
हरियाणा के गुरुग्राम में मूसलाधार बारिश के बाद जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया। खासकर माता रोड और आसपास के इलाकों में जलभराव की स्थिति खतरनाक है, जहां सड़कें नदी में तब्दील हो गईं। ड्रोन कैमरे से ली गई तस्वीरों में पानी में वाहन तैरते नजर आए। अभी भी सड़कों पर पानी भरा है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Published: undefined
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक गुरुग्राम में सिर्फ 4 घंटे में ही 100 मिमी बारिश दर्ज की गई। शहर के कई प्रमुख मोड़ों जैसे IFFCO चौक, राजीव चौक, नरसिंहपुर और सोहना रोड पर जलजमाव देखा गया, जिसने ट्रैफिक बेहाल कर दिया।
Published: undefined
गुरुग्रा में आज भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने “ऑरेंज अलर्ट” जारी किया।
सभी स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेज कराने का निर्देश दिया गया है।
आवासीय और कॉर्पोरेटदफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम अपनाने की सलाह दिया गया।
Published: undefined
सभी क्षेत्रीय अधिकारी (फील्ड ऑफिसर) की छुट्टियां रद्द, 5 सितंबर तक सक्रिय रहने का आदेश दिया गया है।
फ्लड कंट्रोल ऑफिस 24×7 कार्य करता रहेगा, साथ ही ड्रेनेज क्लीनिंग, सीवर रोधन और मोटर पंप की तैनाती की गई है।
Published: undefined
“4 घंटे की बारिश, 20 किमी की जाम” के हैशटैग के साथ बीजेपी सरकार की योजना पर लोगों ने सवाल खड़े किए। कई लोग ‘मिलेनियम सिटी’ का ये हाल देखकर नाराजगी जताते नजर आए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined