हालात

मध्य प्रदेश: क्रेन में फंसे बीजेपी सांसद तो ऑपरेटर को जड़ दिया थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

कांग्रेस ने कहा कि सतना के बीजेपी सांसद ने नगर निगम के कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया, यही बीजेपी का अहंकार और दंभ है। उस निरीह का दोष इतना था कि क्रेन में फंसे सांसद को बचाने चला गया। भाजपाई नेताओं में अहंकार और सामंती मानसिकता उनके सर चढ़कर बोल रही है!

मध्य प्रदेश: क्रेन में फंसे बीजेपी सांसद तो ऑपरेटर को जड़ दिया थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल
मध्य प्रदेश: क्रेन में फंसे बीजेपी सांसद तो ऑपरेटर को जड़ दिया थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल फोटोः IANS

मध्य प्रदेश के सतना जिले में सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते समय हाइड्रोलिक क्रेन में आई गड़बड़ी से गुस्साए बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने कर्मचारी को ही थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Published: undefined

सतना के सिमरिया चौक क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया था, जिसमें हिस्सा लेने के लिए सांसद गणेश सिंह पहुंचे थे। उन्होंने क्रेन के जरिए डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वे जब हाइड्रोलिक बॉक्स में बैठकर नीचे उतर रहे थे तभी कुछ गड़बड़ी आ गई। फिर क्या था, सांसद गणेश सिंह को गुस्सा आ गया और उन्होंने कर्मचारियों का हाथ खींचकर अपनी तरफ लाया और फिर थप्पड़ जड़ दिया।

Published: undefined

इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सांसद गणेश सिंह क्रेन के हाइड्रोलिक बॉक्स में बैठे नजर आ रहे हैं। जब बॉक्स नीचे की तरफ आ रहा है, तभी अटक गया है। इतना ही नहीं, एक ऐसा झटका लगा कि गणेश सिंह परेशानी में पड़ गए। फिर क्या था, गणेश सिंह ने उस हाइड्रोलिक मशीन को चलाने वाले कर्मचारी को अपनी तरफ बुलाया और हाथ खींचते हुए थप्पड़ मार दिया।

Published: undefined

कांग्रेस की ओर से इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी गई है। कांग्रेस ने कहा कि सतना के बीजेपी सांसद ने नगर निगम के कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया, यही बीजेपी का अहंकार और दंभ है। उस निरीह का दोष इतना था कि क्रेन में फंसे सांसद को बचाने चला गया! भाजपाई जनप्रतिनिधियों में अहंकार और सामंती मानसिकता उनके सर चढ़कर बोल रही है!

सतना के इस घटनाक्रम ने एक बार फिर राज्य की सियासत में हलचल मचा दी है। हालांकि, इस मामले में सांसद की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined