मशहूर एक्टर सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। महाराष्ट्र के गृह विभाग ने सलमान और उनके पिता की सुरक्षा सख्त कर दी है। एक्टर को धमकी भरा खत मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
Published: undefined
खबर के मुताबिक, सलीम खान को 5 जून की सुबह धमकी भरा खत मिला था। पुलिस ने बताया कि ये पत्र बांद्रा बैंडस्टैंड सैरगाह सुबह साढ़े सात बजे से आठ बजे के करीब अपने और सलमान के नाम से मिला। मुंबई पुलिस ने कहा कि बांद्रा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है।
सलीम खान ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह बाकी दिनों की तर मार्निंग वाक खत्म करने के एक बेंच पर बैठे थे। सलीम खान के एक बॉडीगार्ड ने बेंच पर लेटर पड़ा हुआ देखा था। धमकी भरे लेटर को भी उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined