हालात

मोदी ने भी रामनाथ कोविंद को दी थी संविधान की ‘लाल किताब’, अब ‘शहरी नक्सलवाद’ से कर रहे तुलना, खड़गे ने खोली पोल

खड़गे ने संविधान की लाल किताब भी दिखाई और कहा कि इसके पन्ने कोरे नहीं हैं जैसा कि मोदी और बीजेपी के लोग बता रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका प्राथमिक विद्यालय में फिर से दाखिला कराना जरूरी है।

मोदी ने भी रामनाथ कोविंद को दी थी संविधान की ‘लाल किताब’, अब ‘शहरी नक्सलवाद’ से कर रहे तुलना, खड़गे ने खोली पोल
मोदी ने भी रामनाथ कोविंद को दी थी संविधान की ‘लाल किताब’, अब ‘शहरी नक्सलवाद’ से कर रहे तुलना, खड़गे ने खोली पोल फोटोः वीडियोग्रैब

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संविधान की ‘‘लाल किताब’’ की तुलना ‘‘शहरी नक्सलवाद’’ से करने के लिए नरेन्द्र मोदी और बीजेपी पर रविवार को करारा हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद 2017 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इसी तरह की संविधान की प्रति दी थी।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) का घोषणापत्र जारी करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए खड़गे ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी की जाति जनगणना कराने की मांग लोगों को बांटने के लिए नहीं बल्कि यह समझने के लिए है कि विभिन्न समुदायों की वर्तमान स्थिति कैसी है ताकि उन्हें और लाभ मिल सके।

Published: undefined

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल में आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने हाथ में ‘‘लाल किताब’’ दिखाकर ‘‘शहरी नक्सलियों और अराजकतावादियों’’ का समर्थन हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपनी रैलियों में संविधान के संक्षिप्त संस्करण की लाल कवर वाली पुस्तक की प्रति दिखाते रहे हैं।

Published: undefined

खड़गे ने कहा कि लाल किताब का इस्तेमाल केवल संदर्भ के लिए किया गया है और यह पूरा संविधान नहीं है। उन्होंने मोदी और कोविंद की एक तस्वीर दिखाते हुए कहा, ‘‘यहां तक कि नरेन्द्र मोदी ने भी 26 जुलाई 2017 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ऐसी ही एक प्रति दी थी।’’ खड़गे ने संविधान की लाल किताब भी दिखाई और कहा कि इसके कोरे पन्ने नहीं है जैसा कि मोदी और बीजेपी के लोग बता रहे हैं।

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘उनका प्राथमिक विद्यालय में फिर से दाखिला कराना जरूरी है।’’ उन्होंने एमवीए के घोषणापत्र को समावेशी और सहभागिता आधारित बताया। खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र के लिए सत्तारूढ़ महायुति को हराना और स्थिरता एवं सुशासन के लिए एमवीए का समर्थन करना महत्वपूर्ण है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: हम बिहार में खुलेआम हो रही इस 'वोट चोरी' के खिलाफ आपके साथ खड़े, संसद से सड़क तक लड़ेंगे- कांग्रेस

  • ,
  • असम में सीमेंट कंपनी को 3,000 बीघा जमीन आवंटित करने पर हाईकोर्ट हैरान, पूछा- क्या यह मजाक है

  • ,
  • वोट चोरी संविधान पर आक्रमण, 'इंडिया' की सरकार बनी तो तीनों चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे: राहुल गांधी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: जेलेंस्की शीर्ष यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप से मिलने पहुंचे और पाक में बारिश से 657 लोगों की मौत

  • ,
  • ममता बनर्जी ने प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास के लिए योजना शुरू की, रोजगार मिलने तक 5000 रुपये हर माह देगी सरकार