हालात

महाराष्ट्रः चंद्रपुर में 100 से अधिक छात्र अस्पताल में भर्ती, विषाक्त भोजन के कारण अस्वस्थ होने का संदेह

गुरुवार को जब बच्चे स्कूल आए तो उनमें फिर वही लक्षण दिखे। इसके बाद पहले उन्हें ग्रामीण अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। बाद में अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया। बच्चों की हालत अब स्थिर है। जांच के लिए भोजन के नमूने ले लिए गए हैं।

चंद्रपुर में 100 से अधिक छात्र अस्पताल में भर्ती, विषाक्त भोजन के कारण अस्वस्थ होने का संदेह
चंद्रपुर में 100 से अधिक छात्र अस्पताल में भर्ती, विषाक्त भोजन के कारण अस्वस्थ होने का संदेह फोटोः सोशल मीडिया

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में संदिग्ध विषाक्त भोजन के सेवन के कारण 100 से अधिक छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि जिले की सावली तहसील में पारदी के जिला परिषद स्कूल के कुल 106 विद्यार्थियों ने बुधवार दोपहर में स्कूल में भोजन किया था और इसके बाद उन्होंने पेट दर्द की शिकायत की और रात में उन्हें उलटी होने लगी।

Published: undefined

जिला सिविल सर्जन डॉ महादेव चिंचोले ने कहा, ‘‘जब वे गुरुवार को स्कूल पहुंचे तो छात्रों में वही लक्षण दिखे। इसलिए उन्हें पहले ग्रामीण अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बाद में उन्हें अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया। वर्तमान में, 62 छात्र मुल तहसील के उप-जिला अस्पताल में, 20 गढ़चिरौली जिला अस्पताल में, 17 सावली में और बाकी चंद्रपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हैं।’’

Published: undefined

चिंचोले ने कहा, ‘‘बच्चों की हालत स्थिर है और इन अस्पतालों में वे निगरानी में हैं। खाद्य और औषधि प्रशासन ने जांच के तहत विश्लेषण के लिए भोजन के नमूने लिए हैं।’’ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक सुधीर मुणगंतीवार ने प्रशासन को बच्चों के अच्छे से अच्छे इलाज के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिले के अधिकारियों से घटना की पूरी तरह जांच कराने को कहा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined