
मध्य प्रदेश के सतना जिले से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। नागौद कस्बे में सत्तारूढ़ दल बीजेपी के एक नेता पर एक महिला ने घर में घुसकर मारपीट और मानसिक उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इस घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हड़कंप मच गया।
Published: undefined
पीड़िता के अनुसार, यह घटना देर रात की है। आरोप है कि नागौद बीजेपी मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन कथित तौर पर महिला के घर के परिसर में दाखिल हुए। वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि लोहे के सरियों के एक गोदामनुमा स्थान पर महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Published: undefined
महिला ने पुलिस को दी अपनी लिखित शिकायत में बताया कि आरोपी नेता ने न केवल उसके साथ गाली-गलौज की, बल्कि शारीरिक रूप से भी उसे प्रताड़ित किया। पीड़िता का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं थी, बल्कि आरोपी अपने राजनीतिक पद और रसूख का हवाला देकर उसे लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान कर रहा था।
Published: undefined
घटना के बाद सहमी हुई महिला ने साहस जुटाया और नागौद थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पीड़िता की शिकायत और सामने आए सीसीटीवी फुटेज को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। मामले में आरोपी पुलकित टंडन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
Published: undefined
इस पूरे मामले पर सतना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) प्रेम लाल कुर्वे ने बताया कि महिला के बयान और उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कानूनी कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की प्रक्रिया तय होगी।
Published: undefined
वीडियो वायरल होने और मामला दर्ज होने के बाद बीजेपी संगठन के भीतर भी हलचल तेज हो गई है। जिला पार्टी कार्यालय की ओर से पत्र जारी कर आरोपी नेता से एक हफ्ते के भीतर जवाब मांगा गया है। यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है, जब मामला सार्वजनिक बहस का विषय बन चुका है।
Published: undefined
घटना के सामने आते ही विपक्षी दलों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मामले को लेकर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उनका कहना है कि महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकार के नेताओं के खिलाफ ऐसे आरोप सत्ता की सच्चाई उजागर करते हैं।
Published: undefined
फिलहाल, पुलिस जांच जारी है और प्रशासन का कहना है कि कानून के तहत जो भी कार्रवाई बनती है, वह की जाएगी। वायरल वीडियो, पीड़िता के बयान और अन्य साक्ष्य इस मामले की दिशा तय करेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined