हालात

गोवा के तट पर मिग 29K लड़ाकू विमान क्रैश, समुद्र में कूद कर पायलट ने बचाई जान

गोवा में नौसेना का मिग-29 'के' फाइटर जेट क्रैश हो गया है। खबरों के मुताबिक हादसे में फाइटर जेट के पायलट बच गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

गोवा में एक मिग 29के लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान यह हादसा हुआ है। विमान हादसे के बाद पायलट बाहर निकलने में कामयाब हो गया, जिससे उसकी जान बच गई। क्रैश से ठीक पहले पायलट ने स्थिति को देखते हुए एयरक्राफ्ट से इजेक्ट कर समुद्र में छलांग लगा दी थी।

इस हादसे के बाद भारतीय नौसेना ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब तकनीकी खराबी आने के बाद विमान वापस बेस लौट रहा था।

Published: undefined

इससे पहले राजस्थान के बाड़मेर में इसी साल 29 जुलाई को प्रशिक्षण उड़ान के दौरान भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलट शहीद हो गए थे। इनकी पहचान हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के संधोल के विंग कमांडर मोहित राणा और जम्मू के फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितिया बल के रूप में हुई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined