हालात

मध्य प्रदेश: उमा भारती के विधायक भतीजे की कार से भीषण हादसा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, विधायक ने दी ये दलील

मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ पुलिस ने एसयूवी को कब्जे में ले लिया है। हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि हादसे के वक्त कार में विधायक राहुल लोधी सवार थे या नहीं। पुलिस ने एफआईआर कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया प्रतिकात्मक तस्वीर

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़-छतरपुर मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। खबरों में कहा गया है कि हादसा जिस एसयूवी से हुआ, वह बीजेपी की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के विधायक भतीजे राहुल सिंह लोधी का बताया जाता है। राहुल सिंह लोधी खरगापुर सीट से बीजेपी के विधायक हैं।

टीकमगढ़ पुलिस ने एसयूवी को कब्जे में ले लिया है। हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि हादसे के वक्त कार में विधायक राहुल लोधी सवार थे या नहीं। पुलिस ने एफआईआर कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Published: 08 Oct 2019, 9:57 AM IST

टीकमगढ़-छतरपुर मार्ग पर पपावनी गांव के पास हादसा सोमवार दोपहर बाद करीब तीन बजे हुआ। खबरों के मुताबिक, तेज रफ्तार एसयूवी की चपेट में आकर बाइक सवार बृजेंद्र और रवि नामक दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाए जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही एक और शख्स जो घायल हुआ था उसकी भी मौत हो गई।

Published: 08 Oct 2019, 9:57 AM IST

हालांकि बीजेपी विधायक राहुल लोधी ने अपनी गाड़ी से हादसे की बात से इनकार कर दिया है। विधायक का कहना है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त उनका ड्राइवर रास्ते से गुजर रहा था तो उसने घटना के बार में विधायक को फोन पर बताया। इसके बाद विधायक ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

Published: 08 Oct 2019, 9:57 AM IST

(आईएएनएस के इनटपुट के साथ)

Published: 08 Oct 2019, 9:57 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 08 Oct 2019, 9:57 AM IST

  • राहुल-अखिलेश की अनोखी जनसभा, माइक खराब लेकिन देश की वर्तमान दशा-दिशा और भविष्य पर खूब हुई चर्चा, देखें वीडियो

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की आपात स्थिति में लैंडिंग, हादसे का अंदेशा, रेस्क्यू के लिए टीमें रवाना

  • ,
  • लोकसभा चुनावः बिहार की 5 सीट पर भी कल वोटिंग, सारण में रोहिणी तो हाजीपुर में चिराग की साख दांव पर

  • ,
  • ईरानी राष्ट्रपति को ले जा रहे हेलीकॉप्‍टर की अजरबैजान में हुई हार्ड लैंडिंग, दुर्घटना की खबरों को खारिज किया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः पांचवें चरण में कल बंगाल की 7 सीट पर भी मतदान, BJP के कई दिग्गजों की साख दांव पर