हालात

महाराष्ट्रः छत्रपति संभाजीनगर में दर्दनाक हादसा, ट्रक पलटने से 6 मजदूरों की मौत, 11 अन्य घायल

पुलिस ने बताया कि ट्रक पर 17 मजदूर सवार थे और पिशोर घाट पर चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वह पलट गया। पुलिस ने कहा कि चार मजदूर गन्ने के ढेर के नीचे मृत पाए गए और दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अन्य 11 मजदूर घायल हो गए।

महाराष्ट्रः छत्रपति संभाजीनगर में दर्दनाक हादसा, ट्रक पलटने से 6 मजदूरों की मौत, 11 अन्य घायल
महाराष्ट्रः छत्रपति संभाजीनगर में दर्दनाक हादसा, ट्रक पलटने से 6 मजदूरों की मौत, 11 अन्य घायल सांकेतिक फोटोः सोशल मीडिया

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में सोमवार को तड़के गन्ने से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक पलटने से छह मजदूरों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पिशोर घाट इलाके में उस समय हुई जब गन्ने से लदा ट्रक कन्नड़ से पिशोर जा रहा था।

Published: undefined

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक पर 17 मजदूर सवार थे और पिशोर घाट पर चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद यह वाहन पलट गया। कन्नड़ शहर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘गन्ने से भरा ट्रक कन्नड़-पिशोर घाट क्षेत्र से गुजर रहा था और मजदूर उस पर सवार थे। यह ट्रक घाट क्षेत्र में पलट गया।’’

Published: undefined

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाया। पुलिस ने बताया कि चार मजदूर गन्ने के ढेर के नीचे मृत पाए गए और दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अन्य 11 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें यहां एक सरकारी अस्पताल और अन्य चिकित्सा केन्द्रों में भर्ती कराया गया है।

Published: undefined

इस हादसे के मृतकों की पहचान किसन राठौड़ (30), मनोज चव्हाण (23), मिथुन चव्हाण (26), विनोद चव्हाण (28), कृष्णा राठौड़ (30) और ज्ञानेश्वर चव्हाण (36) के रूप में की गई है। पुलिस ने कहा कि वे कन्नड़ के सतकुंड गांव और आसपास के अन्य इलाकों से थे। हादसे में मजदूरों की मौत की खबर पहुंचते ही उनके घरों में कोहराम मच गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined