हालात

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा, पुराना पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत, चार लोग घायल

लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब ने बताया कि हादसे में घायल पांच लोगों को अस्पताल भेजा गया है, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। मौके पर एसडीआरएफ (SDRF) और नगर निगम की टीमें मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य लगातार जारी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित मछली बाजार के पास एक पुराना पीपल का पेड़ अचानक गिर गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

Published: undefined

लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब ने बताया कि हादसे में घायल पांच लोगों को अस्पताल भेजा गया है, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। मौके पर एसडीआरएफ (SDRF) और नगर निगम की टीमें मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि मलबा हटाने और लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Published: undefined

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने इस हादसे को दुखद बताते हुए कहा, “यहां एक पुराना पीपल का पेड़ गिर गया, जिससे यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। घायल लोगों को तुरंत अस्पताल भेजा गया है। एंबुलेंस मौके पर तैनात हैं और बचाव कार्य तेजी से जारी है।”

मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए, जिससे अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। फिलहाल प्रशासन ने क्षेत्र को घेराबंदी कर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है।

Published: undefined

प्रशासन की अपील

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पुराने और कमजोर पेड़ों के आसपास सावधानी बरतें और बारिश के मौसम में उनसे दूर रहें। नगर निगम द्वारा शहर में जर्जर और कमजोर पेड़ों की पहचान कर उन्हें हटाने का अभियान भी चलाया जा रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined