हालात

संसद में मोदी ने एक बार भी नहीं लिया ट्रंप का नाम, नहीं बताया कि क्यों लगातार कर रहे हैं सीजफायर कराने का दावा

इससे पहले लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान सीधी चुनौती देते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 29 बार कहा कि हमने युद्ध रुकवाया। अगर दम है तो पीएम मोदी सदन में यह बोल दें कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।

संसद में मोदी ने एक बार भी नहीं लिया ट्रंप का नाम, नहीं बताया कि क्यों लगातार कर रहे हैं सीजफायर कराने का दावा
संसद में मोदी ने एक बार भी नहीं लिया ट्रंप का नाम, नहीं बताया कि क्यों लगातार कर रहे हैं सीजफायर कराने का दावा फोटोः सोशल मीडिया

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के जवाब में पीएम मोदी ने एक बार भी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का नाम नहीं लिया। विपक्ष के सवालों और राहुल गांधी की चुनौती के बावजूद पीएम मोदी ने अपने भाषण में नहीं बताया कि आखिर क्यों लगातार ट्रम्प सीजफायर कराने का दावा कर रहे हैं। मोदी ने अपने भाषण में केवल इतना कहा कि दुनिया के किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से नहीं रोका था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को नहीं रुकवाया।

Published: undefined

पीएम मोदी के भाषण के बाद संसद से बाहर निकलते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर ट्रंप और चीन का नाम नहीं लेने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "उन्होंने स्पष्ट नहीं कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं...सबसे दिलचस्प बात यह थी कि पूरे भाषण में चीन शब्द प्रधानमंत्री ने नहीं बोला। पूरा देश जानता है कि पाकिस्तान की मदद चीन ने की लेकिन प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री के मुंह से चीन शब्द नहीं निकला।"

Published: undefined

इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान सीधी चुनौती देते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 29 बार कहा कि हमने युद्ध रुकवाया। अगर दम है तो प्रधानमंत्री सदन में यह बोल दें कि वे असत्य बोल रहे हैं। इंदिरा गांधी के मुकाबले 50 प्रतिशत हिम्मत भी हो, तो वे यह कह दें। अगर सचमुच में दम है तो पीएम को यहां कह देना चाहिए कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहा है।

Published: undefined

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "हम साफ तौर पर पूछ रहे हैं कि ट्रंप का दावा झूठा है या नहीं, वो सच बोल रहे हैं या नहीं। कोई जवाब नहीं। आखिर वह ट्रंप के बारे में बात करने से क्यों डर रहे हैं? जब विपक्ष द्वारा सही सवाल पूछे जाते हैं, तो वो पाकिस्तान की कहानी के पीछे छिप जाते हैं। लोग यह जानते हैं। हम पाकिस्तान के खिलाफ लड़ रहे लोग हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined