कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट में पिछले दो महीनों में हुई चार बड़ी घटनाओं का हवाला देते हुए दावा किया कि भारत की कूटनीति पूरी तरह से कमजोर पड़ चुकी है और इसका सीधा नुकसान देश की प्रतिष्ठा को हो रहा है।
Published: undefined
1. ट्रंप का दावा: 'ऑपरेशन सिंदूर' हमने रुकवाया
जयराम रमेश ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब तक 25 बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को रुकवाया। उन्होंने कहा कि अगर युद्ध नहीं रोका गया, तो अमेरिका व्यापारिक रिश्ते खत्म कर देगा। यह बात भारत की आज़ादी और आत्मनिर्भरता पर सवाल खड़े करती है।
Published: undefined
2. पाकिस्तान को “शानदार साझेदार” कहा गया
10 जून 2025 को अमेरिका की सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला ने पाकिस्तान को अमेरिका का “शानदार साझेदार” बताया। जबकि भारत लगातार कहता रहा है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है। यह बयान भारत की कोशिशों के ठीक उलट गया।
Published: undefined
3. पाकिस्तान सेना प्रमुख के साथ ट्रंप की बैठक
18 जून को ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के साथ अचानक लंच मीटिंग की। रमेश का कहना है कि इसी मुनीर के भड़काऊ बयानों के बाद 22 अप्रैल को पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ था।
Published: undefined
4. अमेरिका ने पाकिस्तान को कहा धन्यवाद
25 जुलाई को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार से मुलाकात की और कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के सहयोग की सराहना करता है।
Published: undefined
जयराम रमेश का बड़ा आरोप
जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2020 में गलवान झड़प के बाद चीन को क्लीन चिट दी थी और उसी दिन से भारत की विदेश नीति कमजोर हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री और उनके समर्थक जिस “ट्रंप-मोदी दोस्ती” का ढिंढोरा पीटते रहे, वह अब खोखली और दिखावटी साबित हो रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined