हालात

मोदी सरकार रद्द कृषि कानूनों को पिछले दरवाजे से लागू करने की तैयारी में.. आप प्रमुख केजरीवाल ने किया बड़ा दावा

केजरीवाल ने कहा कि आखिर बीजेपी को इतना ज्यादा अहंकार क्यों है कि वह किसी से बात भी नहीं करती? उन्होंने कहा कि पंजाब में जो किसान अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं, भगवान उन्हें सलामत रखें लेकिन यदि उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार होगी।

मोदी सरकार रद्द कृषि कानूनों को पिछले दरवाजे से लागू करने की तैयारी में.. आप प्रमुख केजरीवाल ने किया बड़ा दावा
मोदी सरकार रद्द कृषि कानूनों को पिछले दरवाजे से लागू करने की तैयारी में.. आप प्रमुख केजरीवाल ने किया बड़ा दावा फोटोः सोशल मीडिया

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दावा किया कि केंद्र की मोदी सरकार रद्द किए गए तीन कृषि कानूनों को ‘‘नीति’’ कहकर उन्हें पिछले दरवाजे से दोबारा लागू करने की तैयारी में है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में प्रदर्शनकारी किसानों को कुछ हुआ तो इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जिम्मेदार होगी। पंजाब-हरियाणा सीमा पर हजारों किसान एमएसपी की कानूनी गारंटी सहित कई मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल एक महीने से अधिक समय से आमरण अनशन पर हैं और उन्होंने चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर दिया है।

Published: undefined

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह दावा किया कि केंद्र निरस्त किए गए तीन कृषि कानूनों को ‘‘नीति’’ कहकर उन्हें ‘‘पिछले दरवाजे’’ से दोबारा लागू करने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि नयी ‘‘नीति’’ की प्रतियां सभी राज्यों को उनके विचार जानने के लिए भेजी गई हैं। आप के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने ‘‘कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति रूपरेखा’’ पर नव घोषित मसौदा नीति को 2020 में पारित तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को पिछले दरवाजे से प्रवेश का प्रयास करार दिया है। किसानों के एक साल के विरोध के बाद केंद्र ने तीनों कानूनों को निरस्त कर दिया था।

Published: undefined

केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि पंजाब में किसान कई दिनों से धरने और अनिश्चित अनशन पर बैठे हैं लेकिन अपने अहंकार के कारण बीजेपी सरकार किसानों से बात तक नहीं कर रही। आप प्रमुख ने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ने तीन साल पहले किसानों की मांगों को मान लिया था लेकिन अब वह अपने वादे से मुकर गई है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘आखिर बीजेपी को इतना ज्यादा अहंकार क्यों है कि वह किसी से बात भी नहीं करती?’’ उन्होंने अपने लंबे पोस्ट में कहा, ‘‘पंजाब में जो किसान अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं, भगवान उन्हें सलामत रखें लेकिन यदि उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार होगी।’’

Published: undefined

केंद्र पर फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी सहित प्रदर्शनकारी किसानों की मांगों को स्वीकार करने का दबाव बनाने के मकसद से डल्लेवाल 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे हैं। सुरक्षा बलों द्वारा किसानों को दिल्ली कूच से रोके जाने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined