हालात

ठेकेदार के बाद अब लिंगायत महंत ने कर्नाटक सरकार पर लगाया 30 फीसदी कमीशन का आरोप, सीएम बोले- मामले की तह तक जाएंगे

कर्नाटक में अब एक लिंगायत महंत ने सरकार पर 30 फीसदी कमीशन का आरोप लगाया है। महंत ने कहा है कि मठों को दी जाने वाली ग्रांट में 30 फीसदी कमीशन काटा जाता है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आरोपों पर कहा है कि वे मामले की तह तक जाएंगे।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

एक ठेकेदार द्वारा अपने मृत्युपूर्व खुलासे में कर्नाटक के एक मंत्री पर रिश्वत मांगने के आरोपों बाद कर्नाटक के एक लिंगायत महंत ने बीजेपी की बसवराज बोम्मई सरकार पर 30 फीसदी कमीशन का आरोप लगाया है। लिंगायत महंत ने कहा है कि सरकार द्वारा मठों के लिए निर्धारित राशि में से 30 फीसदी कमीशन लिया जाता है। मुख्यमंत्री ने इन आरोपों को ‘गंभीरता से लेते हुए’ जांच कराने की बात कही है।

लिंगायत महंत दिंगलेश्वर स्वामी ने कहा है कि सरकार मठों के कल्याण के लिए जो राशि देती है उसमें से तीस फीसदी कमीशन लिया जाता है। दिंगलेश्वर स्वामी वही महंत हैं जिन्होंने बी एस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के खिलाफ करीब दो दर्जन साधुओं के साथ इस फैसले का विरोध किया था और राज्यभर में येदियुरप्पा के लिए समर्थन जुटाया था। इन्हीं दिंगलेश्वर स्वामी ने चेतावनी भी दी थी कि अगर येदियुरप्पा के हटाया गया तो कर्नाटक में बीजेपी सरकार गिर जाएगी।

Published: undefined

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक दिंग्लेश्वर स्वामी ने कहा है कि, “हम सब जानते हैं कि रिश्वतखोरी का घोटाला चलता है। अगर मठों को कल्याण और विकास के लिए कोई ग्रांट दी जाती है तो इसमें से पहले ही 30 फीसदी कमीशन काट लिया जाता है, वरना ग्रांट रोक दी जाती है। अफसर कहते हैं कि अगर कमीशन नहीं दिया तो ग्रांट रिलीज नहीं की जाएगी।”

इस मामले पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि, “लिंगेश्वर जी एक महान स्वामी हैं। उन्हें पूरा राज्य जानता है। मेरी उनसे विनती है कि वे इस कमीशन का सबूत सामने रखें कि आखिर किस मकसद से रिश्वत दी गई है और किसे दी गई है। हम इसकी तह तक जाएंगे।”

Published: undefined

ध्यान रहे कि पिछले सप्ताह ही एक बीजेपी कार्यकर्ता और ठेकेदार संतोष पाटिल ने आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले पाटिल ने राज्य के मंत्री के एस ईश्वरप्पा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 40 फीसदी कमीशन की मांग की थी। इसके बाद दबाव पड़ने पर ईश्वरप्पा को इस्तीफा देना पड़ा था। पूरे मामले पर जबरदस्त राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ