
राजस्थान के टोंक जिले में जिला विशेष टीम (DST) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री पकड़ी है। यह कार्रवाई टोंक-जयपुर नेशनल हाईवे-52 पर बरौनी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान की गई।
डीएसटी ने बूंदी से टोंक की ओर आ रही एक कार को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। पुलिस ने कार में सवार दो युवकों सुरेंद्र पटवा और सुरेंद्र मोची को मौके से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बूंदी जिले के करवर क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।
Published: undefined
जांच में सामने आया कि विस्फोटक माफियाओं ने पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से करीब 150 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट को यूरिया के कट्टों में भर रखा था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने इसे खेती के काम के लिए ले जाना बताया, लेकिन जब पुलिस ने कार की गहन तलाशी ली तो सच्चाई सामने आ गई।
वाहन से 200 खतरनाक एक्सप्लोसिव कार्टेज और लगभग 1100 सेफ्टी फ्यूज वायर भी बरामद किए गए। बाद में कट्टों की जांच करने पर यह पुष्टि हुई कि उनमें यूरिया नहीं, बल्कि अमोनियम नाइट्रेट भरा हुआ था।
Published: undefined
यह पूरी कार्रवाई डीएसटी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में की गई। अमोनियम नाइट्रेट का उपयोग आमतौर पर पत्थरों के खनन में किया जाता है, लेकिन इसे अत्यंत खतरनाक विस्फोटक श्रेणी में रखा जाता है। हाल के दिनों में दिल्ली में हुए विस्फोट में भी इसके इस्तेमाल की बात सामने आ चुकी है, जिससे इसकी संवेदनशीलता और बढ़ जाती है।
डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा के अनुसार, पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विस्फोटक सामग्री अवैध खनन के लिए ले जाई जा रही थी या इसके पीछे किसी बड़ी साजिश की आशंका है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined