हालात

उत्तर प्रदेश के बागपत में घने कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा, आपस में टकराईं 14 गाड़िया, मची चीख-पुकार

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और राहत दल ने गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर भारत में घने कोहरे से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले घने कोहरे की वजह से भीषड़ सड़क हादसा हुआ है। दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर एक्सप्रेस-वे पर यह हादसा हुआ है।

Published: undefined

कोहरे में टकराईं 14 गाड़ियां

बागपत जिले में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया हुआ था। इसी दौरान मवीकलां गांव के पास दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर एक्सप्रेस-वे पर कम दृश्यता के कारण एक के बाद एक 14 वाहन आपस में टकरा गए। अचानक हुए इस हादसे से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक कार के परखच्चे उड़ गए।

Published: undefined

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और राहत दल ने गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि इस बड़े हादसे में किसी की जान नहीं गई, हालांकि कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस के मुताबिक, क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया जा रहा है, ताकि यातायात को सामान्य किया जा सके।

Published: undefined

कोहरे को बताया गया हादसे की वजह

पुलिस ने बताया कि घना कोहरा और बेहद कम दृश्यता ही इस हादसे की मुख्य वजह रही। चालक सामने की गाड़ियों को समय पर नहीं देख पाए, जिसके चलते यह सिलसिलेवार टक्कर हो गई। हादसे के बाद कुछ समय तक एक्सप्रेस-वे पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा।

Published: undefined

अमरोहा में भी हो चुका है ऐसा हादसा

इससे पहले रविवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में भी कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हुआ था। नेशनल हाईवे-9 पर शहबाजपुर डोर के पास करीब 12 वाहन आपस में टकरा गए थे, जिसमें 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई थी और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Published: undefined

घने कोहरे की वजह से हो रहे हादस

उत्तर भारत में जारी शीतलहर और घने कोहरे के चलते सड़क हादसों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। विशेषज्ञों और प्रशासन की ओर से वाहन चालकों को सावधानी बरतने, धीमी गति से वाहन चलाने और फॉग लाइट का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined