हालात

दिल्ली के आनंद विहार में बड़ा हादसा, झोपड़ी में आग लगने से 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत

अग्निशमन सेवा के अधिकारी फिरोज ने झोपड़ी के अंदर से तीन लोगों के जले हुए शव बरामद किए जाने की पुष्टि की। यह सभी उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के निवासी थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में एजीसीआर एन्क्लेव के पास बड़ा हादसा हुआ है। यहां झोपड़ियों में भीषण आग लग गई, जिसमें जलकर तीन लोगों की मौत हो गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Published: undefined

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को इस घटना के संबंध में सोमवार रात दो बजकर 22 मिनट पर सूचना मिली, जिसके बाद दमकल के तीन वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि आग पर रात दो बजकर 50 मिनट पर काबू पा लिया गया।

Published: undefined

अग्निशमन सेवा के अधिकारी फिरोज ने रात तीन बजकर 10 मिनट पर झोपड़ी के अंदर से तीन लोगों के जले हुए शव बरामद किए जाने की पुष्टि की। डीएफएस के अनुसार, मृतकों की पहचान जग्गी कुमार (34), श्याम सिंह (36) और जितेंद्र कुमार (35) के रूप में हुई है। ये सभी उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के निवासी थे। 

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined