
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने महाराष्ट्र में होने वाले नगर निगम चुनावों, खासकर बीएमसी चुनाव से पहले बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की ओर से ध्रुवीकरण की कोशिशों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुंबई का अगला महापौर ‘भारतीय, महाराष्ट्रीयन और मुंबईकर’ होगा। सपकाल ने यह टिप्पणी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उस बयान पर परोक्ष कटाक्ष करते हुए की जिसमें उन्होंने वित्तीय राजधानी के लिए ‘हिंदू-मराठी’ महापौर का जिक्र किया था।
Published: undefined
सपकाल और कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को नागपुर नगर निगम चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इस चुनावी दस्तावेज का लक्ष्य पार्षद की 100 सीट पर जीत हासिल करना है और यह ‘स्वच्छ और स्मार्ट नागपुर’ की परिकल्पना प्रस्तुत करता है, जिसमें शहर के लिए कई विकास योजनाओं की रूपरेखा दी गई है।
सपकाल ने आरोप लगाया, ‘‘ध्रुवीकरण की होड़ लगी हुई है और भारत की ‘विविधता में एकता’ की नींव को कमजोर किया जा रहा है। महापौर के किसी एक भाषा से संबंधित होने के नारे लगाए जा रहे हैं, जबकि विकास पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। 100 स्मार्ट शहरों के वादे का क्या हुआ, यह किसी को नहीं पता। ऐसे मुद्दे वास्तविक चिंताओं से ध्यान भटकाने के लिए उठाए जा रहे हैं।’’
Published: undefined
बृहन्मुंबई महानगरपालिका के महापौर के किसी विशेष भाषाई समूह (उर्दू, मराठी या हिंदी) से संबंधित होने के राजनीतिक दलों के दावों पर पूछे गए पत्रकारों के सवालों में जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का रुख यही है कि मुंबई का अगला महापौर ‘भारतीय, महाराष्ट्रीयन और मुंबईकर’ होगा। उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर उन नगर निगम वार्डों में पुनर्चुनाव कराने की मांग की है जहां (महायुति) उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए थे और इसके अलावा ‘नोटा’ विकल्प को लागू करने की भी मांग की है।
Published: undefined
लातूर में पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख की विरासत को ‘कमतर’ करने के बारे में महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण की टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बीच, सपकाल ने कहा कि दिवंगत कांग्रेस नेता का महाराष्ट्र के लिए योगदान बहुत बड़ा था। उन्होंने कहा, ‘‘विलासराव देशमुख एक दिग्गज हस्ती थे। ऐसा लगता है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष (चव्हाण) भी राजनीति में अहंकारी हो गए हैं, जो बहुत गलत और खतरनाक है। हम बीजेपी अध्यक्ष के इस बयान की निंदा करते हैं।’’
Published: undefined
सपकाल ने कहा कि हाल ही में संपन्न नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि नागपुर में एक बार फिर कांग्रेस का महापौर चुना जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने महाराष्ट्र भर में सुनियोजित और समन्वित तरीके से बिना किसी विवाद के टिकट वितरण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया। बता दें कि मुंबई समेत 29 नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को होंगे। मतगणना 16 जनवरी को होगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined