हालात

मणिपुर में जारी हिंसा के बीच डीजीपी पर गिरी गाज, राजीव सिंह बनाए गए नए पुलिस प्रमुख

कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग के आदेश के अनुसार, वर्तमान में सीआरपीएफ के महानिरीक्षक राजीव सिंह को राज्य का डीजीप नियुक्त किया गया है, वहीं मणिपुर कैडर के 1987 बैच के आईपीएस डोंगल को गृह विभाग में ऑफिसर-ऑन-स्पेशल ड्यूटी के नए पद पर नियुक्त किया गया है।

मणिपुर में जारी हिंसा के बीच राजीव सिंह बनाए गए राज्य के नए डीजीपी
मणिपुर में जारी हिंसा के बीच राजीव सिंह बनाए गए राज्य के नए डीजीपी फोटोः सोशल मीडिया

मणिपुर में महीने भर से चली आ रही जातीय हिंसा के बीच गुरुवार को राज्य सरकार ने राज्य के पुलिस प्रमुख पी. डोंगल को पद से हटाते हुए उनकी जगह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव सिंह को प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है। राज्य में 3 मई को भड़की जातीय हिंसा में राज्य अभी भी जल रहा है। इस हिंसा में कम से कम 80 लोग मारे गए हैं और 300 से अधिक घायल हुए हैं, जबकि हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।

Published: undefined

कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग के एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, मणिपुर कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी डोंगल को गृह विभाग में ऑफिसर-ऑन-स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) के नव-निर्मित पद पर नियुक्त किया गया है। आदेश में कहा गया है कि त्रिपुरा कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव सिंह राज्य सरकार में शामिल होने के तुरंत बाद पी. डोंगल से डीजीपी मणिपुर का पदभार ग्रहण करेंगे। राजीव सिंह वर्तमान में सीआरपीएफ के महानिरीक्षक हैं।

Published: undefined

राज्य के मेइती समुदाय की अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग के विरोध में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ मणिपुर द्वारा 3 मई को 11 पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किए जाने के बाद से इम्फाल समेत राज्य के 10 से ज्यादा जिलों में हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में कई लोगों की मौत होने के साथ ही करीब 2,000 घरों में तोड़फोड़ की गई और कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया।

Published: undefined

राज्य सरकार द्वारा कुकी ग्रामीणों को आरक्षित वन भूमि से बेदखल करने के कारण चार जिलों में कई छोटे-छोटे आंदोलन हुए थे। हिंसा भड़कने के तुरंत बाद केंद्र सरकार ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पूर्व प्रमुख और सेवानिवृत्त आईपीएस कुलदीप सिंह को मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में BJP पर बरसे राहुल गांधी, बोले- ये चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए

  • ,
  • अखिलेश यादव का RSS पर बड़ा हमला, कहा- ये दुनिया का सबसे खतरनाक परिवार, वोट के लिए आरक्षण पर बदले इसके सुर

  • ,
  • प्रियंका ने प्रज्वल रेवन्ना मामले पर मोदी को घेरा, पूछा- वह देश छोड़कर भाग गया, पीएम को पता कैसे नहीं चला

  • ,
  • खेल: पूर्व सेलेक्टर श्रीकांत ने की रिंकू सिंह की तारीफ और तीरंदाज दीपिका फिर टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम में शामिल

  • ,
  • गुजरात के पाटन की जनता से राहुल गांधी का वादा- सत्ता में आने पर कांग्रेस जातीय और आर्थिक सर्वेक्षण कराएगी