हालात

महाराष्ट्र: परफ्यूम की बोतलों की ‘एक्सपायरी डेट’ बदलने के दौरान फ्लैट में विस्फोट, चार घायल

महाराष्ट्र के पालघर जिले में परफ्यूम की बोतलों पर से, परफ्यूम को इस्तेमाल करने वाली तारीख (एक्सपायरी डेट) बदलने के प्रयास के दौरान एक फ्लैट में हुए विस्फोट में चार लोग घायल हो गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

महाराष्ट्र के पालघर जिले में नालासोपारा पूर्व के शंखेश्वर नगर इलाके में स्थित एक इमारत में उस समय विस्फोट हो गया, जब परफ्यूम पर एक्सपायरी डेट बदलने का काम चल रहा था। घटना गुरुवार रात करीब 9:45 बजे की है, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। नालासोपारा पूर्व के शंखेश्वर नगर इलाके में स्थित है। यहां स्थित रोशनी अपार्टमेंट की इमारत में फ्लैट नंबर 112 में वदर परिवार रहता है। गुरुवार रात करीब परफ्यूम की बोतलों पर तारीख खत्म हो चुकी थी। उन्हें बदलने का काम चल रहा था। इसी बीच अचानक विस्फोट हो गया।

Published: undefined

परफ्यूम में मौजूद गैस के कारण हुए विस्फोट में घर में मौजूद चार लोग झुलस गए और घायल हो गए। घायलों की पहचान महावीर वदर (41), सुनीता वदर, हर्षवर्धन वदर (9) और हर्षदा वदर (14) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका की दमकल विभाग मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। बेटे हर्षवर्धन का नालासोपारा के लाइफ केयर अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि अन्य तीन का ऑस्कर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined