हालात

Manipur Violence: मणिपुर में फिर हिंसा, इंफाल में केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के आवास पर फेंका गया पेट्रोल बम

केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह ने कहा कि मेरे गृह राज्य में जो हो रहा है उसे देखकर बहुत दुख हो रहा है। मैं अब भी शांति की अपील करता रहूंगा। इस तरह की हिंसा में शामिल लोग बिल्कुल अमानवीय हैं।

इंफाल में केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के आवास पर पेट्रोल बम फेंका गया।
इंफाल में केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के आवास पर पेट्रोल बम फेंका गया। फोटो: सोशल मीडिया

मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा हिंसा के शिकार केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह हुए हैं। इंफाल में केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के आवास पर पेट्रोल बम फेंका गया है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं इस समय आधिकारिक काम के लिए केरल में हूं। शुक्र है कि मेरे इंफाल स्थित घर पर कल रात कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि  बदमाश पेट्रोल बम लेकर आए थे और मेरे घर के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर को नुकसान पहुंचाया गया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरे गृह राज्य में जो हो रहा है उसे देखकर बहुत दुख हो रहा है। मैं अब भी शांति की अपील करता रहूंगा। इस तरह की हिंसा में शामिल लोग बिल्कुल अमानवीय हैं।

Published: undefined

इससे पहले मणिपुर में 14 जून को भी हिंसा हुई थी। पूर्वी इंफाल के खमेनलोक इलाके में हुई हिंसा में 9 लोगों की मौत हो गई थी और 10 लोग घायल हो गए थे। उग्रवादियों की ओर से अचानक की गई गोलीबारी में इन लोगों की जान चली गई थी। खबरों के मुताबिक, इस दौरान शरारती तत्वों ने खमेनलोक गांव के कई घरों में भी आग लगा दी।

मणिपुर में लगातार शांति की कोशिशें की जा रही हैं, जो कि अब तक नाकाम साबित हुई है। मैतेई और कुकी समुदाय के बीच आरक्षण को लेकर झड़प के बाद से राज्य में हिंसा शुरू हुई थी। 

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • हरियाणा: भारी बवाल के बीच भिवानी में शिक्षिका मनीषा का हुआ अंतिम संस्कार, 3 बार हुआ पोस्टमार्टम, CBI करेगी जांच

  • ,
  • संसद अनिश्चितकाल तक स्थगित, हंगामे की भेंट चढ़ा पूरा सत्र, लोकसभा में सिर्फ 37 घंटे हुई चर्चा, राज्यसभा में 41 घंटे

  • ,
  • सिनेजीवन: ‘जॉली LLB-3’ पर न्यायपालिका के अनादर का आरोप और जानिए , क्यों जैकी श्रॉफ ने खुद को बताया 'हरित योद्धा'

  • ,
  • वीडियो: राहुल गांधी बोले- जो सरकार वोट चोरी से बनी हो, क्या उसका इरादा कभी जनसेवा हो सकता है?