हालात

उत्तर प्रदेश के बहराइच में बड़ा हादसा, चावल मिल में आग लगने से 5 श्रमिकों की मौत, 3 लोगों की हालत नाजुक

राजगढ़िया राइस मिल में अचानक आग लग गई, घटना के समय कई मजदूर मिल में ही मौजूद थे। बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण मिल के अंदर धुआं भर गया, जिसकी चपेट में आने से कई लोगों की हालत बिगड़ गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश के बहराइच में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक चावल मिल में आग लग गई। पूरा मिल धुएं से भर गया। दम घुटने से 5 श्रमिकों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मामला दरगाह थाना क्षेत्र में स्थित राजगढ़िया राइस मिल का है। जानकारी के अनुसार, राजगढ़िया राइस मिल में अचानक आग लग गई, घटना के समय कई मजदूर मिल में ही मौजूद थे। बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण मिल के अंदर धुआं भर गया, जिसकी चपेट में आने से कई लोगों की हालत बिगड़ गई।

Published: undefined

सीएमएस डॉक्टर एमएम त्रिपाठी ने बताया कि आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन का अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह मिल दरगाह थाना क्षेत्र में स्थित है। डॉक्टर की देखरेख में बाकी तीन मरीजों का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल राइस मिल में आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

इन दिनों आग लगने की ज्यादातर घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे पहले, 18 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र में फैन बॉक्स बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगने से वहां काम कर रहे चार कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए थे। जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में रखे एक गैस सिलेंडर के फटने से आग तेजी से फैल गई थी। झुलसे हुए मजदूरों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाकी कर्मचारी और फैक्ट्री मालिक समय रहते बाहर निकलकर जान बचाने में कामयाब रहे। आग इतनी भीषण थी कि उसका धुआं दूर तक देखा जा सकता था।

Published: undefined

वहीं, दम घुटने का भी ऐसा ही एक केस 3 अप्रैल को मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में भी देखा गया था जब गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई में उतरे आठ मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined