हालात

महाराष्ट्र: दूसरी बार एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ के घर ED की छापेमारी, पत्नी बोलीं- इनसे कहें कि हमें गोली मार दें

हसन मुश्रिफ की पत्नी सायरा मुश्रीफ ने घर के गेट पर आकर कार्यकर्ताओं से कहा, ‘शांति बनाए रखें और इनसे कहें कि हमें गोली मार दें।’ कार्यकर्ताओं का कहना है कि, ‘घर में मुश्रीफ साहेब नहीं हैं। घर में बच्चे को बुखार आया है। अगर उसे कुछ हुआ तो हम शांत नहीं बैठेंगे।’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दो महीने में दूसरी बार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कोल्हापुर के एक सहकारी चीनी मिल की खरीद में कथित अनियमितताओं के संबंध में वरिष्ठ एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ के घर और अन्य परिसरों पर छापा मारा। ईडी द्वारा 11 जनवरी को कोल्हापुर और पुणे में उनके रिश्तेदारों और सहयोगियों के अलावा मुश्रीफ के खिलाफ यह दूसरी सीधी कार्रवाई है।

Published: undefined

कड़ी सुरक्षा के बीच मुश्रीफ के घर पर ईडी की एक टीम ने छापा मारा और कागल में उनके घर की तलाशी ली।

आज सुबह छापेमारी शुरू होते ही बड़ी संख्या में महिलाओं सहित नाराज एनसीपी कार्यकर्ता मुश्रीफ के घर के बाहर जमा हो गए और उन्होंने बीजेपी, सरकार और जांच एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

Published: undefined

इस बीच हसन मुश्रिफ की पत्नी सायरा मुश्रीफ ने घर के गेट पर आकर कार्यकर्ताओं से कहा, ‘शांति बनाए रखें और इनसे कहें कि हमें गोली मार दें।’ कार्यकर्ताओं का कहना है कि, ‘घर में मुश्रीफ साहेब नहीं हैं। घर में बच्चे को बुखार आया है। अगर उसे कुछ हुआ या घर की महिलाओं में से किसी को भी कोई समस्या हुई तो हम शांत नहीं बैठेंगे।’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined