हालात

CAA के खिलाफ पूरे उत्तर प्रदेश में उबाल, राजधानी लखनऊ में जबर्दस्त प्रदर्शन, पुलिस ने बरसाई लाठियां

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे उत्तर प्रदेश में गुरुवार को उग्र प्रदर्शन हुए। संभल जिले में प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज बस को आग के हवाले कर दिया, तो वहीं राजधानी लखनऊ में पुलिस चौकी समेत कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

मोदी सरकार के विवादास्पद नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ गुरुवार को पूरे देश में जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी लोगों में जबर्दस्त उबाल देखा गया। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों और शहरों में लोगों ने जगह-जगह एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान राजधानी लखनऊ, संभल और वाराणसी में उग्र प्रदर्शन देखने को मिला। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह लल्लू समेत सैकड़ों लोगों को हिरासत में ले लिया।

Published: undefined

नागरिकता कानून के खिलाफ गुरुवार की सुबह से ही राजधानी लखनऊ के कई इलाको में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए। इस दौरान शहर के हजरतगंज, अमीनाबाद, हुसैनगंज समेत कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन करने वाले सड़क पर उतर आए और शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। राजधानी में धारा 144 होने के बावजूद प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए लोगों पर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए जमकर लाठियां भांजी और उन्हें खदेड़ दिया।

Published: undefined

इसके बाद हजरतगंज इलाके में भीड़ उग्र हो गई और उसने कुछ गाड़ियों और एक पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया। शहर के परिवर्तन चौक, हसनगंज, खदरा के मदेयगंज इलाकों में भी भीड़ ने कई पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया और तोड़फोड़ की।

Published: undefined

इसके बाद प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और दौड़ा-दौड़ाकर लोगों को पीटा। वहीं, इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक न्यूज चैनल की ओबी वैन में भी तोड़फोड़ की। इस दौरान पुलिस ने कई इलाकों से हजारों लोगों को हिरासत मे लिया है। बाद में हालात का जायजा लेने प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह खुद हजरतगंज पहुंचे।

Published: undefined

वहीं राज्य के दूसरे हिस्सों की बात करें तो संभल जिले में नागरिकता कानून के खिलाफ उग्र प्रदर्शन देखने को मिला। यहां विवादित कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने यूपी रोडवेज़ की बसों को आग के हवाले कर दिया। यहां प्रदर्शनकारियों ने चार से अधिक बसों को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा दोपहर बाद वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में भारी संख्या में लोग सड़ों पर उतर आए। वाराणसी में समाजवादी पार्टी ने भी धरना-प्रदर्शन किया। वहीं प्रतिवाद मार्च निकाल रहे भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया। चित्रकूट में भी इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन हुआ। यहां पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया ।

Published: undefined

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश में कई संगठनों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। आज के इस आंदोलन में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी भी शामिल थीं। भारी विरोध प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए राज्य प्रशासन ने पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर एहतेयात के तौर पर पहले ही कई लोगों को हिरासत में ले लिया था। बुधवार रात को पुलिस ने एकेले मेरठ से 62 लोगों को गिरफ्तार किया था और करीब तीन हजार लोगों को शांतिभंग में पाबंद किया था। इतनी पाबंदियों के बावजूद गुरुवार को पूरे प्रदेश में लोग सड़कों पर आ गए और कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined