हालात

मध्य प्रदेशः कुबेरेश्वर धाम में भारी भीड़ से भगदड़ के हालात, महिला की मौत, तीन लापता, शिवराज का दौरा रद्द

इस समय कुबुरेश्वर धाम में मौजूद लोगों की संख्या 10 लाख बताई जा रही है। भीड़ का आलम यह है कि इंदौर-भोपाल पर कई घंटों से जाम लगा है। वहीं हालात को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान को अपना वहां का दौरा रद्द करना पड़ा है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

मध्य प्रदेश के सिहोर में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव के पहले दिन आज भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे भगदड़ के हालात हो गए, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं लापता हैं। इस समय कुबुरेश्वर धाम में मौजूद लोगों की संख्या 10 लाख बताई जा रही है। भीड़ का आलम यह है कि इंदौर-भोपाल पर कई घंटों से जाम लगा है। वहीं हालात को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान को अपना वहां का दौरा रद्द करना पड़ा है।

Published: undefined

पुलिस ने कुबरेश्वर धाम में महिला की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि महाराष्ट्र के नासिक के मालेगांव से आई 50 वर्षीय मंगला बाई भीड़ के बीच तबीयत अचानक खराब हो गई। उसे चक्कर आया और वह वहीं गिर पड़ी। पुलिस ने कहा कि संभवतः उन्हें हार्ट अटैक आया था। इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं छत्तीसगढ़ के भिलाई, राजस्थान के गंगापुर और महाराष्ट्र के बुलढाणा की रहने वाली तीन महिलाएं लापता हो गई हैं।

Published: undefined

बता दें कि मध्य प्रदेश के सीहोर में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया था, लेकिन दस लाख से अधिक लोगों के आने से भगदड़ के हालात हो गए। पूरा कार्यक्रम अव्यवस्था का शिकार हो गया, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। रुद्राक्ष पाने में नाकाम लोग पंडित मिश्रा के खिलाफ नारे लगाते हुए लौटते दिखाई दिए।

Published: undefined

अत्यधिक भीड़ पहुंचने की वजह से हुई अव्यवस्था और भगदड़ के हालात को देखते हुए रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम भी अनिश्चित काल के लिए रोक दिया गया है। इसका ऐलान पंडित मिश्रा ने पहले दिन की कथा के दौरान भी किया। हालांकि कथा के दौरान आया उनका एक बयान विवादों में आ गया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि मौत आनी है तो आएगी ही।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • राहुल-अखिलेश की अनोखी जनसभा, माइक खराब लेकिन देश की वर्तमान दशा-दिशा और भविष्य पर खूब हुई चर्चा, देखें वीडियो

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की आपात स्थिति में लैंडिंग, हादसे का अंदेशा, रेस्क्यू के लिए टीमें रवाना

  • ,
  • लोकसभा चुनावः बिहार की 5 सीट पर भी कल वोटिंग, सारण में रोहिणी तो हाजीपुर में चिराग की साख दांव पर

  • ,
  • ईरानी राष्ट्रपति को ले जा रहे हेलीकॉप्‍टर की अजरबैजान में हुई हार्ड लैंडिंग, दुर्घटना की खबरों को खारिज किया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः पांचवें चरण में कल बंगाल की 7 सीट पर भी मतदान, BJP के कई दिग्गजों की साख दांव पर