हालात

महाराष्ट्र: ठाणे में लकड़ी के सामान के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, गोदाम में लकड़ी का सामान होने के कारण आग धीरे-धीरे फैलती जा रही थी। हालांकि, आग पर तुरंत काबू पाने के प्रयास शुरू करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

महाराष्ट्र के ठाणे के कोपरी क्षेत्र में आज सुबह करबी 3:20 बजे लकड़ी के सामान के गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना मिनले के बाद बड़ी संख्या में दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Published: undefined

आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, गोदाम में लकड़ी का सामान होने के कारण आग धीरे-धीरे फैलती जा रही थी। हालांकि, आग पर तुरंत काबू पाने के प्रयास शुरू करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दमकल की 3 गाड़ियां, पानी के 3 टैंकर, 1 बचाव वाहन और 1 जेसीबी की गाड़ियां बुलाई गई थीं, जिन्होंने आग बुझाने के लिए ऑपरेशन चलाया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined