
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ‘एक्स’ खाते को रविवार को हैक कर लिया गया और उसपर पाकिस्तान तथा तुर्किये के झंडे वाली तस्वीरें पोस्ट की गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हालांकि 45 मिनट के बाद खाते पर नियंत्रण हासिल कर लिया गया।
हैकर्स ने शिंदे के खाते से दो इस्लामिक देशों की तस्वीरें ऐसे वक्त पोस्ट की हैं जब भारत और पाकिस्तान एशिया कप में अपना दूसरा मैच खेलने वाले हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने तुरंत साइबर अपराध पुलिस को जानकारी दी।’’ उन्होंने कहा कि खाते को ठीक करने में 30 से 45 मिनट का समय लगा।
Published: undefined
महाराष्ट्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता नाना पटोले ने साइबर सुरक्षा पर सवाल उठाए और मांग की कि राज्य का गृह विभाग लोगों को ऐसे खतरों से बचाने के लिए स्पष्ट जवाब उपलब्ध कराए।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि यह घटना चौंकाने वाली है और राज्य के साइबर सुरक्षा ढांचे पर सवाल उठाती है। हैकिंग प्रकरण पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है, विशेष रूप से जेन-जेड आबादी से और उन्होंने प्रश्न किया कि यदि वरिष्ठ मंत्रियों के सोशल मीडिया खाते सुरक्षित नहीं हैं तो आम नागरिकों की ऑनलाइन सुरक्षा की क्या गारंटी है?
Published: undefined
कांग्रेस विधायक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि इसने राज्य के गृह विभाग को भी सुर्खियों में ला दिया है, आलोचकों ने पूछा है कि जिम्मेदारी कौन लेगा और नागरिकों के डिजिटल डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या ठोस तंत्र मौजूद है। पटोले ने मांग की कि गृह विभाग नागरिकों को साइबर खतरों से बचाने की स्पष्ट जानकारी दे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined