हालात

मुंबई में लगातार भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, स्कूल-कॉलेज, अंधेरी सबवे बंद, उड़ान-ट्रेन सेवाओं पर असर

भारी बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाकों में जलमाव हो गया है। सड़कों पर पानी भर गया है। ऐसे में जलभराव के कारण कई जगहों पर वाहन फंसे हुए हैं, और भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मुंबई में लगातार दूसरे दिन भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बारिश से फिलहाल रहात मिलती दिखाई नहीं दे रही हैं। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में BMC ने आज भी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की है।

जलभराव, यातायात प्रभावित, ट्रेनें लेट

भारी बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाकों में जलमाव हो गया है। सड़कों पर पानी भर गया है। ऐसे में जलभराव के कारण कई जगहों पर वाहन फंसे हुए हैं, और भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला है।

अंधेरी सबवे में पानी भर जाने की वजह से उसे बंद कर दिया गया। वाहनों को अन्य मार्गों से लौटाया जा रहा है।

लोकल ट्रेन सेवाएं कई स्थानों पर लेट हैं, जबकि मेट्रो सेवाओं में फिलहाल व्यवधान नहीं आया है।

Published: undefined

कहां कितना बारिश रिकॉर्ड किया गया?

विक्रोली: 194.5 मिमी

सांताक्रूज़: 185.0 मिमी

जुहू: 173.5 मिमी

बाइकुला: 167.0 मिमी

बांद्रा: 157.0 मिमी

कोलाबा: 79.8 मिमी

महालक्ष्मी: 71.9 मिमी

Published: undefined

अस्पतालों में भी बढ़ी मुश्किलें

चेंबूर के मां जनरल अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीज भारी जलभराव की वजह से मुश्किल में रहे। कई लोगों को अपने अस्वस्थ साथियों को पीठ पर उठाकर अस्पताल तक ले जाना पड़ा।

मातुंगा और अंधेरी पुलिस ने जलभराव में फंसे कई स्कूली बच्चों को बस से निकालकर सुरक्षित बचाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Published: undefined

ठाणे-कल्याण में आपदा का असर

ठाणे जिले में भी भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की घटनाएं हुईं हैं। कल्याण के पहाड़ी इलाकों में चार घर क्षतिग्रस्त हुए, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। ठाणे, पालघर, पलघर और रायगढ़ को भी रेड अलर्ट में शामिल किया गया है। इन क्षेत्रों में भी स्कूल-कॉलेज बंद रखे गए हैं।

Published: undefined

भारी बारिश से हवाई सफर प्रभावित

मुंबई में हो रही बारिश ने आम जनजीवन के साथ-साथ हवाई सेवाओं को भी प्रभावित कर दिया है। इसी बीच देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने मंगलवार को यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है।

इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि मुंबई में हो रही भारी बारिश के कारण हवाई अड्डे तक जाने वाले कई मार्गों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। इसका असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा है, जिससे कई विमानों के आगमन और प्रस्थान में देरी हो रही है।

एयरलाइन ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा है कि अगर वे यात्रा के लिए निकल रहे हैं तो सामान्य समय से थोड़ा जल्दी एयरपोर्ट के लिए रवाना हों और अपने फ्लाइट की ताजा स्थिति इंडिगो के मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर अवश्य जांच लें।

इंडिगो ने कहा, "हमारी टीमें हालात पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं और ऑपरेशंस को सुचारु रखने के लिए लगातार काम कर रही हैं। यात्रियों की सुरक्षा, आराम और शांति हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस असुविधा के लिए हमें खेद है और हम आपके धैर्य व सहयोग की सराहना करते हैं।"

Published: undefined

पूरे हफ्ते भारी बारिश का पूर्वानुमान

मौमस विभाग के मुताबिक, 17 से 21 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। महाराष्ट्र के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी हैं, और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागरिकों से आवश्यकता के अलावा बाहर न निकलने की अपील की है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined