हालात

मणिपुर हिंसा: इंटरनेट बहाल होते ही लापता दो छात्रों के शवों की तस्वीर वायरल, जानें क्या है पूरा मामला

सीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मणिपुर पुलिस केंद्रीय जांच एजेंसियों की मदद से दोनों छात्रों के लापता होने और उनकी हत्या करने वालों की पहचान करने में जुटी हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

हिंसा प्रभावित मणिपुर में इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद एक बार फिर वीडियो और तस्वीरें वायरल होने लगी हैं। इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद दो छात्रों के शवों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वयरल ही रही है। बताया जा रहा है कि यह दोनों छात्र जुलाई के महीने में लापता हुए थे, जिनके शव बरामद किए गए हैं। लापता दोनों छात्रों की पहचान 17 साल के हिजाम लिनथोइनगांबी और 20 साल के फिजाम हेमजीत के रूप में की गई है।

दोनों छात्रों के शवों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। इस बीच सरकार हरकत में आई है। दोनों शवों को लेकर सरकार का बयान आया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मामले की जांच पहले सीबीआई को सौंप दी गई है। सीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया, "राज्य सरकार के संज्ञान में आया है कि जुलाई, 2023 से लापता दोनों छात्रों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। प्रदेश के लोगों की इच्छा के मुताबिक, यह मामला पहले ही सीबीआई को सौंप दिया गया है।"

Published: undefined

सीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मणिपुर पुलिस केंद्रीय जांच एजेंसियों की मदद से दोनों छात्रों के लापता होने और उनकी हत्या करने वालों की पहचान करने में जुटी हुई है। सुरक्षा बलों ने अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

राज्य की जनता को आश्वस्त करते हुए बयान में कहा गया है कि दोनों छात्रों की हत्या करने वालों के खिलाफ खिलाफ त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की जाएगी। बयान में कहा गया है कि सरकार न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बयान में सरकार ने राज्य के लोगों से संयम बरतने की अपील की है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप पर जुर्माना लगाने के फैसले का खारिज और पाक के सिंध में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें

  • ,
  • कौन हो देश का उपराष्ट्रपति? संघ का वफादार स्वंयसेवक या फिर संविधान को समझने वाला सुप्रीम कोर्ट का रिटायर्ड जज

  • ,
  • उपराष्ट्रपति चुनाव को आंकड़ों के खेल नहीं, विचाराधारा की लड़ाई के रूप में देखना होगा: जयराम रमेश

  • ,
  • 'वोटर अधिकार यात्रा': मुंगेर में राहुल गांधी बोले- बिहार में आज चारों तरफ नारा गूंजा, 'वोट चोर, गद्दी छोड़'