हालात

मुंबई के धारावी में कोरोना केस सामने आने के बाद हड़कंप! 300 फ्लैट, 90 दुकानें सील, लोगों के लिए जा रहे सैंपल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिवा ने बताया कि धारावी में 300 फ्लैट और 90 आस-पास के जो शॉप हैं, उन्हें सील कर दिया है। कॉलोनी में रह रहे परिवार और भवन के सभी निवासियों का सैंपल लिया जा रहा है। प्रोटोकॉल के अनुसार, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश भर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना तेजी से फैला है। राज्य में अब तक 339 मामले सामने आ चुके हैं और 16 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे चिंता वाली बात यह है कि कोरोना ने एशिया का सबसे बड़ा स्लम जो कि मुंबई के धारावी में है, उसमें भी दस्तक दे दी है। यहां पर कोरोन पॉजिटिव के दो मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गए हैं।

Published: undefined

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस से बात करते हुए धारावी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया, “मुबंई के धारावी में कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया है। वहां पर 300 फ्लैट और 90 आस-पास के जो शॉप हैं, उन्हें सील कर दिया है। उस खास कॉलोनी में रह रहे परिवार और भवन के सभी निवासियों का सैंपल लिया जा रहा है। प्रोटोकॉल के अनुसार, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।”

Published: undefined

गौरतलब है कि मुंबई के इस स्लम को एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी के तौर पर जाना जाता है। यहां करीब 15 लाख लोग रहते हैं। स्लम में कोरोना का सबसे पहला मरीज, जिसकी उम्र 56 साल थी, उसकी मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से सायन हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा था, लेकिन बुधवार को उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार के अन्य 7 सदस्यों को होम क्वारंटाइन किया गया है। जिस जगह पर यह लोग रहते हैं, उसे सील कर दिया गया है। इलाके में सील करने की कार्रवाई करने गई बीएमसी टीम पर हमला भी किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूरे मामले की जांच जारी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ