
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने राहुल गांधी द्वारा हरियाणा में ‘वोट चोरी’ को लेकर किए गए खुलासे के बाद बुधवार को कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का ‘मॉडल’ साफ है कि जब जनसमर्थन न मिले तो मतदाता सूची ही बदल दो। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के प्रेस कांफ्रेंस ने भारत के सबसे बड़े चुनावी ‘फ्रॉड (फर्जीवाड़े)’ का पर्दाफाश कर दिया है। हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोटर, बीजेपी की पूरी जानकारी और चुनाव आयोग की मूक सहमति से तैयार किए गए।’’
Published: undefined
जयराम रमेश ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी-शाह का मॉडल साफ है कि जब जनसमर्थन न मिले, तो मतदाता सूची ही बदल दो।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘वही चुनाव आयोग जो नफरत भरे भाषणों पर सोया रहता है, वह असली मतदाताओं को सूची से हटाने और नकली मतदाता जोड़ने में अचानक सक्रिय हो जाता है। यह मतदाता सूची का संशोधन नहीं, यह वोट चोरी है।
Published: undefined
राहुल गांधी ने ‘‘वोट चोरी’’ के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए बुधवार को हरियाणा की मतदाता सूची से जुड़े आंकड़े सामने रखे और दावा किया कि पिछले साल अक्टूबर में हुए राज्य विधानसभा चुनाव को 25 लाख फर्जी मतों के जरिये चोरी किया गया था। उन्होंने चुनाव आयोग पर बीजेपी के साथ मिलीभगत का आरोप भी लगाया और कहा कि न सिर्फ हरियाणा की सरकार और सीएम नायब सिंह सैनी वैध रूप से पद पर नहीं हैं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी सरकार में वैध रूप से नहीं हैं।
Published: undefined
राहुल गांधी ने यह दावा करते हुए विस्तृत प्रस्तुति दी कि पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव ‘‘चोरी’’ किया गया था। राहुल गांधी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और दो निर्वाचन आयुक्तों की तस्वीर की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया, ‘‘यह बहुत स्पष्ट है कि वोट चोरी के लिए कौन जिम्मेदार है। इन सज्जनों ने यह सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी के साथ मिलीभगत की कि कांग्रेस हरियाणा में चुनाव नहीं जीत सके। निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री (अमित शाह) के साथ साझेदारी की है और उन्होंने इस देश की लोकतांत्रिक बुनियाद को नष्ट कर दिया है।''
Published: undefined
उन्होंने दावा किया, ‘‘हमारे सामने यह स्पष्ट है कि ‘वोट चोरी’ अब एक व्यवस्था बन गई है। यह औद्योगीकरण का रूप ले चुका है और इसका उपयोग किसी भी राज्य में किया जा सकता है। इसका उपयोग बिहार में होने जा रहा है और मुझे विश्वास है कि बिहार चुनाव के बाद हमें वही रिकॉर्ड मिलेंगे।’’ राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘एक देशभक्त भारतीय के रूप में यह मेरा कर्तव्य है और विपक्ष के नेता के रूप में मेरी भूमिका आपको हकीकत की उस दुनिया से अवगत कराना है जिसमें आप रह रहे हैं। विपक्ष कैसे आगे बढ़ता है, हम उस पर समन्वय करेंगे और मिलकर काम करेंगे।’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined