राजस्थान सरकार ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्य के 8 जिलों में रात का कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। शनिवार को गहलोत मंत्रिमंडल की आपात बैठक के बाद जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, अलवर और भीलवाड़ा में रात 8 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया। साथ ही मास्क न पहनने पर जुर्मान 200 से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि कर्फ्यू से कब से लगेगा लेकिन माना जा रहा है कि इस पर आज रात से अमल शुरु हो जाएगा।
इस दौरान बसों, ट्रेनों और विमानों का संचालन के साथ ही आपात सेवाएं जारी रहेंगी। सभी शॉपिंग मॉल और बाजार शाम 7 बजे बंद कर दिए जाएंगे। शादियों में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। दफ्तरों में 25 फीसदी स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम कराया जाएगा।
Published: undefined
कोरोना संक्रमण में तेजी के मद्देनजर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने राज्य के 5 जिलों में रात का कर्फ्यू लागू कर दिया है। इनमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा शामिल हैं। कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। लेकिन सारे बाजार स्वेच्छा से रात 8 बजे ही बंद हो रहे हैं।
पहले दिन रात के कर्फ्यू को लेकर बाजारों में आपाधापी नजर आई।
Published: undefined
गुजरात के कई शहरों में रात का कर्फ्यू शुरु कर दिया गया है। इसके अलावा अहमदाबाद में 50 घंटे का कर्फ्यू जारी है। वहीं राजकोट और सूरत में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू किया गया है। गुजरात में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के कुल 1,515 नए मामले सामने आए हैं।
Published: undefined
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामलों को रोकने के लिए सरकारी स्तर पर सख्ती शुरु कर दी गई है। मास्क न पहनने पर लोगों का चालान किया जा रहा है। राज्य के आगरा में कई इलाकों में विशेष अभियान के तहत मास्क न पहनने वाले लोगों का चालान किया गया।
Published: undefined
इस बीच दिल्ली में एक बार एक दिन में कोरोना के 5,879 नए मामले सामने आए। वहीं एक दिन में 111 लोगों की मौत भी दर्ज की गई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब कोरोना संक्रमितों के कुल मामले 5,23,117 हो गए हैं।
Published: undefined
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined