हालात

महाराष्ट्र में और सख्त हुआ ‘लॉकडाउन’, अब सिर्फ 4 घंटे खुलेंगी किराना, फल-सब्जी की दुकानें

आदेश में कहा गया है कि अब किराना, सब्जी, फल, डेयरी, बेकरी और चिकन, मटन, मछली, अंडे सहित अन्य खाने-पीने की चीजों की दुकानें, कृषि उपकरणों, जानवरों के चारे की दुकानें सुबह 7 से 11 बजे तक ही खुलेंगी। हालांकि, होम डिलीवरी सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक जारी रहेगी

फाइल फोटोः सोशल मीडिया
फाइल फोटोः सोशल मीडिया 

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ब्रेक द चेन अभियान के तहत महाराष्ट्र में 1 मई तक लागू कर्फ्यू को महाराष्ट्र सरकार ने और सख्त कर दिया है, जिसके तहत अब राज्य में किराना, दूध, फल-सब्जियों की दुकानें और अन्य खाने-पीने की दुकानें केवल चार घंटे सुबह 7 से 11 बजे तक ही खुलेंगी।

Published: undefined

महाराष्ट्र सरकार की ओर प्रतिबंधों में सख्ती बढ़ाने के लिए जारी आदेश में कहा गया है कि अब से सभी किराना, सब्जी, फल, डेयरी, बेकरी और चिकन, मटन, मछली, अंडे की दुकानों सहित अन्य खाने-पीने की चीजों की दुकानें, कृषि उपकरणों से संबंधित दुकानें, जानवरों के चारे की दुकानें सुबह 7 से 11 बजे तक ही खुलेंगी। हालांकि, होम डिलीवरी सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक जारी रहेगी। स्थानीय प्रशासन को समय में बदलाव का अधिकार दिया गया है।

Published: undefined

बता दें कि 13 अप्रैल को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोरोना वायरस के भयावह होते हालात के बीच लोगों को संबोधित करते हुए राज्य में ब्रेक द चेन नाम से सख्त पाबंदियों की घोषणा की थी। इन पाबंदियों को मिनी लॉकडाउन का भी नाम दिया जा रहा है, जिसमें कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए 1 मई तक पूरे महाराष्ट्र में धारा 144 लागू करते हुए सभी गैर जरूरी सेवाओं और गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।

Published: undefined

गौरतलब है कि पूरे देश में जारी कोरोना वायरस के कहर में महाराष्ट्र उन राज्यों में शामिल है जहां हालात लगातार भयावह बने हुए हैं। लगातार हजारों की संख्या में आ रहे कोरोना के मामलों पर रोक लगाने के लिए पहले राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया और फिर वीकेंड लॉकडाउन लगाया। लेकिन हालात नहीं सुधरने पर अब सख्त प्रतिबंधों वाला मिनी लॉकडाउन लगाया गया है, जिसमें भी अब पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ