हालात

मोदी सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ के बड़े-बड़े वादे अधूरे और दावे फर्जी: खड़गे

डिजिटल इंडिया के 10 साल पूरा होने के मौके पर खड़गे ने उन गांवों और स्कूलों का हवाला दिया, जहां अभी तक ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी नहीं पहुंची है। उन्होंने दावा किया कि हाशिये पर पड़े लोगों का एक तरह से ‘‘डिजिटल बहिष्कार’’ किया गया है।

मोदी सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ के बड़े-बड़े वादे अधूरे और दावे फर्जी: खड़गे
मोदी सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ के बड़े-बड़े वादे अधूरे और दावे फर्जी: खड़गे फाइल फोटोः @INCIndia

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम को लेकर किए गए बड़े-बड़े दावों के बावजूद वादे अधूरे और दावे फर्जी हैं। उन्होंने कहा कि इससे निजता को नुकसान पहुंचा है और पारदर्शिता भी कमजोर हुई है।

‘डिजिटल इंडिया’ भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था में बदलने की दृष्टि से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा एक जुलाई, 2015 को शुरू किया गया एक प्रमुख कार्यक्रम है। इसके 10 साल पूरा होने के मौके पर खड़गे ने उन गांवों और स्कूलों का हवाला दिया, जहां अभी तक ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी नहीं पहुंची है।

Published: undefined

उन्होंने सरकार के स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनियों- एमटीएनएल और बीएसएनएल पर ‘बढ़ते कर्ज’ और साइबर अपराधों में वृद्धि का भी उल्लेख किया। खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मोदी सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ के बड़े-बड़े वादे अधूरे रहे और दावे धरे के धरे रह गए हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि 26 जून, 2025 तक, ‘भारतनेट’ परियोजना के तहत कुल 6.55 लाख गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन इनमें से 4.53 लाख गांवों (यानी 65 प्रतिशत) को अब भी कवर किया जाना बाकी है।

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘परियोजना की समय सीमा को 11 वर्षों में कम से कम आठ बार संशोधित किया गया है। फिलहाल केवल 0.73 प्रतिशत (766) ग्राम पंचायतों में वाई-फाई सेवाएं हैं। जहां निजी खिलाड़ी 5जी का विकल्प दे रहे हैं, वहीं बीएसएनएल का एक लाख 4जी टावर लगाने का अपना लक्ष्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। एक तिहाई टावर लगाए जाने बाकी हैं।’’

Published: undefined

खड़गे के अनुसार, बीएसएनएल का कर्ज 291.7 प्रतिशत बढ़कर मार्च 2014 के 5,948 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च 2024 में 23,297 करोड़ रुपये हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘इसी अवधि में एमटीएनएल का कर्ज 136.2 प्रतिशत बढ़कर 14,210 करोड़ रुपये से 33,568 करोड़ रुपये हो गया।’’ खड़गे ने दावा किया कि हाशिये पर पड़े लोगों का एक तरह से ‘‘डिजिटल बहिष्कार’’ किया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined