हालात

ममता का चुनाव आयोग पर तीखा हमला, कहा- बीजेपी के इशारों पर काम कर रहा आयोग, अगर संक्रमण फैला तो जिम्मेदार होगा आयोग

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, फिर भी आयोग बाकी तीन चरण का चुनाव एक साथ कराने को राजी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर इस दौरान कुछ हुआ तो जिम्मेदारी आयोग की होगी।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि चुनाव आयोग सिर्फ बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। दो उम्मीदवारों की मौत हो चुकी है। ऐसे में बाकी मतदाने के चरणों में कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी चुनाव आयोग की होगी। उन्होंने कहा कि, "हमने आयोग से अपील की थी कि बाकी के तीन चरण के चुनावों को एक साथ करा दिया जाए, लेकिन आयोग ने नहीं सुनी। अगर आप प्रचार का समय घटा सकते हैं तो बाकी के चरणों का मतदान भी एक साथ क्यों नहीं करा सकते?"

Published: undefined

ममता बनर्जी ने हाल में सामने आई उनकी और एक उम्मीदवार की फोन रिकॉर्डिंग को लेकर बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "बीजेपी के लोगों के पास कहने को कुछ बचा नहीं है, इसलिए वह मेरी बातचीत टैप कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि वह हमारे घर के कामकाज की बातचीत भी रिकॉर्ड करते हैं।" ममता ने ऐलान किया कि वह इस मामले की सीआईडी जांच कराएंगी और किसी को छोड़ेंगी नहीं।

Published: undefined

ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के गलसी में प्रचार के दौरान सभा को संबोधित कर रही थीं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined