हालात

मिल्खा सिंह की तबीयत में सुधार, आईसीयू से बाहर किया गया शिफ्ट, डॉक्टरों ने बताया अभी भी उन्हें हैं ये दिक्कतें

भारत के महान धावक मिल्खा सिंह को अस्पताल के आईसीयू से बाहर निकाला गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बता दें कि सिंह का अस्पताल में कोविड निमोनिया का उपचार चल रहा है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

कोरोना वायरस से संक्रमित फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर महान एथलीट मिल्खा सिंह की हालत स्थिर है और फिलहाल ऑक्सीजन स्पोर्ट पर हैं। हॉस्पिटल ने मिल्खा सिंह का हेल्थ अपडेट जारी कर इस बात की जानकारी दी।

Published: undefined

अस्पताल ने बयान जारी कर कहा, "मिल्खा सिंह स्थिर हैं और ऑक्सीजन स्पोर्ट पर हैं। हालांकि, वह कमजोर हैं। आज हमने उन्हें आईसीयू से निकाला है जहां वह अपनी पत्नी निर्मला मिल्खा सिंह के साथ थे जो पहले भर्ती हुई थी।" बता दें कि मिल्खा सिंह की 82 वर्षीय पत्नी और भारतीय वॉलीबाल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर को कोविड निमोनिया के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां मिल्खा सिंह का इलाज चल रहा है।

Published: undefined

1958 टोक्यो एशियाई खेलों में 200 मीटर और 400 मीटर में स्वर्ण पदक जीतने वाले मिल्खा 1962 जकार्ता एशियाई खेलों में भी 400 मीटर और चार गुणा 400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुके हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined