एयरफोर्स के लापता विमान एएन-32 के मलबे की पहली तस्वीर सामने आई है। इसमें घने जंगल में विमान का मलबा दिख रहा है। एयर फोर्स की टीम ने एएन-32 के टुकड़ों को अरुणाचल प्रदेश के लिपो नाम की जगह से 16 किलोमीटर उत्तर में इसके मलबे को देखा है। एयरफोर्स की टीम अब इन मलबों की जांच कर रही है। वायु सेना ने अब सर्च का दायरा भी बढ़ा दिया है।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता बाबूल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बंगाल में हो रहे हिंसा के लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को सरकार में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मंगलवार को एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मौदहा कोतवाली के प्रभारी विक्रमाजीत सिंह ने बताया, "यह घटना थाना सिसोलर के चांदी कला गांव के पास की है। यहां बरातियों से भरी बोलेरो गाड़ी पेड़ से टकरा गई। हादसे में पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि छह लोग घायल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।" उन्होंने बताया कि बोलेरो सवार सभी लोग मध्यप्रदेश में बड़ालेवा गांव के हरकत प्रजापति के बेटे की शादी से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
भारतीय वायुसेना ने कहा है कि निकटतम लैंडिंग साइट की पहचान कर ली गई है। ग्राउंड फोर्स रात के दौरान क्रैश साइट तक पहुंचने की कोशिश करेंगे।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही है। इंग्लैंड और वेल्स के हाई कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई शुरू की। नीरव मोदी की यह चौथी जमानत याचिका है, हालांकि हाईकोर्ट में यह उसकी पहली जमानत याचिका है। वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट तीन बार नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर चुकी है।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी में शहीद हुए लांस नायक मोहम्मद जावेद को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पालम एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
सीबीआई ने फरार हीरा व्यापारी जतिन मेहता के कंपनी के 9 जगहों पर तलाशी ली है। सीबीआई ने जतिन मेहता के खिलाफ तीन नए एफआईआर भी दर्ज की है। जतिन मेहता और उसके साथियों पर बैंक से 2100 करोड़ रुपए धोखाधड़ी के आरोप हैं।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
गायक अदनान सामी के ट्विटर अकाउंट को मंगलवार को हैक कर लिया गया। हैकर्स ने उनकी प्रोफाइल पिक्चर को बदलकर उसके स्थान पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी। इससे एक दिन पहले ही माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन का भी अकाउंट हैक कर लिया गया था।
सामी की प्रोफाइल पर इसके अलावा एक तस्वीर पोस्ट की गई, जिसमें तुर्की और पाकिस्तान के झंडों को दिखाया गया है। इस के कैप्शन में कहा गया है, "हमें अपने भाई देश पाकिस्तान का दौरा करने और आपके सम्मानित प्रधानमंत्री के साथ एक कप चाय पीने में खुशी होगी। यह आपके देश का दौरा करने और हमारे भाइयों से मिलने का एक शानदार अवसर होगा। इमरान खान।" हैकिंग के कुछ ही मिनटों में सामी की प्रोफाइल निष्क्रिय कर दी गई। ब्लू टिक बरकरार के साथ उनकी प्रोफाइल को पुनस्र्थापित किया गया, लेकिन उनके पिछले ट्वीट गायब थे।
इसके अलावा एक और पोस्ट गायब थी जिसमें कहा गया था, "मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया है। इस अकाउंट को लेकर मेरा समर्थन करें। कृपया इसे रिट्वीट करें।"
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
राजस्थान में भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। कई राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी है। जिनमें अलवर, बूंदी, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, हनुमानगढ़, नागौर और श्री गंगानगर शामिल है।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि प्रोत्साहित करने के लिए मदरसा शिक्षकों को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से प्रशिक्षण दिलाया जायेगा ताकि वे मदरसों में मुख्यधारा की शिक्षा- हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर आदि- दे सकें। यह काम अगले महीने से शुरू कर दिया जाएगा।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
नेपाल के रौताहाट जिले के चंद्रपुर में एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में 2 भारतीय श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 21 से ज्यादा जख्मी हैं। इनमें भी तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने राजीव रंजन सिंह उर्फ ‘ललन सिंह’ को संसदीय दल का नेता चुना है। जेडीयू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नाम की घोषणा की। इसमें कहा गया है कि 17 वीं लोकसभा में बैद्यनाथ प्रसाद महतो लोकसभा में जेडीयू संसदीय दल के उप-नेता और दिलेश्वर कामत लोकसभा में जेडीयू संसदीय दल के मुख्य सचेतक होंगे।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हर राज्य की अपनी विरासत और भाषा है। यह हमारा भारत है। लेकिन बीजेपी राज्य के भाग्य का फैसला नहीं करेगी। वे कहेंगे तमिलनाडु को अब हिंदी की सिखना है, अरे अब कोई हिंदी सिखने का कोर्स थोड़े ही करेगा। यह सही नहीं है।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज चक्रवात वायु ’से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए संबंधित राज्य और केंद्रीय मंत्रालयों साथ ही एजेंसियों के साथ तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
लापाता एएन32 को लेकर भारतीय वायुसेना ने कहा, “अरुणाचल प्रदेश के टाटो इलाके के उत्तरपूर्व में लीपो से 16 किलोमीटर उत्तर में लगभग 12,000 फुट की ऊंचाई पर वायुसेना के लापता एएन-32 विमान का मलबा आज देखा गया। अब हेलीकॉप्टर विस्तृत इलाके में तलाश कर रहे हैं।”
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
पिछले 9 दिनों से भारतीय वायुसेना के लापता विमान एएन-32 का मलबा मिल गया है। एनएन-32 विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश के सियांग में मिला है। बता दें कि इस विमान में कुल 13 लोग सवार थे। एएन 32 ने असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरा था और उड़ान भरने के करीब 1 घंटे बाद विमान का संपर्क एटीसी से टूट गया था।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विद्यासागर कॉलेज में समाजसुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को स्थापित किया। उन्होंने ईश्वरचंद्र विद्यासागर की एक आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “मैं राज्यपाल का सम्मान करती हूं, लेकिन हर पद की संवैधानिक सीमा होती है।बंगाल को बदनाम किया जा रहा है। यदि आप बंगाल और उसकी संस्कृति को बचाना चाहते हैं, तो साथ आइए। बंगाल को गुजरात बनाने की साजिश रची जा रही है। बंगाल गुजरात नहीं है।”
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
आईएमडी अहमदाबाद के निदेशक जयंत सरकार ने कहा कि साइक्लोन वायू एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में सौराष्ट्र तट को पार करने की संभावना है। हमने मछुआरों और सिग्नल नंबर 2 (बंदरगाह छोड़ने वाले जहाजों के लिए चेतावनी) के लिए एक चेतावनी जारी की है। चक्रवात के कारण गुजरात में मानसून की शुरुआत में देरी हो सकती है।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों पर काम करने की बजाय, उत्तर प्रदेश सरकार पत्रकारों, किसानों, प्रतिनिधियों पर डर का डंडा चला रही है।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
रायबरेली से फिर से सांसद बनीं संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी मतदाताओं का आभार जताने के लिए बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगी। उनके साथ उनकी बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी होंगी, जो मंगलवार शाम रायबरेली आएंगी।
सोनिया और प्रियंका गांधी दोनों व्यक्तिगत रूप से कांग्रेस पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं और रायबरेली के मतदाताओं से मिलेंगी और उनका आभार व्यक्त करेंगी जिन्होंने पार्टी को अपना गढ़ बनाए रखने में मदद की।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड कप में अगला मैच 13 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाने वाला है। इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट के चलते तीन हफ्तों के लिए बाहर हो गए हैं।
इसका मतलब यह है कि 13 जून को न्यूजीलैंड और 16 जून को पाकिस्तान से होने वाले बड़े मैचों में धवन नहीं खेल पाएंगे।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच जारी बवाल के बीच सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को कोलकाता में ईश्वर चंद विद्यासागर की प्रतिमा का अनावरण किया। बता दें लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिम बंगाल में अमित शाह के रोड शो में जमकर हिंसा हुई थी जिसमें विद्यासागर की प्रतिमा भी तोड़ दी गई थी।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर एक मरीज के परिवार द्वारा कथित तौर पर हमला करने के बाद हड़ताल पर चले गए हैं। मरीज की कल मौत हो गई थी। स्वास्थ्य मंत्री केचंद्रिमा भट्टाचार्य का कहना है, “ आपातकाल खुला है और बातचीत चल रही है। 4 लोगों को डॉक्टरों पर हमले के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
भारतीय मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान ‘वायु' को लेकर गुजरात में चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 13 जून को तूफान गुजरात में दस्तक दे सकता है।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
आयकर विभाग ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में 8 जगहों पर छापेमारी की है। इसके अलावा दिल्ली और बेंगलुरू में एक-एक जगहों पर छापे मारे हैं।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
बीजेपी सांसद वीरेंद्र कुमार होंगे 17वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर होंगे। 17 और 18 जून को प्रोटेम स्पीकर के द्वारा नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। वीरेन्द्र कुमार भी छह बार से सांसद हैं और वह दलित समुदाय से आते हैं।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
आयकर विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने मंगलवार को यहां श्रीनगर नगर निगम के उप महापौर शेख इमरान के कार्यालयों पर छापा मारा। खबरों के मुताबिक, टीम ने पुराने शहर के बोहरी कदल इलाके और शहर के बाहरी इलाके में नौगाम में स्थित कार्यालयों में छापे मारे।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों द्वारा श्रीनगर शहर में जम्मू एवं कश्मीर बैंक के कॉपोर्रेट मुख्यालय में की गई तलाशी के दो दिन बाद मंगलवार को यह छापेमारी की गई है।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
बिहार के पटना के किदवईपुरी इलाके में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि युवक ने पत्नी और दो बच्चों को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली लगने से पत्नी और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
पत्रकार प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी को एक ट्वीट के लिए 11 दिन तक जेल में नहीं रखे सकते हैं। कोर्ट ने योगी सरकार से कहा कि यह कोई हत्या का मामला नहीं है। कोर्ट ने कहा कि मजिस्ट्रेट का ऑर्डर सही नहीं है। उसे तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने वाले पत्रकार प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को फटकार लगाई है। साथ ही कोर्ट की तरफ से प्रशांत कनौजिया को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने इस गिरफ्तारी को लेकर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि एक नागरिक के अधिकारों का हनन नहीं किया जा सकता है, उसे बचाए रखना जरूरी है।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
कोर्ट ने आगे कहा है कि आपत्तिजनक पोस्ट पर विचार अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन गिरफ्तारी क्यों? कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा है कि किन धाराओं के तहत ये गिरफ्तारी की गई है। ऐसा शेयर करना सही नहीं था लेकिन फिर गिरफ्तारी क्यों हुई है।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
दिल्ली के कुछ इलाकों में मंगलवार सुबह हल्की बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। इससे पहले सोमवार को दिल्ली का तापमान रिकॉर्ड स्तर 48 डिग्री पर पहुंच गया था। इससे पहले भारत मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि दिल्ली में आज पारा 46 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले हफ्ते भी मध्य और उत्तर भारत में लू का प्रकोप जारी रह सकता है।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
जम्मू-कश्मीर के आईजीपी एसपी पाणि ने शोपियां में मंगलवार को हुई मुठभेड़ के बारे में बताया, “दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया, और उनके शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं। इस ऑपरेशन में कोई भी नुकसान नहीं हुआ है।” उन्होंने आगे कबता कि हथियार और गोलाबारूद बरामद हुआ है।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
पत्रकार प्रशांत कनौजिया की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा , “अगर हर पत्रकार जो मेरे खिलाफ फेक और बीजेपी आरएसएस का प्रायोजित प्रोपेगेंडा फैलाता है, उसे जेल में डाल दिया जाए तो ज्यादातर अखबारों/न्यूज चैनलों में स्टाफ की कमी हो जाएगी।”
उन्होंने आगे कहा कि यूपी के सीएम मूर्खतापूर्ण व्यवहार कर रहे हैं और गिरफ्तार पत्रकारों को रिहा करने की जरूरत है।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
जम्मू एवं कश्मीर में भारतीय सेना ने मंगलवार को पुंछ में कृष्णा घाटी ब्रिगेड के निकट एक आईईडी को नियंत्रित विस्फोट कर नष्ट कर दिया।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
उत्तर प्रदेश के एटा में पेड़ से दो शव लटकते मिलने के बाद दहशत का माहौल है। एटा के एसएसपी संजय कुमार ने बताया, “एक पुरुष और एक महिला के शव पेड़ से लटके मिले हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।”
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के कांकीनारा इलाके में सोमवार रात को हुए एक विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि इस धमाके में 4 लोग घायल हैं। स्थानीय लोगों का कहना है, “अज्ञात बदमाशों ने कल रात देसी बम फेंका था। इलाके में लूटपाट भी होती रही हैं और हम मांग करते हैं कि प्रशासन हमारी मदद करे।” इस हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा, “फतेहवीर की दुखद मौत के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ है। मैं वाहेगुरु से इस भारी नुकसान को सहन करने के लिए अपने परिवार की ताकत को बढ़ाने की प्रार्थना करता हूं। सभी डीसी से किसी भी खुले बोरवेल के बारे में रिपोर्ट मांगी है, ताकि इस तरह के भयानक हादसे ना हो सकें। भविष्य में रोका जाए”
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
जून के महीने में प्रचंड गर्मी का भीषण कहर जारी है। दिल्ली के इतिहास में सोमवार यानी 10 जून को को पहली बार तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को भी लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। आज तापमान 46 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
पंजाब के संगरूर जिले में गिरा 2 साल का फतेहवीर सिंह आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया। 11 जून सुबह 5 बजे फतेहवीर का रेस्क्यू सफल हुआ था जिसके बाद उसे चंडीगढ़ पीजीआई ले जाया गया था लेकिन अस्पताल में ही मासूम की मौत हो गई।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
पंजाब के संगरूर में 125 फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को आखिरकार सुरक्षित बचा लिया गया है। सुबह करीब 5:12 बजे फतेहवीर सिंह को बठिंडा अस्पताल ले जाया गया। बच्चे के शरीर पर सूजन बताई जा रही है। बता दें कि फतेहवीर गुरुवार (6 जून) शाम करीब 4 बजे खेलते वक्त बोरवेल में गिर गया था। इस घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था।
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 11 Jun 2019, 8:09 AM IST