जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इसके बाद भारत–पाकिस्तान में सीजफायर हो गया। फिलहाल सीमा पर शांति तो है, लेकिन संभावित खतरों को देखते हुए भारत अब भी अलर्ट मोड पर है। सीमावर्ती इलाकों से गुजरने वाली उड़ानों के लिए एयरलाइंस कंपनियों ने नई एडवाइजरी जारी की है।
एअर इंडिया ने आज 8 प्रमुख शहरों से आने-जाने वाली उड़ानों को रद्द करने की घोषणा की है। एअर इंडिया ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उड़ानों को रद्द करने को लेकर जानकारी दी गई है। एडवाइजरी के अनुसार, प्रभावित एयरपोर्ट्स में जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट शामिल हैं। एयरलाइन ने बताया कि यह फैसला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
Published: undefined
एअर इंडिया ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "हालिया घटनाक्रमों और आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें 13 मई को रद्द कर दी गई हैं। स्थिति पर नजर है। आगे जानकारी दी जाएगी।”
एयरलाइन्स की ओर इन शहरों से आने-जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फ्लाइट स्टेटस की जांच करें और रीबुकिंग या रिफंड के लिए एयरलाइन के सहायता चैनलों से संपर्क करें।
Published: undefined
इंडिगो एयरलाइंस ने भी 13 मई यानी आज जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट के लिए सभी फ्लाइट ऑपरेशन रद्द करने की घोषणा की है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक बयान में, एयरलाइन ने कहा, "हालिया घटनाओं के मद्देनजर और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में देखते हुए, जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट के लिए फ्लाइट्स 13 मई को रद्द कर दी गई हैं।”
इंडिगो ने आगे कहा, "हम समझते हैं कि इससे आपके ट्रेवल प्लान्स कैसे प्रभावित हो सकते हैं और असुविधा के लिए हमें खेद है। हमारी टीमें स्थिति पर नजर रख रही हैं और समय-समय आपको अपडेट किया जाएगा। कृपया एयरपोर्ट जाने से पहले हमारी वेबसाइट या ऐप पर अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें। किसी भी सहायता के लिए, हमें कॉल या मैसेज कर सकते हैं। हम हमेशा मदद के लिए तैयार हैं।"
Published: undefined
वहीं, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 एयरपोर्ट्स को नागरिक उड़ानों के लिए फिर से खोलने की घोषणा की है। भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच इन एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, जिसे शुरू में 15 मई तक बढ़ा दिया गया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined