ने पैदल मार्च करने से रोका। इसके बाद वह धरने पर बैठ गए। लल्लू दलित बच्ची के परिजनों से मिलने की जिद पर अड़े हुए हैं। पिटाई करने वाले आरोपी बीजेपी से जुड़े हुए हैं।
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
गुजरात में एक जनवरी से कपड़ों पर जीएसटी में होने वाली बढ़ोतरी को लेकर अहमदाबाद में कपड़ा व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। एक प्रदर्शनकारी ने बताया, "आज अहमदाबाद में कम से कम 50,000 दुकानें बंद हैं।"
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री थोड़ी देर में 17,500 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
लखनऊ में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि यूपी में तय समय पर चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए मतदान का समय सुबह 8-5 बजे तक था उसे बढ़ाकर 8-6 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रैलियों को सीमित करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "हमने राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की थी। राजनीतिक दलों की मांग है कि समय पर चुनाव कराया जाए। रैलियों में नफरती भाषण व रैलियों में हो रही भीड़ पर भी कुछ दलों ने चिंता जताई है।पोलिंग बूथ पर पर्याप्त संख्या में महिला बूथकर्मी की भी मांग की गई है।"
उन्होंने कहा, “राज्य में अब तक मतदाताओं की कुल संख्या 15 करोड़ से अधिक है। अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता के वास्तविक आंकड़े आएंगे। अंतिम प्रकाशन के बाद भी अगर किसी का नाम ना आए तो वो क्लेम कर सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “SSR 2022 के अनुसार अबतक 52.8 लाख नए मतदाताों को सम्मिलित किया गया है। इसमें 23.92 लाख पुरूष और 28.86 लाख महिला मतदाता हैं। 18-19 आयु वर्ग के 19.89 लाख मतदाता हैं।”
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, “हमने राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की थी। राजनीतिक दलों की मांग है कि समय पर चुनाव कराया जाए। रैलियों में नफरती भाषण व रैलियों में हो रही भीड़ पर भी कुछ दलों ने चिंता जताई है।पोलिंग बूथ पर पर्याप्त संख्या में महिला बूथकर्मी की भी मांग की गई है।”
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, “80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता, कोरोना संक्रमित मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही वोट डालने की सुविधा प्रदान की जाएगी। 2017 के मतदान का प्रतिशत 61% था, जो लोकसभा चुनाव के समय में घटकर 59% हो गया था।”
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा, “देश और महाराष्ट्र में कोरोना बढ़ रहा है। ओमिक्रॉन का खतरा है। मैं सभी से विनती करूंगा कि आप अपने घर में रहकर नए साल का स्वागत करें। खुले में आकर नया साल ना मनाएं। पुलिस को सूचना दी गई है कि वे लोगों को रास्तों पर ना आने दें।”
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “शराबबंदी को लेकर सीएम (नीतीश कुमार) ने जो बयान दिया है कि शराब पीने से AIDS होता है, ये हास्यासपद है। CM हर तरफ से घिरे हुए हैं इसलिए वे उटपटांग बयान दे रहे हैं। शराब को रोकने की जवाबदेही सरकार और पुलिस की है। पहले वे सरकार को सुधार लें फिर समाज को सुधारें।”
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
दिल्ली में एलएनजेपी के एमडी डॉ.सुरेश कुमार ने कहा, “कल तक हमारे पास ओमिक्रोन के कुल 70 मरीज आए हैं, जिसमें से 50 मरीज डिस्चार्ज हुए। ज़्यादातर मरीज़ों में कोई लक्षण नहीं पाए गए। हमारे पास ओमिक्रोन के वे मरीज़ आए जो विदेशों से यात्रा कर आए हैं। अब तक भारता में ओमिक्रोन से किसी की मृत्यु नहीं हुई।”
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट के अनुसार कुल कोविड मामलों में से 46% ओमिक्रॉन के हैं। कल 923 पॉजिटिव मामले आए थे, 46% मामले ओमिक्रोन के हैं। 200 मरीज़ अस्पताल में हैं जिनमें 115 बाहर के हैं। अस्पताल में उन्हें एहतियात के रूप में रखा गया है। दिल्ली में स्टेज-1 लागू किया गया है। आगे की पाबंदियों पर डीडीएमए की बैठक में फैसला होगा।”
उन्होंने कहा, “मेट्रो और बसों में लग रही लंबी लाइनें सरकार की नज़र में हैं। नियम लागू होने का पहला दिन था इस कारण से काफी लोग नियमों से भी वाक़िफ नहीं थे इसलिए शायद ये तस्वीर दिखी। आगे अतिरिक्त बसों को चलाने पर सरकार ध्यान देगी।”
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
मध्य प्रदेश सरकार ने कहा, “छत्तीसगढ़ पुलिस के तरीके पर आपत्ति है। छत्तीसगढ़ सरकार चाहती तो उन्हें (कालीचरण महाराज) नोटिस देकर भी बुला सकती थी। मध्य प्रदेश डीजीपी से कहा गया है कि मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के डीजीपी से बात करें। गिरफ्तारी के इस तरीके पर आपत्ति व्यक्त कराएं।”
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, “ऐसे महापुरुष (महात्मा गांधी) के बारे में कोई अभद्र टिप्पणी करें तो उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी। छत्तीसगढ़ पुलिस ने यह कार्रवाई की है। उनके (कालीचरण महाराज) परिवारजनों और वकील को सूचित कर दिया है। 24 घंटे के अंदर उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे।”
सीएम भूपेश बघेल ने इस पूरे विवाद पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि न्याय में इतना विलम्ब नहीं होना चाहिए कि वो अन्याय लगने लगे।
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13,154 नए मामले दर्ज हुए हैं। दिल्ली में 263 और महाराष्ट्र में 252 मामलों के साथ देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 961 हो गई है।
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. एस करुणा राजू ने कहा, “आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए मतदान केंद्रों का युक्तिकरण पूरा हो गया है, मतदाता सूची अपने अंतिम चरण में है, और 80% सहायक रिटर्निंग अधिकारियों ने उम्मीदवारों के उम्मीदवारों की निगरानी के लिए अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है।”
उन्होंने कहा, “कोरोना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल चुनाव कराए जाएंगे। स्वास्थ्य सचिव हर दिन मेरे साथ स्वास्थ्य परिदृश्य का समन्वय करते हैं। सभी मतदान दलों को टीका लगाया जाना चाहिए और सभी कोरोना से संबंधित जैव-अपशिष्ट सामग्री का उचित निपटान किया जाना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “कुल 2.12 करोड़ मतदाताओं में, हमने विशेष रूप से मतदाता सूची में अधिक ट्रांसजेंडरों को जोड़ने पर ध्यान केंद्रित किया। 24 हजार से ज्यादा बूथ बनाए गए हैं। इस प्रकार सुरक्षा योजना तैयार की गई है, हमारी आवश्यकताओं से चुनाव आयोग को अवगत करा दिया गया है।”
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
नागालैंड में सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) अधिनियम 1958 (AFSPA) को आज से छह महीनों के लिए और बढ़ा दिया गया है।
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। (Kalicharan Arrested) इससे पहले वह फरार था। संत कालीचरण को रायपुर पुलिस ने खजुराहो से गिरफ्तार किया है। आरोपी कालीचरण को अब रायपुर लाने की कार्यवाही की जा रही है।
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
राजधानी दिल्ली में शीत लहर से ठंड और बढ़ गई है। एक व्यक्ति ने बताया, "ठंड इतनी है कि आग और चाय का सहारा ले रहे हैं। रात की ड्यूटी कर रहे हैं तो बीची-बीच में गरम पानी भी पीते रहते हैं।"
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर वडोदरा के SSG अस्पताल में तैयारी की गई है। नोडल ऑफिसर ने बताया, "SSG अस्पताल में 40 टन ऑक्सीजन प्लांट है, SSG के कोविड अस्पताल के फस्ट फ्लोर पर 28-30 बेड है और सभी बेड के साथ ऑक्सीजन मॉनिटर, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन टैंक है।
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
आगरा में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पुलिस हिरासत में मरने वाले अरुण वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा, "मैंने वाल्मीकि समाज से पूछा है कि यहां का चुनाव लड़ने के लिए आप हमें अपने समाज से एक नाम दें। जो उनकी तरफ से कांग्रेस का उम्मीदवार बन सके।"
उन्होंने कहा, "इससे प्रदेश को ये संदेश जाएगा कि आपने हमारे साथ इस तरह का अत्याचार किया तो हम मजबूती से अपने हकों के लिए लड़ रहे हैं।"
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया, "रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कोरोना टेस्ट इसलिए कराए जा रहे हैं क्योंकि जितने भी अब तक केस आए हैं वो सभी बाहर के लोग थे उसमें लोकल कम थे।"
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
आईजीपी कश्मीर के मुताबिक, प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकवादी दो अलग-अलग मुठभेड़ों (अनंतनाग और कुलगाम) में मारे गए हैं। मारे गए आतंकवादियों में से 4 की पहचान 2 पाकिस्तानी और 2 स्थानीय आतंकवादियों के रूप में हुई है। अन्य 2 आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 30 Dec 2021, 8:03 AM IST