हालात

Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting Live: 102 सीटों पर मतदान संपन्न, 60.03% वोटिंग, त्रिपुरा में सबसे ज्यादा पोल

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर आज मतदान संपन्न हो गया। शाम सात बजे तक 60.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाओं के बावजूद सर्वाधिक 77 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

लोकसभा चुनाव: बीएसपी ने छठी सूची जारी की, वाराणसी से उम्मीदवार बदला

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी और फिरोजाबाद में अपने उम्मीदवारों को बदलते हुए अपनी छठी सूची जारी कर 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये। बसपा ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बीएसपी ने वाराणसी में प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार नरेन्‍द्र मोदी के खिलाफ पूर्व में घोषित उम्मीदवार अतहर जमाल लारी को बदल कर सैयद नेयाज अली (मंजू भाई) का नाम घोषित किया है।

पार्टी ने फिरोजाबाद में पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को उम्मीदवार बनाया है, जबकि इसके पहले यहां सत्येंद्र जैन सौली को प्रत्याशी घोषित किया गया था। बीएसपी ने हरदोई (आरक्षित) लोकसभा क्षेत्र में अपने विधान परिषद सदस्य भीमराव आंबेडकर को मौका दिया है। पार्टी द्वारा जारी सूची के अनुसार, मोहम्मद आलम को संत कबीर नगर लोकसभा सीट से, जबकि मनीष सिंह सचान को फतेहपुर सीट से मैदान में उतारा गया है।

सूची के मुताबिक, महेंद्र सिंह यादव सीतापुर से और मोहम्मद मौसमे आलम महराजगंज से बसपा उम्मीदवार होंगे। बीएसपी ने मिश्रिख (आरक्षित) सीट से बीआर अहिरवार, मछलीशहर (आरक्षित) से कृपाशंकर सरोज, भदोही से अतहर अंसारी और फूलपुर लोकसभा सीट से जगन्नाथ पाल को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदानः चुनाव आयोग

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 21 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। भारतीय निर्वाचन आयोग ने बताया कि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है।

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

त्रिपुरा में बढ़ा मतदान प्रतिशत, रात 9 बजे तक 80.17 फीसदी वोटिंग दर्ज

सीएम नवीन पटनायक ने झारसुगुड़ा में नाव हादसे के मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की

पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से TMC उम्मीदवार महुआ मोइत्रा ने अपना नामांकन दाखिल किया

लोकसभा चुनावः पहले चरण में त्रिपुरा में 7 बजे तक 79.90 प्रतिशत मतदान हुआ 

ईरान के कार्यवाहक महावाणिज्यदूत ने इजरायल को देश मानने से किया इनकार

मुंबई में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के कार्यवाहक महावाणिज्यदूत दाउद रेज़ाई अस्कंदरी ने कहा कि हम इज़रायल जैसी इकाई को एक देश के रूप में मान्यता नहीं देते हैं। ईरान में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ इराक की जीत के बाद, हमने फिलिस्तीनियों के लिए एक बहुत ही उचित समाधान प्रस्तावित किया है। हमने एक लोकतांत्रिक समाधान प्रस्तावित किया है।

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

102 सीटों पर मतदान संपन्न, 7 बजे तक 60.03% वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर आज मतदान संपन्न हो गया। शाम सात बजे तक 60.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाओं के बावजूद सर्वाधिक 77 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

तेजस्वी यादव का दावा- पहले चरण में महागठबंधन के पत्र में हुई मतदान, राज्य की चारों सीट जीतेंगे

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED धमाके में घायल जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

मणिपुर के इंफाल पूर्वी क्षेत्र के एक बूथ पर हुई हिंसा, समय से पहले बंद हुई वोटिंग

मणिपुर के इंफाल पूर्वी क्षेत्र के खुरई विधानसभा क्षेत्र में एक बूथ पर हुई हिंसा पर पीठासीन अधिकारी विमल चंद्रा ने कहा कि यह दोपहर 2:40 बजे के आसपास हुआ। हो सकता है कि कुछ प्रॉक्सी वोटिंग हुई हो और इसीलिए यह हिंसा) हुई। जनता की ओर से यह हुआ, वे पुनर्मतदान चाहते थे। लगभग 60% वोट पड़े थे और हमने वोटिंग बंद कर दिया। सुबह-सुबह सुरक्षा ठीक थी, लेकिन हिंसा भड़कने के बाद से यह बहुत जोखिम भरा लग रहा है। केवल कुछ वीवीपैट इकाइयां क्षतिग्रस्त हुई हैं।

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला उत्तराखंड के कोटद्वार में अपने माता-पिता के साथ वोट डालने पहुंचीं

लोकसभा चुनावः SP सांसद डिंपल यादव की बेटी अदिति ने मैनपुरी में पार्टी के लिए प्रचार किया

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव की बेटी अदिति ने लोकसभा चुनाव के लिए मैनपुरी में पार्टी के लिए प्रचार किया। मैनपुरी सीट से एसपी सांसद डिंपल यादव का मुकाबला बीजेपी के जयवीर सिंह से होगा।

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

लोकसभा चुनावः पहले चरण का मतदान संपन्न, 102 सीटों पर इन दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद

लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुक्रवार को संपन्न हो गया। पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान हुआ। इसके साथ ही 8 केंद्रीय मंत्रियों व विपक्ष के कई बड़े नेताओं की किस्मत का फैसला वोटिंग मशीन में बंद हो गया। इन 102 सीटों पर कुल 1,625 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

शुक्रवार को जिन केंद्रीय मंत्रियों के भाग्य का फैसला वोटिंग मशीन में बंद हुआ उनमें नागपुर से नितिन गडकरी, डिब्रूगढ़ से सर्बानंद सोनोवाल, अरुणाचल पश्चिम से किरण रिजिजू, उधमपुर से जितेंद्र सिंह, अलवर से भूपेंद्र यादव, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल व तमिलनाडु के नीलगिरी से एल मुरुगन शामिल रहे।

चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण के मतदान के लिए देश भर में 1.87 लाख मतदान केंद्र बनाए गए थे। इन मतदान केद्रों पर कुल 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता थे।

शराब, नशीले पदार्थों, नकदी आदि की अवैध खेप पर नजर रखने के लिए 1,374 अंतरराज्यीय और 162 अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकियों पर निगरानी रखी गई। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सड़क मार्ग और सीमाओं के अलावा समुद्री और हवाई मार्ग पर भी कड़ी निगरानी रखी गई।

वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे खत्म हुई। (मतदान समाप्ति का समय कुछ स्थान पर भिन्न था)। इन 102 सीटों पर 16.63 करोड़ से अधिक मतदाताओं में 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिलाएं और 11,371 थर्ड जेंडर थे।

35.67 लाख मतदाता ऐसे थे, जिनके पास अपने मताधिकार का प्रयोग करने का यह पहला अवसर था। इसके अतिरिक्त, 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.51 करोड़ युवा मतदाता व 85 वर्ष से अधिक आयु के 14.14 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता थे। 13.89 लाख विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) भी इस चुनाव में मतदाता रहे। इन्हें घर से ही मतदान करने का विकल्प प्रदान किया गया था। मतदान और सुरक्षा कर्मियों को लाने-ले जाने के लिए 41 हेलीकॉप्टर, 84 विशेष ट्रेनें और लगभग 1 लाख वाहन तैनात किए गए थे।

सभी मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती के साथ 50 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की गई।

चुनाव आयोग ने कुल 4,627 उड़न दस्ते, 5,208 सांख्यिकी निगरानी दल, 2,028 वीडियो निगरानी दल और 1,255 वीडियो देखने वाली टीमें तैनात की थी।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जिन महत्वपूर्ण सीटों पर चुनाव हुआ उनमें नागपुर, कन्याकुमारी, चेन्नई सेंट्रल, मुज्जफनगर, सहारनपुर, कैराना, पीलीभीत, डिब्रूगढ़, जोरहाट, जयपुर, छिंदवाड़ा, जमुई, बस्तर, नैनीताल व लक्षद्वीप शामिल रहे।

पहले चरण के मुख्य चेहरों में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से जितिन प्रसाद, तमिलनाडु से कार्ति चिदंबरम, तमिलनाडु के कोयंबटूर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई, चेन्नई सेंट्रल से दयानिधि मारन व छिंदवाड़ा से नकुलनाथ भी शामिल थे।

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 18 लाख से अधिक मतदान अधिकारियों की तैनाती की थी।

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

कूचबिहार से बीजेपी उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने TMC कार्यकर्ताओं पर एक बूथ पर हिंसा और तोड़फोड़ का आरोप लगाया

केंद्रीय मंत्री और कूच बिहार लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने आज निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा और तोड़फोड़ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि टीएमसी ने पूरे बंगाल को संदेशखाली बना दिया है। टीएमसी कितनी भी कोशिश कर ले, जीत नहीं सकती। टीएमसी हिंसा के बिना नहीं रह सकती।

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

पहले चरण की 102 सीटों पर मतदान संपन्न, 5 बजे तक 60 प्रतिशत से अधिक वोटिंग, बंगाल सबसे आगे

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर शुक्रवार को सुबह से जारी मतदान शाम 6 बजे संपन्न हो गया। कुछ जगहों पर लंबी कतार होने की वजह से अभी मतदान जारी है। पहले चरण में शाम पांच बजे तक लगभग 60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चुनाव के दौरान हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाओं के बावजूद पश्चिम बंगाल में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया। 

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक 77.57% मतदान, पहले चरण में सबसे अधिक वोटिंग वाला राज्य बना

तमिलनाडु में 5 बजे तक 63.20% मतदान, धर्मपुरी संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 67.52 प्रतिशत वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज तमिलनाडु की सभी सीटों पर मतदान के प्रतिशत पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने कहा कि शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत राज्य के लिए औसत 63.20% है। धर्मपुरी संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक, 67.52 प्रतिशत और सबसे कम चेन्नई दक्षिण में 57.04 % दर्ज हुआ।

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

बीजेपी का पहले दिन का पहला शो फ्लॉप हो गया, किसी को उनकी कहानी या डायलॉग पसंद नहीं आ रहेः अखिलेश यादव

यूपी के गौतमबुद्ध नगर में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का पहले दिन का पहला शो फ्लॉप हो गया है। किसी को बीजेपी की कहानी या डायलॉग पसंद नहीं आ रहे हैं। उनका पहला शो फ्लॉप हो गया है... कोई नहीं टिकट खिड़की पर आ रहा है।

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

मणिपुर के इम्फाल में पोलिंग बूथ पर फायरिंग, एक व्यक्ति घायल

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान मणिपुर के इम्फाल के मोइरंगकम्पु साजेब अवांग लीकाई में एक मतदान केंद्र पर अज्ञात बदमाशों द्वारा गोलीबारी और झड़प की घटना हुई। घटना में एक नागरिक घायल हो गया। मोइरांगकम्पु की ब्लॉक लेवल अधिकारी साजेब सुरबाला देवी ने बताया कि अचानक यहां दो लोग आए और कांग्रेस और बीजेपी के पोलिंग एजेंटों के बारे में पूछा। वे कांग्रेस एजेंट का हाथ पकड़कर बाहर ले गए। फिर दो लोगों ने कार के अंदर से गोलियां चलाई। एक व्यक्ति घायल हो गया।

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

लोकसभा चुनाव के लिए इंफाल पूर्व में मतदान संपन्न, ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सील किया गया

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में मतदान के बीच पथराव, बीजेपी कार्यकर्ता जख्मी

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। इस बीच, पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में पथराव की खबर है। खबर के अनुसार, पत्थरबाजी में बीजेपी का एक कार्यकर्ता भी चोटिल हुआ है।

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

सिक्किम के पूर्व सीएम का आरोप- लोग वोट नहीं कर पा रहे, सत्ताधारी पार्टी के लोग धमका रहे हैं

सिक्किम के पूर्व सीएम और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता पवन चामलिंग ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि लोग स्वतंत्र रूप से वोट नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि सत्ताधारी पार्टी लोगों को धमका रही है। कुछ हिंसक घटनाएं भी हुई हैं। मैंने यही सुना है लेकिन कुल मिलाकर लोग अपना वोट डाल रहे हैं।

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले के रेड्डीयार्चत्रम में 102 वर्षीय महिला ने अपना वोट डाला

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बंपर वोटिंग, 3 बजे तक हर राज्य में भारी मतदान, त्रिपुरा-बंगाल सबसे आगे

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीट पर दोपहर 3 बजे तक बंपर वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा त्रिपुरा में 3 बजे तक 68 प्रतिशत को पश्चिम बंगाल में छिटपुट घटनाओं के बावजूद 66 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इनके अलावा 3 बजे तक उत्तर प्रदेश में 47.44 प्रतिशत, उत्तराखंड में 45.5 प्रतिशत, तमिलनाडु में 51 प्रतिशत, राजस्थान में 41.5 प्रतिशत, सिक्किम में 52.7 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 44 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 53 प्रतिशत, जम्मू कश्मीर में 57 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 58 प्रतिशत, बिहार में 40 प्रतिशत और असम में 60.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बंपर वोटिंग, यूपी में 3 बजे तक 47.44 फीसदी से ज्यादा मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश में भारी मतदान हुआ है। दोपहर 3 बजे तक राज्य में 47.44 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। इसमें सहारनपुर में 3 बजे तक 53.31 %, कैराना में 48.92 %, मुजफ्फरनगर में 45.18 %, बिजनौर में 45.70%, नगीना में 3 बजे तक 48.15 %, मुरादाबाद में 3 बजे तक 46.28 %, रामपुर में 3 बजे तक 42.77 % और पीलीभीत में 3 बजे तक 49.06 % मतदान दर्ज किया गया।

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

तमिलनाडु लोकसभा चुनाव में 3 बजे तक 51.41% और विलावनकोड विधानसभा उपचुनाव में 45.43% मतदान दर्ज किया गया

21 राज्यों की 102 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 40 फीसदी मतदान- चुनाव आयोग

मणिपुर-बंगाल में हिंसा की खबरों के बीच चुनाव आयोग ने कहा कि 21 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान शांति के साथ हो रहा है। चुनाव आयोग के डेटा के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 40 फीसदी मतदान हुआ है।

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

मध्य प्रदेश: विदिशा से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

मणिपुर: इंफाल में 5 थोंगजू, 31 खोंगमान जोन में कुछ महिलाओं द्वारा अनियमितता का आरोप लगाने और हंगामे के बाद मतदान रोका गया

लोकसभा चुनाव: दोपहर 1 बजे तक कहां कितने मतदान हुए

बिहार-32.41%

महाराष्ट्र-32.36%

उत्तराखंड-37.33%

उत्तर प्रदेश-36.96%

मध्य प्रदेश-44.18%

छत्तीसगढ़-42.57%

राजस्थान-33.73%

लक्षद्वीप-29.91%

त्रिपुरा-53.04%

पश्चिम बंगाल-50.96%

मेघालय-48.91%

मणिपुर-45.68%

असम-45.12%

पुडुचेरी-44.95%

जम्मू-कश्मीर-43.11%

तमिलनाडु-39.43%

नगालैंड-38.83%

सिक्किम-36.82%

मिजोरम-36.67%

अंडमान-35.70%

अरुणाचल प्रदेश-34.99%

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

मणिपुर में मतदान के दौरान हिंसा, पोलिंग बूथ पर फायरिंग, EVM में तोड़फोड़

मणिपुर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जारी मतदान के दौरान हिंसा हुई है। बिष्णुपुर निर्वाचन क्षेत्र में पोलिंग बूथ पर फायरिंग की गई। फायरिंग के बाद गुस्साई भीड़ ने ईवीएम को तोड़ दिया।

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

मैं युवाओं से मैं अपील करूंगा कि वोट करें- कांग्रेस उम्मीदवार कार्ति चिदंबरम

शिवगंगा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कार्ति चिदंबरम ने कहा कि मैं युवाओं से मैं अपील करूंगा कि वोट करें। दुनिया के बहुत सारे देश ऐसे हैं जहां लोगों को वोट का अधिकार नहीं है। वोट का अधिकार बहुत पावन है, सभी वोट करें। हम तमिलनाडु में चुनाव नतीजों को लेकर बहुत आश्वस्त हैं।

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया

पोर्ट ब्लेयर: अंडमान और निकोबार द्वीप के मुख्य सचिव केशव चंद्रा ने वोट डाला

मणिपुर में मतदान के दौरान हिंसा, मोइरंग विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र पर फायरिंग

मणिपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान हिंसा हुई है। द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, मणिपुर के मोइरंग विधानसभा क्षेत्र के थमनपोकपी में एक मतदान केंद्र पर फायरिंग की गई।

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के चिहका गांव के पास चुनाव ड्यूटी के दौरान आईईडी धमाका

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के चिहका गांव के पास चुनाव ड्यूटी के दौरान आईईडी धमाका हो गया। इस दौरान सीआरपीएफ के एक सहायक कमांडेंट घायल हो गए। घायल कमांडेंट को इलाज के लिए भैरमगढ़ अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने ब्लास्ट की पुष्टि की है।

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

मध्य प्रदेश: बालाघाट मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय धीमर टोला में नवविवाहित दुल्हन ने शादी के जोड़े में वोट डाला

पश्चिम बंगाल: केंद्रीय मंत्री और कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने अपना वोट डाला

चेन्नई: तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन.रवि ने एक मतदान केंद्र पर वोट डाला

यूपी की 8 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 25 फीसदी से ज्यादा मतदान

उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 25 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज हुआ है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 8 संसदीय क्षेत्रों में जहां लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान चल रहा है। मतदान के पहले चार घंटों में औसत 25.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक सहारनपुर में 29.84 फीसदी, मुरादाबाद में 23.35 फीसदी, कैराना में 25.89 फीसदी, नगीना में 26.89 फीसदी, पीलीभीत में 26.94 फीसदी, 25.50 फीसदी वोटिंग हुई। बिजनौर में प्रतिशत, रामपुर में 20.71 प्रतिशत और मुजफ्फरनगर में 22.62 प्रतिशत मतदान हुआ।

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

सिक्किम में सुबह 9 बजे तक 7.66 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

सिक्किम की 32 विधानसभा सीट और एकमात्र लोकसभा सीट पर 4.64 लाख मतदाताओं में से 7.66 प्रतिशत से ज्यादा ने शुक्रवार सुबह 9 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सिक्किम की 32 विधानसभा और एकमात्र लोकसभा सीट के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

नागपुर: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने वोट डाला

महाराष्ट्र: दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने आज नागपुर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला

लोकसभा चुनाव: सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत

महाराष्ट्र में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

भंडारा-गोंदिया: 7.22%

चंद्रपूर: 7.44%

गडचिरोली-चिमूर: 8.43%

नागपूर: 6.41%

रामटेक: 5.82%

उत्तर प्रदेश के कैराना में सुबह 9:00 तक 9.2% मतदान

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

लोकसभा चुनाव: मतदान के बीच बंगाल के कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव, पोलिंग एजेंट घायल

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जारी मतदान के बीच पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव की घटना सामने आई है। इस दौरान बीजेपी का पोलिंग एजेंट घायल हो गया। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि चंदामारी में मतदाताओं को रोकने के लिए टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पथराव किया है।

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

तमिलनाडु: DMK की मौजूदा सांसद और थूथुकुडी सीट से उम्मीदवार कनिमोझी ने चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला

राज्य विधानसभा चुनाव 2024: सुबह 9 बजे तक अरुणाचल प्रदेश में 6.44% और सिक्किम में 7.90% मतदान

बहिरा: जमुई में हो रहे मतदान में शेखपुरा विधानसभा के बूथ संख्या 68 पर नव विवाहित दंपति ने मतदान किया

बिहार के औरंगाबाद में मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने पुडुचेरी के डेलार्शपेट में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला

तमिलनाडु के सीएम और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया

डिब्रूगढ़: केंद्रीय मंत्री और डिब्रूगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल ने वोट डाला

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वोट डाला

अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

लोकसभा चुनाव: पहले के अन्तर्गत यूपी के रामपुर में मतदान के लिए लाइन में लगे मतदाता

बिहार के नवादा में सुबह-सुबह वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की उमड़ी भीड़

चेन्नई: दक्षिण चेन्नई लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार तमिलसाई सुंदरराजन ने अपना वोट डाला 

मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा विश्वास है- कांग्रेस नेता कमलनाथ

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, "मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा विश्वास है। वो पिछले 44 साल के इतिहास के सबसे बड़े गवाह हैं और मुझे उम्मीद है कि वे सच्चाई का साथ देंगे।"

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

पीएम मोदी ने मतदाताओं से मतदान की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें।"

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

तमिलनाडु: शिवगंगा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने मतदान किया

वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, "मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि मैं लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाल सका। जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, मुझे पूरा विश्वास है कि INDIA समूह तमिलनाडु की सभी 39 संसदीय सीटों पर जीत हासिल करेगा। यह चुनाव का पहला चरण है। आज पूरे तमिलनाडु में वोट पड़ रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी सीटें जीतेंगे।"

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

नागपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान शुरू, RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मतदान किया

वोट डालने के बाद RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, "मतदान अपना कर्तव्य है, मतदान हमारा अधिकार है। 100 प्रतिशत मतदान होना चाहिए इसलिए पहला काम मैंने आज मतदान का किया है।"

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

तमिलनाडु के थेनी में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के अंतर्गत मतदान शुरू

पहले चरण के मतदान से पहले CEC राजीव कुमार की प्रतिक्रिया

CEC राजीव कुमार ने कहा, "हमने बहुत मेहनत की है। हमने सुरक्षा को लेकर बहुत तैयारी की है हालांकि अधिकांश राज्यों में हिंसा की कोई समस्या ही नहीं है। अब तक कोई हिंसा नहीं हुई है।"

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

असम के डिब्रूगढ़ में मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं

उत्तराखंड के देहरादून में मतदान केंद्र संख्या 141 पर मतदान की सभी तैयारियां पूरी

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में मतदान की सभी तैयारियां पूरी, थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत पश्चिम बंगाल की 3 सीटों कूच बिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा।

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

मणिपुर के हिंगांग में पहले चरण के मतदान की तैयारी पूरी

मणिपुर के हिंगांग में पहले चरण के मतदान की तैयारी पूरी की जा चुकी है। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत मणिपुर की 2 सीटों पर आज थोड़ी देर में मतदान शुरू होगा।

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

तमिलनाडु के सेलम में मतदान केंद्र संख्या 172 पर मतदान की तैयारियां पूरी

तमिलनाडु के सेलम में मतदान केंद्र संख्या 172 पर मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर आज थोड़ी देर में मतदान शुरू होगा।

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

बिहार के नवादा में गांधी इंटर स्कूल मतदान केंद्र 279, 278 पर सभी तैयारियां पूरी

बिहार के नवादा में गांधी इंटर स्कूल मतदान केंद्र 279, 278 पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत बिहार की 4 लोकसभा सीटों पर आज थोड़ी देर में मतदान शुरू होगा।

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

पहले चरण का मतदान आज, 21 राज्यों की 102 सीटों पर होगी वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का आज मतदान होगा। पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें यूपी, बिहार, बंगाल समेत कई राज्य शामिल हैं। 1600 से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 9 केंद्रीय मंत्रियों, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत भी दांव पर है।

वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होगी और शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। हालांकि, कुछ राज्यों में वोटिंग खत्म होने का समय अलग है। लोकसभा चुनाव के साथ ही आज अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की 92 विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। इनमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला मतदाता हैं। इनमें से 35.67 लाख वोटर्स ऐसे हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे। जबकि, 20 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 3.51 करोड़ है। इनके लिए 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 19 Apr 2024, 6:06 AM IST